भारत के साथ कुछ अन्य देश भी 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

सिद्धान्त 2 व्यक्ति की पहचान
15-08-2022 03:16 AM
Post Viewership from Post Date to 14- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3145 22 3167
* Please see metrics definition on bottom of this page.
भारत के साथ कुछ अन्य देश भी 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, किंतु क्या आप जानते हैं कि 15 अगस्त एक ऐसी तारीख है, जिसे कुछ अन्य देश भी अपने स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं? तो चलिए आज उन देशों के बारे में जानते हैं, जिन्हें 15 अगस्त को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। इन देशों में बाहरेन (Bahrain), उत्तर कोरिया (Korea), दक्षिण कोरिया और लिकटेंस्टीन (Liechtenstein) शामिल है। बाहरेन, जिसने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन का अनुभव किया, ने 15 अगस्त 1971 को स्वतंत्रता प्राप्त की, अर्थात भारत के स्वतंत्रता प्राप्त करने के दो दशक से अधिक समय बाद उसे यह आजादी मिली। बाहरेन में स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्र और यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के बीच एक संधि पर हस्ताक्षर करके चिह्नित किया गया था।हालाँकि, देश इस तिथि पर अपना स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है,इसके बजाय, यह 16 दिसंबर को स्वतंत्रता दिवस मनाता है। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों ही हर साल 15 अगस्त को कोरिया के राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं, क्यों कि द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में इस दिन कोरिया पर जापानी कब्जे और औपनिवेशिक शासन, 35 साल युद्ध में लड़ने वाले सहयोगी बलों की मदद से समाप्त हुए। लिकटेंस्टीन, जो ऑस्ट्रिया (Austria) और स्विटजरलैंड (Switzerland) के बीच आल्प्स (Alps) के यूरोपीय हाइलैंड्स (European highlands) में स्थित एक जर्मन (German) भाषी छोटा देश है,15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के रूप में चिह्नित करता है। फीस्ट ऑफ द असम्पशन ऑफ मैरी (Feast of the Assumption of Mary) और उस समय के राजकुमार, प्रिंस फ्रांज जोसेफ II (Franz Josef II) के जन्मदिन को देखते हुए 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के रूप में चिह्नित किया गया। इनके अलावा कांगो (Congo) गणराज्य भी 15 अगस्त को अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है। 15 अगस्त, 1960 को कांगो गणराज्य को फ्रांस के शासन में आने के ठीक 80 साल बाद फ्रांस (France) से पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हुई।
वर्तमान समय में दुनिया में 195 देश स्वतंत्र है, किंतु 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ तब स्वतंत्र देशों की संख्या केवल 63 ही थी।1922 में यह संख्या केवल 36 थी।1914 से पहले, ब्रिटेन ने 880 लाख लोगों से मिलकर बने ब्रिटिश साम्राज्य के साथ दुनिया की पूरी आबादी के पांचवें हिस्से पर अधिकार किया था। 1939 में कनाडा (Canada), दक्षिण अफ्रीका (Africa), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) को कॉमनवेल्थ (Commonwealth) से सबसे पहले स्वतंत्रता दी गई। तब से लेकर अब तक कुल 62 देशों ने यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता प्राप्त की है। इसके बाद 28 देशों ने फ्रांस से, 17 ने स्पेन (Spain),16 ने सोवियत संघ,7 ने पुर्तगाल (Portugal) और 5 ने अमेरिका (United State America) से स्वतंत्रता प्राप्त की। अब तक दुनिया के जो नए स्वतंत्र देश हैं, उनमें दक्षिण सूडान (South Sudan),कोसोवो (Kosovo) और स्कॉटलैंड (Scotland) शामिल हैं।