ग्रामीण भारत में डिजिटल प्रवेश

नगरीकरण- शहर व शक्ति
12-02-2022 10:02 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Mar-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1779 101 1880
* Please see metrics definition on bottom of this page.
ग्रामीण भारत में डिजिटल प्रवेश

भारत, डिजिटल रूप से बढ़ रहा है! लेकिन किस हद तक, कितनी ताकत के साथ,यह इसकी संख्या से परिलक्षित होता है। डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Mission),भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है,जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के समावेशी विकास या अन्य पहलों पर ध्यान केंद्रित करता है।उपभोक्ता पक्ष में भारत का डिजिटल उछाल काफी अच्छी गति से हो रहा है।समावेश, निवेश, बुनियादी ढांचा,नवाचार आदि चीजें भारत के विकास को गति देने और इसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
भारत डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। वास्तविक समय सांख्यिकी वेबसाइट, वर्ल्डोमीटर (Worldometers) के अनुसार, भारत की वर्तमान जनसंख्या 140 करोड़ है। इनमें से, भारत की अनुमानित 35.2% आबादी शहरी केंद्रों में रहती है, जबकि 64.8% ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की अगस्त 2021 की रिपोर्ट के अनुसार,इंटरनेट उपभोक्ताओं की कुल संख्या दिसंबर 2020 के अंत में 79.5 करोड़ से बढ़कर मार्च 2021 के अंत में 82.5 करोड़ हुई।भारत में इंटरनेट की प्रवेश दर वर्ष 2021 में लगभग 61 प्रतिशत हुई।इसका मतलब है, कि उस वर्ष लगभग आधी आबादी के पास इंटरनेट की पहुंच थी।यह सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में भी देश को दुनिया में दूसरे स्थान पर रखता है। इसके अलावा, भारत में 2025 तक 113.4 करोड़, सक्रिय उपयोगकर्ता होने का अनुमान है।पिछले कुछ वर्षों में, इस उद्योग ने मुख्य रूप से किफायती टैरिफ, व्यापक उपलब्धता, 3 जी और 4 जी कवरेज का विस्तार, ग्राहकों के उपभोग पैटर्न विकसित करने और एक अनुकूल नियामक वातावरण के कारण अत्यधिक वृद्धि देखी है। अब, दूरसंचार क्षेत्र को देखते हुए, भारत 117 करोड़ के ग्राहक आधार के साथ इस क्षेत्र में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।ग्रामीण बाजार का टेलीघनत्व, जो काफी हद तक अप्रयुक्त है, बढ़कर 59.48% हो गया है, जबकि भारत का कुल टेलीघनत्व 2021 तक 87.26% तक पहुंच गया है।यह पहले से ही एक सिद्ध तथ्य है कि वित्तीय समावेशन के साथ-साथ डिजिटल सशक्तिकरण देश के आर्थिक विकास के प्रमुख चालक हैं तथा स्मार्टफोन, इंटरनेट डेटा पैक और डिजिटल सेवाओं की पहुंच भारत में डिजिटल सशक्तिकरण सुनिश्चित करने में योगदान दे रहे हैं। ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2020 तक देश के कुल इंटरनेट ग्राहकों में ग्रामीण इंटरनेट ग्राहकों की हिस्सेदारी 38 फीसदी से अधिक है।इसके अनुसार ग्रामीण भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या के बावजूद, शहरी भारत में 99% की तुलना में ग्रामीण भारत में इंटरनेट की पहुंच केवल लगभग 33% थी।शहरी और ग्रामीण भारत के बीच एक महत्वपूर्ण डिजिटल विभाजन मौजूद है तथा इस विभाजन को दूर करना अत्यंत आवश्यक है।इस मामले में ग्रामीण भारत को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें डिजिटल गरीबी, बुनियादी ढांचे की कमी, कम जनसंख्या घनत्व और एक व्यवहार्य व्यावसायिक मामले की कमी शामिल है।इस अंतर को कम करने के लिए, भारत सरकार ने "डिजिटल इंडिया" (Digital India) कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य देश में और विशेष रूप से ग्रामीण भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। ग्रामीण डिजिटल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए इस नीति के एक भाग के रूप में कुछ पहलें अपनाई गयी हैं।भारत सरकार ने ग्रामीण भारत में रहने वाले छह करोड़ भारतीयों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के उद्देश्य से 'डिजिटल इंडिया' पहल के तहत 'प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान' शुरू किया है।