क्या वास्तव में अमेथिस्ट या जमुनिया रत्न वैज्ञानिक दृष्टि से उपचरात्मक होते है?

खनिज
16-08-2022 10:30 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2152 8 2160
* Please see metrics definition on bottom of this page.
क्या वास्तव में अमेथिस्ट या जमुनिया रत्न वैज्ञानिक दृष्टि से उपचरात्मक होते है?

अमेथिस्ट (Amethyst) एक लोकप्रिय और आकर्षक क्रिस्टल (Crystal) है, जो पश्चिम/मध्य भारत में पाया जाता है। अमेथिस्ट को आमतौर पर जमुनिया या कटेला रत्न के नाम से जाना जाता है और यह मूल रूप से एक क्वार्ट्ज खनिज प्रजाति का रत्न है जो बैंगनी-नीले रंगों में आता है।प्राचीन यूनानियों द्वारा जमुनिया को आभूषण की भांति पहना गया और इससे बनाए गए पीने के बर्तनों का इस विश्वास से उपयोग किया था कि यह नशे को खत्म करने में मदद करता है।
जमुनिया, एक अर्ध- कीमती पत्थर का अक्सर गहनों में उपयोग किया जाता है और यह फरवरी के लिए पारंपरिक जन्म का रत्न है। जमुनिया, क्वार्ट्ज (SiO2) की एक बैंगनी किस्म है और इसका बैंगनी रंग विकिरण, लोहे की अशुद्धियों और कुछ मामलों में अन्य संक्रमण धातुओं और अन्य अन्वेषक तत्वों की उपस्थिति के कारण होता है, जिसके परिणामस्वरूप जाली वाले जटिल क्रिस्टल बनते हैं।खनिज की कठोरता क्वार्ट्ज (Quartz) के समान है, इस प्रकार यह गहनों में उपयोग के लिए उपयुक्त होता है। जमुनिया प्राथमिक रंगों में एक हल्के लैवेंडर या हल्के बैंगनी से गहरे बैंगनी रंग में होता है। जमुनिया एक या दोनों द्वितीयक रंग, लाल और नीले को प्रदर्शित कर सकता है। उच्च गुणवत्ता वाला जमुनिया साइबेरिया (Siberia), श्रीलंका (Sri Lanka), ब्राजील (Brazil), उरुग्वे (Uruguay) और सुदूर पूर्व में पाया जा सकता है। जमुनिया दक्षिण कोरिया (Korea) में भी पाया और खनन किया जाता है। मैसाउ (Maissau), लोअर ऑस्ट्रिया (Lower Austria) में बड़ी खुली जमुनिया शैली ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण थी, लेकिन अब महत्वपूर्ण उत्पादकों में शामिल नहीं है। वहीं बहुत उच्च गुणवत्ता वाला जमुनिया रूस (Russia) से आता है, विशेष रूप से येकातेरिनबर्ग (Ekaterinburg) जिले में मुर्सिंका (Mursinka) के पास, जहां यह ग्रेनाइट चट्टानों में ढीली गुहाओं में होता है। दक्षिण भारत के कई इलाकों में ऐतिहासिक रूप से जमुनिया का खनन किया गया था, हालांकि ये अब महत्वपूर्ण उत्पादक नहीं हैं। सबसे बड़े वैश्विक जमुनिया उत्पादकों में से एक दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में ज़ाम्बिया (Zambia) है जिसका वार्षिक उत्पादन लगभग 1000 टन है।
जमुनिया संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में कई इलाकों में पाया जाता है।जमुनिया की आदर्श श्रेणी को "डीप साइबेरियन (Deep Siberian)" कहा जाता है और इसमें लगभग 75-80% का प्राथमिक बैंगनी रंग होता है, जिसमें 15-20% नीला और (प्रकाश स्रोत के आधार पर) लाल माध्यमिक रंग होता है। इस आकर्षक जमुनिया क्रिस्टल के प्रयोजन और गुणों का एक लंबा इतिहास मौजूद है, जो सभी प्रकार से सकारात्मक हैं, क्योंकि वे मानव प्रकृति की शुद्धतम आकांक्षाओं को सामने लाने के लिए जाने जाते थे। जमुनिया का अर्थ पूरे युगों और संस्कृतियों में भिन्न होता है और इसीलिए जमुनिया क्रिस्टल का फेंग शुई अर्थ भिन्न होता है और धन वृद्धि पर केंद्रित होता है।
