समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 743
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 17- Feb-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
960 | 147 | 1107 |
भारत अमानवीय प्राइमेट (nonhuman primates) की कम से कम 24 प्रजातियों का घर है
जिसमें लोरिस (lorises) की दो प्रजातियां, लंगूर की 10 प्रजातियां, मकाक (macaques)
अफ्रीका का लंगूर) की 10 प्रजातियां और छोटे वानरों की दो प्रजातियां शामिल हैं, जिनमें से
कई खतरे या कमजोर स्थिति में खड़े हैं। स्लेंडर लोरिस (Slender Loris), बोनट मैकाक
(Bonnet Macaque) और असमिया मैकाक (Assamese Macaque) सहित कई प्रजातियों
में भी अलग-अलग उप-प्रजातियां हैं जो भारत को प्राइमेट टैक्सा (primate taxa) में बहुत
समृद्ध बनाती हैं। इस विविधता के कारण, भारत में प्राइमेटोलॉजी (primatology) में
अनुसंधान ने प्रमुख प्रगति की है। हालांकि अतीत में, कई शोधकर्ता अन्य देशों से भारत आए
और विभिन्न प्राइमेट टैक्सा पर अग्रणी अध्ययन किए, आज भारतीय प्राइमेट पर प्रकाशित
अधिकांश शोध भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा किए गए हैं, जो कि कई अन्य आवासीय देशों के
विपरीत है।
प्राइमेटोलॉजी अमानवीय प्राइमेट का अध्ययन है। यह एक विविध शिक्षण है, और जीव
विज्ञान, नृविज्ञान, मनोविज्ञान और अन्य विभागों में प्राइमेटोलॉजिस्ट (primatologists) पाए
जा सकते हैं। कुछ प्राइमेटोलॉजिस्ट विशेष रूप से अमानवीय प्राइमेट पर ध्यान केंद्रित करते
हैं, जबकि अन्य मानव प्राइमेट का अध्ययन बीमारियों के मॉडल के रूप में या जटिल
पारिस्थितिक तंत्र के हिस्से के रूप में करते हैं। अधिकांश लोग जो प्राइमेटोलॉजिस्ट की श्रेणी
में आते हैं वे व्यक्ति विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षण प्राप्त किए होते
हैं। प्राइमेटोलॉजिस्ट में वैज्ञानिक, शिक्षक, संरक्षणवादी, चिकित्सा शोधकर्ता और पशु
चिकित्सक शामिल हैं।अमेरिकन सोसायटी ऑफ प्राइमेटोलॉजिस्ट (American Society of
Primatologists)के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि इस क्षेत्र में अधिकांश व्यक्ति नृविज्ञान,
मनोविज्ञान, जीव विज्ञान और पशु चिकित्सा विज्ञान के विषयों से आते हैं। अन्य
प्रतिनिधित्व क्षेत्रों में शरीर रचना विज्ञान, जैव रसायन, आनुवंशिकी, चिकित्सा विज्ञान, औषध
विज्ञान और शरीर विज्ञान शामिल हैं। अनुसंधान के अंतरंग जैव चिकित्सा और प्रजनन
अध्ययन; पारिस्थितिकी और संरक्षण; और पशुपालन व्यवहार शामिल हैं।
प्राइमेटोलॉजी के दो मुख्य केंद्र हैं, पश्चिमी प्राइमेटोलॉजी (Western primatology) और
जापानी प्राइमेटोलॉजी (Japanese primatology)। ये दो अलग-अलग विषय अद्वितीय
सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और दर्शन से उपजे हैं। हालांकि, मूल रूप से, पश्चिमी और जापानी
दोनों प्राइमेटोलॉजी समान सिद्धांतों को साझा करते हैं, प्राइमेट अनुसंधान में उनके फोकस
के क्षेत्र और आंकड़े प्राप्त करने के उनके तरीके व्यापक रूप से भिन्न होते हैं।
पश्चिमी प्राइमेटोलॉजी
उत्पत्ति:
पश्चिमी प्राइमेटोलॉजी मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिकी और यूरोपीय वैज्ञानिकों के शोध से उपजा
है। प्रारंभिक प्राइमेट अध्ययन मुख्य रूप से चिकित्सा अनुसंधान पर केंद्रित था, लेकिन कुछ
वैज्ञानिकों ने चिंपैंजी पर "सभ्यता" के प्रयोग भी किए, ताकि अंतरंग बुद्धि और उनकी
दिमागी शक्ति की सीमा दोनों का पता लगाया जा सके।
सिद्धांत:
प्राइमेटोलॉजी का अध्ययन गैर-मानव प्राइमेट के जैविक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को देखता
है। इसमें मनुष्यों और प्राइमेट्स के बीच सामान्य संबंधों का अध्ययन करने पर ध्यान केंद्रित
किया गया है। चिकित्सकों का मानना है कि अपने निकटतम पशु संबंधियों को समझकर,
हम अपने पूर्वजों के साथ साझा की गई प्रकृति को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।
तरीके:
प्राइमेटोलॉजी एक विज्ञान है। आम धारणा यह है कि प्रकृति का वैज्ञानिक अवलोकन या तो
बेहद सीमित होना चाहिए, या पूरी तरह से नियंत्रित होना चाहिए। किसी भी तरह, पर्यवेक्षकों
को अपने विषयों के प्रति तटस्थ रहना चाहिए। यह डेटा को निष्पक्ष होने और विषयों को
