Post Viewership from Post Date to 23-Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
284 131 415

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

वास्तुकला के चमत्कार हैं, रामपुर रज़ा लाइब्रेरी सहित यह विश्व के अन्य सार्वजनिक पुस्तकालय

लखनऊ

 21-02-2022 09:49 AM
वास्तुकला 1 वाह्य भवन

पुस्तक प्रेमी और पुस्तकालय के बीच का संबंध सूर्य और प्रकाश के समान होता है। जहां सूर्य वहां प्रकाश! हालांकि सच्चे पाठकों के लिए पुस्तकालय किसी स्वर्ग से कम नहीं होते, लेकिन हमारे रामपुर शहर के रज़ा लाइब्रेरी जैसे पुस्तकालय (पुस्तक संग्रह) न केवल पाठकों को आकर्षित करते हैं, वरन इनकी वास्तुकला भीअपने आप में अद्वितीय है। रज़ा की भांति ही दुनिया में अनेक ऐसे पुस्तकालय हैं, जहां आप पुस्तक के भीतर और बाहर दोनों ओर इतिहास की निर्माण और वास्तुकला शैलियों के प्रत्यक्ष प्रमाण पढ़ व् देख सकते हैं। दुनिया के सबसे आकर्षक सार्वजनिक पुस्तकालयों के कुछ बेहतरीन उदाहरण निम्नवत दिए जा रहे हैं। 1. चेक गणराज्य का राष्ट्रीय पुस्तकालय, क्लेमेंटिनम बिल्डिंग, प्राग (National Library of the Czech Republic, Clementinum Building, Prague): वर्ष 1722 में आम जनता के लिए खोला गया क्लेमेंटिनम चेक गणराज्य का राष्ट्रीय सार्वजनिक पुस्तकालय न केवल पाठकों के आकर्षण का केंद्र है, बल्कि अपनी अद्वितीय वास्तुकला के साथ यह पुस्तकालय घुमावदार वास्तुकला और काल्पनिक सजावट के संदर्भ में भी विख्यात है। ओल्ड टाउन स्क्वायर (Old Town Square) में एक विशाल भवन परिसर के भीतर इसके मुख्यालय में ऐतिहासिक बारोक लाइब्रेरी (baroque library) शामिल है, जो की एक बड़े हॉल भीतर है।
चेक कलाकार जान हिबेल (Jan Hibel) द्वारा 18वीं शताब्दी के सीलिंग फ़्रेस्को (ceiling fresco), कला और विज्ञान के विषयों को दर्शाते हुए, विशाल ग्लोब के संग्रह इसकी सबसे खास विशेषता एक श्रृंखला है, जो की इसके केंद्र में स्थापित हैं। क्लेमेंटिनम की पूरी संस्था में 6 मिलियन से अधिक ख़िताब (Title) हैं, जो इसके कई वाचनालय (reading rooms) में फैले हुए हैं। 2.न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी, स्टीफन ए, श्वार्ज़मैन बिल्डिंग, न्यूयॉर्क शहर (New York Public Library, Stephen A. Schwarzman Building, New York City ): न्यूयॉर्क शहर में स्थापित इस पुस्तकालय को 1911 में आम जनता के लिए खोला गया। फिफ्थ एवेन्यू (fifth Avenue) पर स्थित शहर की यह विशाल फ्लैगशिप लाइब्रेरी (Huge Flagship Library) मूल रूप से आर्किटेक्ट जॉन मर्वेन कैर्रे और थॉमस हेस्टिंग्स (John Merven Carrey and Thomas Hastings) द्वारा डिजाइन की गई थी। वास्तुकारों की इस जोड़ी ने न केवल इमारत के संगमरमर के अग्रभाग निर्माण किया, बल्कि इसकी कुर्सियों, मेजों, झूमरों और यहां तक ​​​​कि कूड़ेदानों का चुनाव भी इन्हीं ने किया, जिससे पूरी लाइब्रेरी नियोक्लासिकल बीक्स-आर्ट्स शैली (Neoclassical Beaux-Arts Style) का एक शानदार उदाहरण बन जाती है। पुस्तकालय का प्रतिष्ठित रोज रीडिंग रूम (Rose Reading Room) एक अलंकृत छत (ornate ceiling) समेटे हुए है, जिसमें एक खुले आकाश के हरे-भरे भित्ति चित्र हैं, जो 2016 में मरम्मत करने के बाद और अधिक जीवंत दिखाई देते हैं। श्वार्जमैन पुस्तकालय अपने दो संगमरमर के शेरों के लिए भी जाना जाता है, जिनका नाम पेशेंस और फोर्टिट्यूड (Patience and Fortitude) है। 1911 में अपने दरवाजे खोले जाने के बाद से फिफ्थ एवेन्यू पर मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर,यह शेर अब शहर की विशाल सार्वजनिक पुस्तकालय प्रणाली के प्रतीक हैं। 3.अलेक्जेंड्रिया की नई लाइब्रेरी, अलेक्जेंड्रिया, मिस्र (The New Library of Alexandria, Alexandria, Egypt): मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में स्थापित इस पुस्तकालय को 2002 में आम जनता के लिए खोला गया । इस अनूठे पुस्तकालय को अलेक्जेंड्रिया की रॉयल लाइब्रेरी के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे 48 ईसा पूर्व के बीच आग लगाकर नष्ट कर दिया गया था। अलेक्जेंड्रिया की नई लाइब्रेरी में 8 मिलियन किताबें और प्रति वर्ष 1 मिलियन आगंतुक आतें हैं । भूमध्य सागर के तट से कुछ ही दूरी पर स्थित यह आधुनिक, गोलाकार इमारत धीरे-धीरे एक कोण पर जमीन से ऊपर उठती है। पुस्तकालय के बाहरी हिस्से में पारंपरिक खिड़कियाँ नहीं हैं, लेकिन एक आकर्षक रोशनदान प्रणाली सूरज की रोशनी के साथ इसके विशाल, बहु-स्तरित इंटीरियर (multi-layered interior) को प्रकाश से भर देती है। किताबों के विशाल भंडार के अलावा, न्यू लाइब्रेरी में कई कला दीर्घाएँ, एक तारामंडल और मिस्र के इतिहास पर एक संग्रहालय भी शामिल है, जो इसकी 11वीं मंजिल में स्थित है। 