प्राचीन चीन (China) में भी इसका उपयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और रोजमर्रा की जिंदगी के खतरों को दूर करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में किया जाता था। पुनर्जागरण की अवधि में जमुनिया को व्यापक रूप से पशु प्रतीकों के साथ उकेरा गया था जो सुरक्षा और बचाव के अर्थ को दर्शाते थे। इस तथ्य के बावजूद कि सबसे शक्तिशाली सम्राटों द्वारा राजसी गौरव के प्रतीक के रूप में जमुनिया क्रिस्टल का उपयोग किया गया था। जमुनिया के शक्तिशाली और सुरक्षात्मक स्वभाव में विश्वास के कारण इसका प्राचीन काल में युद्ध के दौरान सैनिकों द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता था। जमुनिया को बुरे विचारों को नियंत्रित करने, संयम में मदद करने और किसी के विचारों और दिमागीपन के समग्र नियंत्रण में मदद करने के लिए जाना जाता था। प्राचीन मिस्रवासियों द्वारा भी जादू टोने से सुरक्षा के साथ-साथ दोषी और भयभीत भावनाओं से बचने के लिए जमुनिया मौजूद गहनों को पहना जाता था। मिस्र में 4000 ईसा पूर्व से जमुनिया पत्थर के उपयोग के उदाहरण मौजूद हैं। फिर चाहे वह आध्यात्मिकता, शराब की खपत, या शाही वंश के साथ संबंध था, लोककथाओं, धर्म और इतिहास में जमुनिया का अपना स्थान रहा है।
जमुनिया एक शक्तिशाली और सुरक्षात्मक पत्थर है जिसके कई प्रकार के लाभ हैं। जमुनिया के कुछ उपचार गुण और शक्तियाँ निम्नलिखित हैं:
 प्राकृतिक प्रशांतक: जमुनिया एक व्यक्ति को तनाव से राहत देता है, चिड़चिड़ापन को शांत करता है, मिजाज को संतुलित करता है, क्रोध, भय और चिंता को दूर करता है।
 जमुनिया आध्यात्मिक जागरूकता को सक्रिय करता है: इस कीमती पत्थर में उत्कृष्ट उपचार और पवित्रीकरण की शक्तियां मौजूद हैं।
 संयम बढ़ाता है: यह एक व्यक्ति को अधिक शराब पीने या अन्य गतिविधियों (जो व्यसनों को जन्म दे सकता है) में अधिक मात्रा में लेने के मामलों में मस्तिष्क को शांत करता है।
 अनिद्रा से राहत: जमुनिया को पास मे रखकर रात में भरपूर मात्रा में नींद का आश्वासन दिया जाता है।
 हार्मोन (Hormone) के उत्पादन: जमुनिया सामान्य चयापचय में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विशेष रूप से शरीर में उपयोग के लिए हार्मोन के सक्रिय उत्पादन में मदद करके अंतःस्रावी तंत्र में संतुलन लाता है।
 प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना: जमुनिया शरीर को रोगों से लड़ने और नष्ट करने में सहायता प्रदान करता है। यह पत्थर रक्त को शुद्ध करने में मदद करता है जिससे शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक दर्द या तनाव कम होता है।
 मानसिक परेशानियों के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करता है: सुरक्षात्मक जमुनिया क्रिस्टल पहनने से, आध्यात्मिक परेशानियों और बाहरी स्रोतों के परिणामस्वरूप होने वाले सभी प्रकार के कष्टों से सुरक्षा मिलती है।
वहीं प्राचीन यूरोप (Europe) में उपचारात्मक पत्थर के रूप में पहचाने जाने वाले, आज भी कई साक्षर भारतीय बीमारियों को ठीक करने के लिए जमुनिया और अन्य क्रिस्टल पत्थर में विश्वास रखते हैं।