मानवीय हस्तक्षेप से अप्रभावित रहने की अनुमति देता है।प्राइमेटोलॉजी में तीन पद्धतिगत
दृष्टिकोण हैं: क्षेत्र अध्ययन, अधिक यथार्थवादी दृष्टिकोण; प्रयोगशाला अध्ययन, अधिक
नियंत्रित दृष्टिकोण; और अर्ध-मुक्त श्रृंखला, जहां एक कैप्टिव सेटिंग (captive setting) में
अंतरंग आवास और वन्य सामाजिक संरचना को दोहराया जाता है।
जापानी प्राइमेटोलॉजी
उत्पत्ति:
जापानी प्राइमेटोलॉजी का अनुशासन पशु पारिस्थितिकी से विकसित किया गया था। इसका
श्रेय मुख्य रूप से किनजी इमनिशी (Kinji Imanishi) और जुनिचिरो इटानी (Junichiro
Itani) को दिया जाता है। इमनीशी एक पशु पारिस्थितिकीविद् थे जिन्होंने प्राइमेट
पारिस्थितिकी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने से पहले जंगली घोड़ों का अध्ययन करना शुरू
किया था। उन्होंने 1950 में प्राइमेट रिसर्च ग्रुप (Primate Research Group) की स्थापना
में मदद की।
सिद्धांत:
प्राइमेटोलॉजी का जापानी अनुशासन प्राइमेट्स के सामाजिक पहलुओं में अधिक रुचि रखता
है। सामाजिक विकास और नृविज्ञान उनके लिए प्राथमिक रुचि के हैं। जापानी सिद्धांत का
मानना है कि प्राइमेट्स का अध्ययन हमें मानव प्रकृति के द्वंद्व में अंतर्दृष्टि प्रदान
करेगा: व्यक्तिगत स्वयं बनाम सामाजिक स्वयं।जापानी प्राइमेटोलॉजिस्ट जानवरों को दृष्टि
से पहचानने की उनकी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं, और वास्तव में एक शोध समूह में
अधिकांश प्राइमेट आमतौर पर नामित और गिने जाते हैं। एक समूह में हर एक विषय पर
व्यापक डेटा प्राइमेट अनुसंधान की एक विशिष्ट जापानी विशेषता है। प्राइमेट समुदाय के
प्रत्येक सदस्य की भूमिका होती है, और जापानी शोधकर्ता इस जटिल बातचीत में रुचि रखते
हैं।
तरीके:
जापानी प्राइमेटोलॉजी एक सावधानीपूर्वक अनुशासित व्यक्तिपरक विज्ञान है। यह माना जाता
है कि सबसे अच्छा डेटा आपके विषय के साथ पहचान के माध्यम से आता है। अधिक
आकस्मिक वातावरण के पक्ष में तटस्थता का त्याग किया जाता है, जहां शोधकर्ता और
विषय अधिक स्वतंत्र रूप से मिल सकते हैं। प्रकृति को पालतू बनाना वांछनीय ही नहीं,
अध्ययन के लिए आवश्यक भी है।
ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य विकसित करने के लिए भारत में प्राइमेटोलॉजी अनुसंधान के तीन चरणों
को जाना जाता है। इनमें शामिल हैं: एक बड़े पैमाने पर, प्राकृतिक इतिहास और आधारभूत
अनुसंधान; मुख्य रूप से व्यवहार पारिस्थितिकी अनुसंधान; और तेजी से सवाल और
परिकल्पना संचालित अनुसंधान। हालांकि, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि यह पूर्णत:
अलग-अलग चरण नहीं हैं क्योंकि सभी प्रकार के शोध सभी समय पर किए गए हैं, लेकिन
यह केवल शोध परिप्रेक्ष्य और विकास का पता लगाने के लिए एक कामकाजी ढांचा है। इसके
अलावा, चूंकि देश में प्राइमेट अनुसंधान और संरक्षण पर प्राथमिक ध्यान देने वाला कोई
संस्थान नहीं है, इसलिए अधिकांश शोध अलग-अलग संस्थानों में बिखरे हुए व्यक्तिगत
संस्थान हैं।
यद्यपि भारतीय प्राइमेट पर उनके प्राकृतिक आवास में कुछ लघु लेख पहले प्रकाशित किए
गए थे (मैककैन (McCann) 1933; नोल्टे (Nolte) 1955), यह 1950 के दशक के अंत
और 1960 के दशक की शुरुआत में ही व्यवस्थित और अपेक्षाकृत दीर्घकालिक अध्ययन किए
गए थे। उन अध्ययनों में मुख्य जोर अध्ययन प्रजातियों के प्राकृतिक इतिहास पर था, और
इन वर्णनात्मक अध्ययनों ने आगे के शोध के लिए आधार रेखा प्रदान की। इसलिए,
शोधकर्ताओं ने विशिष्ट शोध प्रश्नों के बजाय प्रजातियों पर ध्यान केंद्रित किया। उस युग के
अग्रदूत चार्ल्स एच. साउथविक (Charles H. Southwick), फीलिस जे डॉल्हिनोव (Phyllis
J Dolhinov), पॉल ई. सिमंड्स (Paul E. Simmonds), युकिमारु सुगियामा (Yukimaru
Sugiyama) और शेओ डैन सिंह (Sheo Dan Singh) हैं।
संदर्भ:
https://bit.ly/3tA16I2
https://bit.ly/3I4Blnh
https://bit.ly/3nq4YYt
चित्र संदर्भ
1. चिंपैंजी को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
2. नन्हे चिंपैंजी के साथ महिला को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
4. जापानी बर्फीले बंदर को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
5. अपने बच्चे के साथ बंदर को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.