4.वेनेस्ला लाइब्रेरी एंड कल्चर हाउस (Venesla Library and Culture House): वेनेस्ला, नॉर्वे (Venesla, norway) में स्थापित इस भव्य पुस्तकालय को 2011 में आम जनता के लिए खोला गया।: दक्षिणी नॉर्वे में वेनेस्ला लाइब्रेरी अपने आधुनिक डिजाइन के लिए सम्मानित (2012 बायगेस्किकप्रिस पुरस्कार “BuyGesicPrice Rewards”) प्राप्त है जो वास्तुशिल्प उपलब्धि के संदर्भ में दिया जाता है। सत्ताईस लकड़ी के ढांचे इमारत के भौतिक समर्थन के साथ-साथ बुकशेल्फ़ (bookshelf) की आंतरिक संरचना के रूप में भी कार्य करती हैं। यह एक ऐसा स्थान है जो रूप, कार्य और सौंदर्य के बीच की अंतर को धुंधला कर देता है। इसके आर्किटेक्ट्स सिव हेलेन स्टैंजलैंड और रेनहार्ड क्रॉफ (Siv Helen Strangeland and Reinhard Kroff) ने लाइब्रेरी / "कल्चर हाउस" (library/"culture house") में ऊर्जा-संरक्षण तत्वों को भी शामिल किया, जिसमें कहा गया था कि उनका लक्ष्य "पर्यावरण और सामाजिक रूप से एक स्थायी सार्वजनिक भवन का निर्माण करना था। 5.कानाज़ावा उमीमिराई लाइब्रेरी (Kanazawa Umimirai Library): कानाज़ावा शहर, जापान में स्थपित इस शानदार पुस्तकालय को वर्ष 2011 में आम जनता के लिए खोला गया। जापान के इशिकावा प्रीफेक्चर (Ishikawa Prefecture) में यह विशाल पुस्तकालय हिरोशी होरिबा और काज़ुमी कुडो (Hiroshi Horiba and Kazumi Kudo) द्वारा बनाई गई एक बॉक्स के आकार की कंक्रीट-और-कांच संरचना के भीतर निहित लगभग 400,000 वस्तुओं को संग्रहित करता है। इसके निर्माताओं ने इस डिजाइन के लिए 2013 जापान आर्किटेक्ट्स पुरस्कार (2013 Japan Architects Award) जीता था। इसके बाहरी हिस्से को लगभग 6,000 कांच के घेरे से सजाया गया है, जिससे इमारत की समतलता तरल (flatness appear fluid) दिखाई देती है। इसके निर्माताओं के अनुसार इसे किताबों और पढ़ने के लिए एक निश्चित 'माहौल' के लिए डिजाइन किया गया था, जो पाठकों को वहीं रहकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है"। 6.फ्रेंच नेशनल लाइब्रेरी, (French National Library, Richelieu Building, Paris) : रिचर्डेल बिल्डिंग, पेरिस में स्थित इस पुस्तकालय को 1868 में आम जनता के लिए खोला गया। संयोग से यह पेरिस के केंद्र में रुए डी रिशेल्यू (rue de richelieu) पर फ्रांस की राष्ट्रीय सार्वजनिक पुस्तकालय प्रणाली की स्थापना 1368 के ठीक 500 साल बाद खोला गया। फ्रांस की राष्ट्रीय सार्वजनिक पुस्तकालय प्रणाली वास्तव में ऐतिहासिक है, जिसकी स्थापना 1368 में किंग चार्ल्स पंचम (King Charles V) द्वारा की गई थी। वर्तमान लाइब्रेरी में "ओवल रूम (oval room)" नामक विशाल केंद्रीय पढ़ने की जगह का निर्माण 1875 और 1932 के बीच अकादमिक वास्तुकार जीन-लुई पास्कल (Jean-Louis Pascal) द्वारा किया गया था, जो पुस्तकालय के मूल डिजाइनर हेनरी लैब्राउस्ट (Henry Labroust) की मृत्यु के बाद हुआ था। इस पुस्तकालय में पास्कल ने एक गोलाकार कमरा जोड़ा, जिसमें घुमावदार, पांच मंजिला ऊंची दीवारें बुकशेल्फ़ से भरी हुई हैं, और कई गोल रोशनदान हैं जो पूरे स्थान को प्रकशित करते हैं। पुस्तकालय में ऐतिहासिक फ्रांसीसी कलाकृतियों का एक प्रभावशाली संग्रह भी है, जिसमें हेनरी डी टूलूज़-लॉटरेक (Henri de Toulouse-Lautrec) द्वारा मूल चित्र और पेरिस के 16 वीं शताब्दी के नक्शे भी शामिल हैं। 7.मिगुएल लेर्डो डी तेजादा पुस्तकालय (Miguel Lerdo de Tejada Library): मेक्सिको सिटी (Mexico City) में स्थित यह पुस्तकालय वर्ष 1970 में आम जनता के लिए खोला गया। बिब्लियोटे का मिगुएल लेर्डो डी तेजादा एक प्रसिद्ध मैक्सिकन राजनेता के नाम पर मेक्सिको सिटी के ऐतिहासिक जिले में 18 वीं शताब्दी के पूर्व चैपल के भीतर स्थित है। इसका बाहरी भाग, बारोक महल (baroque palace) की याद दिलाता है, इसे कोरिंथियन स्तंभों (Corinthian Pillars), नाटकीय आकृतियों और एक विशाल गोल लकड़ी के दरवाजे से सजाया गया है, जो गर्व से आगंतुकों का स्वागत करता है। आंतरिक दीवारों को 1972 और 1982 के बीच के रूसी-मैक्सिकन चित्रकार व्लादिमीर "व्लाडी" रुसाकोव द्वारा चित्रित एक रंगीन, सक्रिय फ्रेस्को भित्ति के साथ कवर किया गया है। आज, पुस्तकालय का उपयोग मुख्य रूप से आर्थिक अनुसंधान के लिए किया जाता है, क्योंकि इसमें इस विषय पर 100,000 से अधिक शीर्षक मौजूद हैं।

