क्या आपने देखी जौनपुर के आसपास विश्‍व की सबसे व्यापक रैप्‍टर पक्षी प्रजाति यूरेशियन स्पैरोहॉक?

पंछीयाँ
30-12-2021 09:18 AM
Post Viewership from Post Date to 04- Jan-2022 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2273 143 2416
* Please see metrics definition on bottom of this page.
क्या आपने देखी जौनपुर के आसपास विश्‍व की सबसे व्यापक रैप्‍टर पक्षी प्रजाति यूरेशियन स्पैरोहॉक?

यूरेशियन स्पैरोहॉक (Eurasian sparrowhawk) या यूरेशियन गौरैया सबसे व्यापक रूप में पायी जाने वाली रैप्टर प्रजाति है। ये सर्दियों के दौरान भारत में प्रवास करते हैं। ये बेधड़क पक्षी हैं और इनका निरीक्षण करना मुश्किल कार्य है। हर सर्दी, कुछ खोज प्रयासों के बाद, हम उन्हें जौनपुर में अपने आसपास देख सकते हैं। यूरेशियन स्पैरोहॉक (एक्सिपिटर निसस) (Accipiter nisus), जिसे उत्तरी स्पैरोहॉक या केवल स्पैरोहॉक के रूप में भी जाना जाता है, ऐक्‍सीपीट्रीडाई (Accipitridae) परिवार में शिकार का एक छोटा पक्षी है। वयस्क नर यूरेशियन स्पैरोहॉक्स का ऊपरी हिस्‍सा नीले भूरे रंग का और आंतरिक हिस्‍सा नारंगी रंग का होता है; मादा और किशोर शरीर के कुछ हिस्‍से को छोड़कर लगभग भूरे रंग के होते हैं. मादा नर की तुलना में 25% तक बड़ी होती हैं - जो किसी भी पक्षी प्रजाति में लिंगों के बीच सबसे बड़े आकार के अंतरों में से एक है। हालांकि यह एक शिकारी है जो वुडलैंड (woodland) पक्षियों को पकड़ने में माहिर है, यूरेशियन स्पैरोहाक किसी भी आवास में पाया जा सकता है और अक्सर कस्बों और शहरों में उद्यान पक्षियों का शिकार करता है। नर छोटे पक्षी खाना पसंद करते हैं, जिनमें स्तन, पंख और गौरैया शामिल हैं; मादाएं मुख्य रूप से थ्रश (thrushes) और स्टारलिंग (starlings) पकड़ती हैं, लेकिन 500 ग्राम या अधिक वजन वाले पक्षियों को मारने में सक्षम हैं। यूरेशियन गौरैया पुरानी दुनिया अफ़्रीका(Africa), यूरोप (Europe)और एशिया (Asia)का भूभाग के समशीतोष्ण और उपोष्णकटिबंधीय भागों में पाई जाती है; जबकि सीमा के उत्तरी भागों से यह पक्षी सर्दियों के लिए दक्षिण की ओर पलायन करते हैं, उनके दक्षिणी समकक्ष निवासी रहते हैं या अपने विस्‍तार हेतु गति करते हैं। यूरेशियन स्पैरोहॉक्स किसी भी प्रकार के उपयुक्त वुडलैंड में प्रजनन कर सकते हैं, और पेड़ों की टहनियों का उपयोग करके घोंसले का निर्माण करते हैं, जो कि 60 सेमी (2.0 फीट) तक का होता है। यह चार से पांच अण्‍डे देती हैं जिनका रंग हल्‍का नीला या भूरा-धब्बेदार होता है, प्रजनन के प्रयास की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि मादा का वजन अधिक है जबकि नर अपना भोजन स्‍वयं लाए। चूजे 33 दिनों के बाद हैच करते हैं और 24 से 28 दिनों के बाद उड़ने योग्य हो जाते हैं।
34% किशोर एक वर्ष तक ही जीवित रहते हैं जबकि 69% प्रतिशत अगले वर्ष तक जाते हैं. युवा पुरुषों में मृत्यु दर युवा महिलाओं की तुलना में अधिक होती है और इनका सामान्य जीवनकाल लगभग चार वर्ष का होता है। यह प्रजाति अब यूरोप में शिकार के सबसे आम पक्षियों में से एक है, हालांकि इनकी संख्या द्वितीय विश्व युद्ध के बाद काफी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पक्षियों की आबादी में बुवाई से पहले बीजों का उपचार करने हेतु इस्तेमाल किए जाने वाले ऑर्गेनोक्लोरिन (Organochlorine) कीटनाशक, और यूरेशियन स्पैरोहॉक्स में सांद्रता कुछ को पूरी तरह से मारने और दूसरों को अक्षम करने के लिए पर्याप्त थी; प्रभावित पक्षियों ने नाजुक खोल वाले अंडे दिए जो ऊष्मायन के दौरान टूट गए। हालांकि, रसायनों परप्रतिबंध लगाने के बाद इसकी आबादी ठीक हो गई, और अब यह अपेक्षाकृत सामान्य है, जिसे बर्डलाइफ इंटरनेशनल (Birdlife International) द्वारा कम से कम चिंता की सूची में रखा है।
यूरेशियन स्पैरोहॉक के मानव द्वारा निरंतर शिकार ने इसे सैकड़ों वर्षों से मनुष्यों के साथ संघर्ष की स्थिति में ला दिया है, विशेष रूप से रेसिंग कबूतर (racing pigeon) मालिकों और पोल्ट्री (poultry) एवं गेमबर्ड (gamebirds) पालने वाले लोगों के द्वारा। इसे राहगीरों की आबादी में कमी के लिए भी दोषी ठहराया गया है। यूरेशियन स्पैरोहॉक की जनसंख्या में वृद्धि ब्रिटेन (Britain) में घरेलू गौरैयों में गिरावट के साथ मेल खाती है। रेसिंग कबूतरों की मौत के अध्ययन में पाया गया कि यूरेशियन स्पैरोहॉक्स 1% से कम के लिए जिम्मेदार थे। फाल्कनरों (Falconers) ने कम से कम 16वीं शताब्दी से यूरेशियन गौरैया का उपयोग किया है; हालांकि इस प्रजाति को प्रशिक्षित करना मुश्किल होने की प्रतिष्ठा है, लेकिन इसके साहस के लिए भी इसकी प्रशंसा की जाती है। प्रजातियों में ट्यूटनिक पौराणिक (Teutonic mythology) कथाओं की विशेषता है और विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare), अल्फ्रेड (Alfred), लॉर्ड टेनिसन (Lord Tennyson) और टेड ह्यूजेस (Ted Hughes) सहित कई ब्रिटिश लेखकों के कार्यों में इसका उल्लेख किया गया है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3mAeIPy
https://bit.ly/3EtLGXX
https://bit.ly/343sCDk
https://bit.ly/32tOyqJ

चित्र संदर्भ   
1.यूरेशियन स्पैरोहॉक (Eurasian sparrowhawk) या यूरेशियन गौरैया को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
2.हवा में उड़ती यूरेशियन स्पैरोहॉक को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3.यूरेशियन स्पैरोहॉक (Eurasian sparrowhawk) को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
4. शिकार को पकडे यूरेशियन स्पैरोहॉक को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.