City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
4053 | 50 | 4103 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
रामपुर शहर में रजा पुस्तकालय, रामपुर किले और दो मंजिला हवेली जैसी अनेक शानदार धरोहरों
को देखने के लिए देश-दुनियां के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं। वास्तव में यह भव्य इमारतें
रामपुर का गौरव हैं। और ऐसी ही अनेक शानदार धरोहरों का निर्माण करके, हमें यह गर्व करने का
मौका देने वाले लोगों में सर अब्दुस समद खान भी हैं। रामपुर में उनके द्वारा निर्मित डबल स्टोरी
हवेली आज भी न केवल भव्यता का पर्याय है, बल्कि बहुपयोगी भी है। चलिए इस शानदार हवेली
और इसके निर्माता के रोचक इतिहास पर एक नज़र डालते हैं।
साहबजादा सर अब्दुस समद खान, 1920 और 1930 के दशक के दौरान ब्रिटिश भारत में महान
कद के सज्जन और एक प्रमुख प्रशासक माने जाते थे। सर समद, मुग़ल साम्राज्य के पतन के
दौरान पश्तो भाषी क्षेत्रों से आए रोहिलों के कबीले से थे। 17वीं और 18वीं शताब्दी के बीच, उन्होंने
पश्चिमी अवध के एक क्षेत्र पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया, जिसे रोहिलखंड के नाम से जाना जाने
लगा।
सर समद के पिता नवाब अब्दुस्सलाम खान एक ग्रंथ सूची प्रेमी (bibliography lover) थे, और
उनके पास अपना एक बड़ा पुस्तकालय भी था। उस दौर के कई भारतीय मुसलमानों की तरह, वह
तुर्की के बहुत बड़े प्रशंसक थे और हमेशा एक अंगरखा और एक फेज पहने रहते थे।
सर समद का जन्म 1874 में मुरादाबाद में हुआ था और उनकी शिक्षा लखनऊ में हुई थी। 13 साल
की उम्र में, जब नवाब हामिद अली खान अंग्रेजों द्वारा नियुक्त एक रीजेंट (regent) के तहत
रामपुर के सिंहासन पर चढ़े, तो उस समय रामपुर रीजेंसी काउंसिल (Rampur Regency
Council) के उपाध्यक्ष नवाब जलालुद्दीन के बेटे जनरल अजीमुद्दीन खान और सर समद के
पिता के पहले चचेरे भाई थे।
जनरल अजीमुद्दीन अपने वार्ड की शिक्षा के प्रभारी थे। चूंकि नवाब और अब्दुस समद एक ही उम्र
के थे, इसलिए दोनों लड़कों को रामपुर में अरबी, अंग्रेजी, उर्दू और फारसी में एक साथ पढ़ाया जाता
था। समद के अंग्रेजी शिक्षक ने उन्हें मैकडफ (macduff) कहा, और आगे चलकर यह उनका
उपनाम बन गया।
जनरल अजीमुद्दीन एक सुधारक और एक अच्छे प्रशासक भी थे, लेकिन रूढ़िवादी रोहिल्ला रईसों
को उनसे घृणा होने लगी थी, क्योंकि उन्होंने उनके बड़े ऋणों को प्रतिबंधित कर दिया था, जिनमें से
कई अवैतनिक थे।
साज़िशों के परिणामस्वरूप, 1891 में उनकी हत्या कर दी गई जब वह केवल 37 वर्ष के थे। कुछ ही
समय बाद, जब 21 वर्षीय नवाब हामिद को पूर्ण शासकीय शक्तियों के साथ कार्यभार सौंपा गया, तो
उन्होंने सर समद को अपना निजी सचिव नियुक्त किया। 1900 में, 26 वर्ष की आयु में, सर समद
को मुख्यमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया, जिसपर वे तीस वर्षों तक काबिज़ रहे।
1907 में, सर समद ने रामपुर में एक, दो मंजिला हवेली का निर्माण किया, जिसकी शानदार
वास्तुकला पश्चिमी और पूर्वी शैलियों का मिश्रण मानी जाती थी। उस युग में अपनाई जाने वाली
आधुनिक परंपराओं के अनुसार, इस भव्य हवेली में अलग-अलग पुरुष और महिला क्वार्टर थे,
जिनके अपने आंगन, बरामदे और शयनकक्ष थे। अपनी आत्मकथा में, उनकी बेटी जहांआरा याद
करती है कि यह उनकी दादी के साथ एक भरा-पूरा घर था, जिसमें उनके परिवार और अन्य
रिश्तेदार, अपने बच्चों के साथ रहते थे। हवेली में लॉन और फूलों के बिस्तरों के साथ एक व्यापक
संपत्ति थी, जिसमें एक आम का बाग, एक मस्जिद, अस्तबल, धोबी और नौकर क्वार्टर के लिए एक
घाट (कपडे धोने का गड्ढा) आदि थे। सर समद ने अपने बेडरूम की खिड़की के सामने एक गुलाब
का बगीचा तैयार किया था, और क्योंकि वह फूल से बहुत प्यार करते थे। अतः उनके घर को
रोसाविल (RosaVille) कहा जाने लगा।
1929 में, सर समद के पिता का निधन हो गया, और सर सैयद के पोते और अलीगढ़
विश्वविद्यालय के कुलपति सर रॉस मसूद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना
आजाद पुस्तकालय के लिए पुस्तकों और पांडुलिपियों के अपने संग्रह को स्वीकार कर लिया। नवाब
हामिद अली खान का भी अगले वर्ष निधन हो गया और उनकी मृत्यु ने सर समद को बहुत दुखी
किया। सर समद बेटे और उत्तराधिकारी नवाब रजा अली के साथ अगले छह वर्षों तक मुख्यमंत्री
बने रहे। रामपुर के नए नवाब सर समद के दामाद भी थे, क्योंकि उनकी पहली शादी से सर समद
की बेटी, रफत जमानी से, 1920 में हुई थी। 50 साल की उम्र में भी सर समद, लंबे, पतले और भव्य
विशेषताओं के साथ एक आकर्षक व्यक्ति रहे थे।
रामपुर के मुख्य सचिव के रूप में सेवा करने के
तीस वर्षों के दौरान, वे एक अनुभवी प्रशासक के रूप में परिपक्व हो गए थे, जिन्होंने नवाब के
हस्तक्षेप के बिना अत्यंत सावधानी और परिश्रम के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया था। कहा
जाता है की 27 जनवरी 1943 दिल का दौरा पड़ने के कारण केवल 64 वर्ष आयु में इस तरक्की
पसंद व्यक्ति का निधन हो गया।
संदर्भ
https://bit.ly/3boiKaS
चित्र संदर्भ
1. अब्दुस समद खान द्वारा निर्मित रामपुर की दो मंजिला हवेली को दर्शाता एक चित्रण (The Express Tribune)
2. साहबजादा सर अब्दुस समद खान को दर्शाता एक चित्रण (The Express Tribune)
3.रामपुर के नवाबों को दर्शाता एक चित्रण (facebook)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.