संदर्भ

https://bit.ly/34LbrY1

चित्र संदर्भ   
1. रामपुर रज़ा लाइब्रेरी सहित विश्व के अन्य सार्वजनिक पुस्तकालयों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. चेक गणराज्य का राष्ट्रीय पुस्तकालय, क्लेमेंटिनम बिल्डिंग, प्राग को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी, स्टीफन ए, श्वार्ज़मैन बिल्डिंग, न्यूयॉर्क शहर को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. अलेक्जेंड्रिया की नई लाइब्रेरी, अलेक्जेंड्रिया, मिस्र को दर्शाता चित्रण (flickr)
5. वेनेस्ला लाइब्रेरी एंड कल्चर हाउस को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
6. कानाज़ावा उमीमिराई लाइब्रेरी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
7. फ्रेंच नेशनल लाइब्रेरी, को दर्शाता चित्रण (flickr)
8. मिगुएल लेर्डो डी तेजादा पुस्तकालय को दर्शाता चित्रण (wikimedia)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM


  • भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक बन गया है स्वास्थ्य देखभाल उद्योग
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:22 AM


  • आइए जानें, लखनऊ के कारीगरों के लिए रीसाइकल्ड रेशम का महत्व
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:26 AM


  • वर्तमान उदाहरणों से समझें, प्रोटोप्लैनेटों के निर्माण और उनसे जुड़े सिद्धांतों के बारे में
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id