स्कॉटलैंड दुनिया का सबसे नया स्वतंत्र देश है, जबकि इसके बाद दक्षिण सूडान और फिर कोसोवो का स्थान है। दशकों तक चले संजातीय अरब उत्तर के साथ एक खूनी गृहयुद्ध के बाद, दक्षिण सूडान ने 9 जुलाई, 2011 को सूडान से स्वतंत्रता की घोषणा की। लगभग 99 प्रतिशत मतदाताओं ने एक जनमत संग्रह में स्वतंत्रता के लिए मतदान किया था, और नए देश को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा तेजी से मान्यता दी गई थी।
कोसोवो ने 17 फरवरी, 2008 को सर्बिया (Serbia) से स्वतंत्रता की घोषणा की। देश 1999 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रशासित था।नाटो (NATO) ने सर्बिया पर बमबारी की और तत्कालीन राष्ट्रपति स्लोबोडन मिलोसेविक (Slobodan Milosevic) को संजातीय रूप से विभाजित प्रांत से अपने सैनिकों को वापस लेने के लिए मजबूर किया।1991 में यूगोस्लाविया (Yugoslavia) के पतन के बाद गठित सर्बिया और मोंटेनेग्रो (Montenegro) का एकल राष्ट्र, 2003 में सर्बिया और मोंटेनेग्रो के राज्य संघ में बदल गया, और अंत में 2006 में सर्बिया और मोंटेनेग्रो दो अलग-अलग राज्यों में बदल गए।पूर्वी तिमोर (East Timor), जिसे अब तिमोर-लेस्ते (Timor-Leste) के नाम से भी जाना जाता है, ने 20 मई, 2002 को स्वतंत्रता प्राप्त की,लेकिन देश ने कई वर्षों पहले ही स्वतंत्रता के लिए प्रभावी ढंग से मतदान किया था।
पलाऊ (Palau), भौगोलिक रूप से पश्चिमी प्रशांत महासागर में बड़े माइक्रोनेशिया (Micronesia) द्वीप समूह का हिस्सा है, यह सबसे कम आबादी वाले देशों में से एक है, जिसमें लगभग 250 द्वीपों पर 21,000 से अधिक लोग रहते हैं। सांस्कृतिक और भाषाई मतभेदों के कारण माइक्रोनेशिया का हिस्सा बनने के खिलाफ निर्णय लेने के 15 साल बाद 1 अक्टूबर 1994 को यह स्वतंत्र हो गया।संयुक्त राष्ट्र ने 1952 में इथियोपियाई (Ethiopian) संघ के भीतर इरिट्रिया (Eritrea) को एक स्वायत्त क्षेत्र के रूप में स्थापित किया।
हालाँकि, जब सम्राट हैली सेलासी (Haile Selassie) के अधीन इथियोपिया ने 1962 में इस क्षेत्र पर कब्जा किया, तब इसने 30 वर्षों तक चले गृहयुद्ध को जन्म दिया।1991 में, इरिट्रिया पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (Eritrean People's Liberation) ने इथियोपियाई सेना को वहां से हटा दिया, और 27 अप्रैल, 1993 को एक जनमत संग्रह के बाद देश ने स्वतंत्रता की घोषणा की।दुनिया के स्वतंत्र नए देशों में चेक गणराज्य (Czech Republic) और स्लोवाकिया (Slovakia) भी हैं। 1 जनवरी, 1993 को, चेकोस्लोवाकिया को संसद द्वारा दो देशों,चेक गणराज्य और स्लोवाकिया में भंग कर दिया गया था।

संदर्भ:
https://bit.ly/3C4NfxN
https://bit.ly/3bOSJSB
https://wapo.st/3Pn7GsK

चित्र संदर्भ
1. स्वतंत्रता दिवस की रैली सहित विभिन्न देशों के झंडों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. मानचित्र में बाहरेन के नक़्शे को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. मानचित्र में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नक़्शे को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. मानचित्र में लिकटेंस्टीन के नक़्शे को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. अफ्रीका में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. स्कॉटिश स्वतंत्रता रैली 2018 साल्टियर्स को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6.अफ्रीका का ऑर्थोग्राफ़िक मानचित्र, इरिट्रिया को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.