हालांकि यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं है लेकिन फिर भी बहुत से लोग क्रिस्टल खरीदने और पहनने के लिए बहुत पैसा खर्च करते हैं।क्रिस्टल हीलिंग (Crystal healing) एक छद्म वैज्ञानिक वैकल्पिक-चिकित्सा अभ्यास है जो अर्ध-कीमती पत्थरों और क्रिस्टल जैसे क्वार्ट्ज, एगेट (Agate), एमेथिस्ट या ओपल (Opal) का उपयोग करता है। इस प्रथा के समर्थक दावा करते हैं कि इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जो उपचार करने में काफी लाभदायक होती है, लेकिन इस दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। क्रिस्टल हीलिंग के अभ्यासकर्ता का मानना ​​है कि वे कम ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं, नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकते हैं, अवरुद्ध ऊर्जा को बाहर निकाल सकते हैं और शरीर के वातावरण को बदलने में सक्षम होते हैं।एक विधि में, अभ्यासकर्ता शरीर के विभिन्न भागों पर क्रिस्टल को रखते हैं या शरीर के उन भागों के चारों ओर घुमाते हैं। कहते हैं शरीर में सात चक्र होते हैं जहां पर पूरे शरीर की ऊर्जा एकत्रित रहती है। जब भी किसी चक्र की ऊर्जा असंतुलित होती है, तब शरीर के उस हिस्से में दर्द होने लगता है। क्रिस्टल हीलिंग के जरिए चक्रों को संतुलन में लाया जा सकता है। इससे शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है।जैसा कि कोई सहकर्मी-समीक्षित वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि क्रिस्टल हीलिंग का कोई प्रभाव पड़ता है; इसे एक छद्म विज्ञान माना जाता है।क्रिस्टल हीलिंग की कथित सफलताओं को कूटभेषज प्रभाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।इसके अलावा, “चक्रों की अवधारणाओं”, "अवरुद्ध", “ऊर्जा जाल”, या ऐसी अन्य पारिभाषिक शब्द के लिए कोई वैज्ञानिक आधार मौजूद नहीं है; उन्हें व्यापक रूप से अनुयायियों द्वारा उनकी प्रथाओं को विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले शब्दों के अलावा और कुछ नहीं माना जाता है।ऊर्जा, एक वैज्ञानिक शब्द के रूप में, एक बहुत अच्छी तरह से परिभाषित अवधारणा है जो आसानी से मापने योग्य है और क्रिस्टल हीलिंग के समर्थकों द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा की गूढ़ अवधारणा के समान नहीं है।
1999 में, शोधकर्ताओं फ्रेंच (French) और विलियम्स (William) ने एक प्लेसबो (Placebo) की तुलना में क्रिस्टल की शक्ति की जांच के लिए एक अध्ययन किया। अस्सी स्वयंसेवकों को या तो एक क्वार्ट्ज क्रिस्टल, या एक प्लेसबो स्टोन के साथ ध्यान करने के लिए कहा गया था जो क्वार्ट्ज से अप्रभेद्य था। कई प्रतिभागियों ने विशिष्ट "क्रिस्टल प्रभाव" महसूस करने की सूचना दी; हालाँकि, यह इस पर ध्यान दिए बिना था कि क्रिस्टल असली थे या कूटभेषज। क्रिस्टल हीलिंग प्रभाव को संज्ञानात्मक पूर्वाग्रह(जो तब होता है जब विश्वासी चाहते हैं कि अभ्यास सत्य हो और केवल वही चीजें देखें जो उस इच्छा का समर्थन करती हैं) के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। क्रिस्टल हीलिंग तकनीकों का जानवरों पर भी अभ्यास किया जाता है, हालांकि कुछ पशु चिकित्सा संगठनों, जैसे कि ब्रिटिश वेटरनरी एसोसिएशन (British Veterinary Association) ने चेतावनी दी है कि ये तरीके वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हैं और कहते हैं कि लोगों को वैकल्पिक तकनीकों का उपयोग करने से पहले पशु चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3JpXTkv
https://bit.ly/2RXCR0b
https://bit.ly/3JpYbb5

चित्र संदर्भ
1. अमेथिस्ट (Amethyst) के आभूषणो को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. नीलम रत्न की बनावट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. अमेथिस्ट (Amethyst) के हार को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. मुख्य अमेथिस्ट उत्पादक देशों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.