सरकार की इन पहलों से ग्रामीण भारत के डिजिटलीकरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। डिजिटलीकरण पहल से जिन दो क्षेत्रों को लाभ होने की बात कही गई है, वे हैं कृषि और वित्तीय क्षेत्र।यह महसूस करते हुए कि तकनीकी कृषि प्रणाली समय की आवश्यकता है, भारत सरकार ने 'किसान सुविधा' ऐप ('Kisan Suvidha' App) लॉन्च किया है जिसके लगभग 100 मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। यह ऐप किसानों को वर्तमान दिन और अगले पांच दिनों के मौसम, बाजार मूल्य, डीलरों, कृषि सलाह और पौधों की सुरक्षा के बारे में प्रासंगिक जानकारी प्रदान करता है।विशाल क्षमता को भांपते हुए, कुछ स्टार्ट-अप (Start-up) जैसे सैटश्योर (SatSure), क्रॉपइन (CropIn), निरुथी (Niruthi), एग्रीस्क (AgRisk) भी इस क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। डिजिटल सरकारी कार्यक्रमों के साथ ये स्टार्टअप किसानों को बुवाई और फसल की निगरानी, ​​​​विभिन्न डेटा बिंदुओं पर अधिग्रहण और विश्लेषण करने में मदद करते हैं।जहां कृषि एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करती है, वहीं ग्रामीण वित्तीय क्षेत्र के लिए भी डिजिटलक्रांति महत्वपूर्ण है।पिछले पांच से छह वर्षों में, सरकार द्वारा समावेशी ग्रामीण विकास के उद्देश्य से कई नीतिगत और वित्तीय पहल शुरू की गई है।आधार, एक अद्वितीय बायोमेट्रिक (Biometric) पहचानकर्ता, जीरो बैलेंस जन धन बचत बैंक खाते, सामाजिक लाभ भुगतान का प्रत्यक्ष हस्तांतरण, और डिजिटल भुगतान अवसंरचना BHIM उनमें से कुछ हैं।जय किसान और FIA तकनीक जैसे स्टार्ट-अप वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करके ग्रामीण भारत में डिजिटल अंतर को कम कर रहे हैं।पेटीएम (Paytm) जैसे मौजूदा खिलाड़ियों ने भी अपनी सेवाओं का विस्तार किया है और पूरे भारत में 3 लाख से अधिक गांवों में अपनी मौजूदगी का दावा किया है।कंपनी का यह भी दावा है कि उसने छोटे शहरों में डिजिटल भुगतान स्वीकार करने वाले 30 लाख से अधिक व्यापारियों को जोड़ा है।डिजिटल इंडिया पहल को मजबूत बनाने के लिए भारतनेट (BharatNet) परियोजना शुरू की गई है। यह उम्मीद की गई है कि भारतनेट ब्रॉडबैंड (Broadband) 2025 तक तैयार हो जाएगा।ऑप्टिकल फाइबर (Optical fibre) बिछाने के लिए भारतनेट अनुबंध पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप - Public-Private Partnership) मॉडल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लक्ष्य 16 राज्यों के 3,61,000 गांवों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ पहुंचना है। 31 जनवरी 2022 को जारी आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि 5.46 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है।आकांक्षी जिला योजना के तहत टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (Telecom infrastructure) को भी बढ़ावा दिया गया है, जबकि पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रावधान पर जोर देने से हाई स्पीड इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। सरकार की ये पहलें और निजी क्षेत्र के प्रयास ग्रामीण भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में बहुत बड़े कदम हैं, लेकिन ग्रामीण आबादी के एक अंश को ही छूते हैं। जैसे-जैसे ग्रामीण भारत में स्मार्टफोन की पहुंच और मोबाइल डेटा का उपयोग बढ़ रहा है, सरकारों, नियामक निकायों, वित्तीय सेवा प्रदाताओं आदि को डिजिटल ग्रामीण भारत की क्षमता को सुधारने के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है।

संदर्भ:

https://bit.ly/3oBb09g
https://bit.ly/3BaaTXp
https://bit.ly/3rBShfJ

चित्र संदर्भ   

1. ऑनलाइन सीखती समूह में एकत्रित बालक बालिकाओं को दर्शाता एक चित्रण (gbc-education)
2. ई लर्निंग के तहत कम्प्यूटर सीखती भारतीय छात्रा को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
3. किसान सुविधा ऐप को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
4. भारत नेट परियोजना को संदर्भित करता एक चित्रण (ddnews)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.