समय - सीमा 266
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1049
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 260
जीव-जंतु 314
आर्थिक स्थिति के अनुसार रामपुर जिला पश्चिमी क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है और इस बात को मद्देनज़र रखते हुए यहाँ पर कृषि और सिंचन की उपलब्धियां कराई गयी हैं।
रामपुर कुल क्षेत्रफल में से कृषि योग्य क्षेत्र 1,11,190 हेक्टेयर है तथा खरीफ का 37972 हेक्टेयर और रबी का 29768 हेक्टेयर है। रामपुर की नहर प्रणाली सियासती काल की है मतलब 100 से भी अधिक पुरानी। सभी नहर प्रणालियाँ मेड, मिट्टी के बांध, आड़, नदियों पर बिठाये गए छोटे नियामक आदि से निर्मित कि गयी हैं। रामपुर ज़िले में 18 नहर प्रणालियाँ हैं जिनका पानी कोसी, पिलाखर, धीमरी, डाकरा, कलियानी आदि नदियों से आता है।
रामपुर नवाब मुश्ताक़ अली खान और हामिद अली खान ने श्री. डब्लू. सी. राईट इन्हें प्रमुख अभियंता नियुक्त किया और रामपुर में ईमारत निर्माण की साथ-साथ नहर और बांध आदि लोकहितार्थ बनवाए। रामपुर के सभी प्रमुख नदियाँ तथा उनके उप-नदियों पर पक्के तथा अस्थायी बांध एवं मेड बनाए गए थे।
आज भी इनके कार्यकाल में, सन 1895 में बनाया हुई कोसी नहर जो कोसी नदी पर बनाए लालपुर मेड से निकलती थी आज भी उपयोग में है। यह चिनाई से बनाया हुआ बांध इस ज़िले का बहुतसा सिंचित क्षेत्र इस बांध से जुड़े नहरों से सींचे जाते हैं। इस 272 मी मेड का प्रमुख कार्य था कोसी के पानी को लकड़ी के किवाड़ों का इस्तेमाल कर कोसी नहर में मोड़ना। 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत इस बांध के पुनर्निर्माण का कार्य निर्धारित है।
नदियों के पानी के स्तर के ऊपर नहरों का पानी का स्तर निर्भर होता है, जब यह कम होता है तो नहरों में भी कम पानी आता है जिसकी वजह से कृषि आदि के लिए पानी की कमतरता होती है।
इसके लिए सरकार पानी के अलग स्त्रोतों की जाँच कर रही है। हम नागरिक भी इस कार्य में हाथ बटा सकते हैं अगर हम पानी की बचत करें और बारिश के पानी का संग्रहण आदि करें तो।
प्रस्तुत चित्र पानी के घटते स्तर का चित्रण है।
1.http://environmentclearance.nic.in/writereaddata/Online/TOR/29_Aug_2017_112225303M0Q597KIBriefSummaryofProject.pdf
2. http://idup.gov.in/pages/en/ce-ii-eastern-ganga/en-eastern-ganga-about
3. http://upenvis.nic.in/SiteSearch.aspx?text=potable
4. http://upenvis.nic.in/Database/Hydrogeology_UP_1480.aspx
5.http://www.cwc.nic.in/main/downloads/Hydrological%20network%20details%20of%20CWC.pdf
6. रामपुर स्टेट गज़ेटियर 1911