लाल किला और शाहजहांनाबाद के निर्माण की 50वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह को दर्शाती प्रतिमा

म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण
08-12-2021 10:06 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Dec-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
266 111 377
* Please see metrics definition on bottom of this page.
लाल किला और शाहजहांनाबाद के निर्माण की 50वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह को दर्शाती प्रतिमा

जर्मनी (Germany) के ड्रेस्डेन (Dresden) संग्रहालय में दुनिया के सबसे मूल्यवान रत्न और हीरे से जड़ी प्रतिमा मौजूद है, जो लगभग 350 से अधिक वर्ष पुरानी है।यह औरंगजेब के दिल्ली दरबार की प्रतिमा है। यह प्रतिमा सैक्सोनी (Saxony) के शासक ऑगस्टस (Augustus) द्वारा औरंगजेब के भव्य 50 वें जन्मदिन समारोहों के विवरणों के आधार पर इसको बनवाया गया था। एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) ने भी अपने नाजी (Nazi) शासन के दिनों के दौरान इस अनमोल प्रतिमा को अपने कब्जे में लिया था। हालांकि उस समय इस प्रतिमा को कुछ क्षति हुई लेकिन यह भव्य दरबार की प्रतिमा काफी हद तक बच गई।
इस कृति में 4,909 हीरे, 164 हरित मणि, 160 लाल मणि, एक नीलमणि, 16 मोती और दो उत्कीर्ण रत्न शामिल हैं। वहीं एक संग्रहालय की जानकारी बताती है कि इस प्रतिमा में मूल रूप से 5223 हीरे, 189 लाल मणि, 175 हरित मणि, 53 मोती, 2 उत्कीर्ण रत्न, और 1 नीलमणि का उपयोग किया गया था। हालांकि, 391 कीमती पत्थर और मोती गायब हैं। यह 1701 और 1708 के बीच डिंगलिंगर (Dinglinger) सुनार परिवार द्वारा ड्रेस्डेन में बनाया गया था। हालांकि डिंगलिंगर कभी भारत नहीं गए थे, लेकिन उन्होंने अपने समय के यात्रा-विवरण के आधार पर यह काम किया।ऑगस्टस ने इसके लिए लगभग 60,000 प्रतिभाओं का भुगतान किया, यह उनके शक्तिशाली मोरित्ज़बर्ग कैसल (Moritzburg Castle) के निर्माण से भी अधिक मूल्य था।17 वीं शताब्दी तक मुगल साम्राज्य औरंगजेब के तहत काफी ऊंचाई पर पहुँच गया था।यूरोप के लोग भारत और यहाँ के महलों से काफी मोहित थे, इस बात का प्रमाण हमेंडच (Dutch)चित्रकार रेमब्रांट (Rembrandt) द्वारा शाहजहां और उनके बेटे दारा शिकोह की चित्र बनाने के प्रयास; औरंगजेब की बेटी ज़बुनिसा ने लल्ला रुक (थॉमस मूर (Thomas Moore) द्वारा एक प्राच्यउपन्यास) को प्रेरित किया; और फिर आता है 50 वें जन्मदिन पर दरबार प्रतिमा में औरंगजेब का यह शानदार चित्रण।इस प्रतिमा में औरंगजेब अपने सिंहासन पर बैठे, अपने चारों ओर पुरुषों, जानवरों, सोने और चांदी की वस्तुओं की 137 रंगीन मूर्तियों से घिरे हुए देखे जा सकते हैं। वहीं "ड्रेस्डेन ग्रीन (Dresden Green)" के रूप में भी जाना जाने वाला दुनिया में सबसे बड़ा प्राकृतिक हरा हीरा न्यू ग्रीन वॉल्ट (New Green Vault) पर प्रदर्शित है। 41 कैरेट का कीमती पत्थर शायद आंध्र प्रदेश में कोल्लूर के खान से है और अगस्तस के पुत्र द्वारा 1742 लीपजिग(Leipzig) मेले में खरीदा गया था।1768 में, इसे दो बड़े और 411 मध्यम आकार के और छोटे हीरे के साथ एक बेहद मूल्यवान टोपी आभूषण में शामिल किया गया था।साथ ही ड्रेस्डेन में 16 वीं शताब्दी में गुजरात से एक कटोरे से युक्त और समृद्ध मोतियों से जड़े एक रोज़ वाटरसेट (Rose Water Set (जिसे कभी- कभी "शाही वेटिन (Wettin) परिवार के पहले बपतिस्मल पात्र (Baptismal cup)" के रूप में वर्णित किया गया था)), को आयात किया गया था और सुनहार द्वारा यूरोपीय शासकों के रुचि के अनुरूप इसे बदल दिया गया था।पूर्वी और पश्चिम के बीच इस कलात्मक मुठभेड़ का नतीजा 1832 के बाद से ग्रीन वॉल्ट का हिस्सा रहा है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3DBIdWU
https://bit.ly/3lDUJPa
https://bit.ly/3xXY7tn
https://bit.ly/3drDtIC

चित्र संदर्भ   
1. औरंगजेब के भव्य 50वें जन्मदिन समारोहों की रत्न और हीरे से जड़ी प्रतिमा को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. औरंगजेब के भव्य दरबार को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. औरंगजेब के भव्य विस्तृत दरबार को दर्शाता एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.