रामपुर की नहर योजना, बांध और मेड

रामपुर

 24-02-2018 11:46 AM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

आर्थिक स्थिति के अनुसार रामपुर जिला पश्चिमी क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है और इस बात को मद्देनज़र रखते हुए यहाँ पर कृषि और सिंचन की उपलब्धियां कराई गयी हैं।

रामपुर कुल क्षेत्रफल में से कृषि योग्य क्षेत्र 1,11,190 हेक्टेयर है तथा खरीफ का 37972 हेक्टेयर और रबी का 29768 हेक्टेयर है। रामपुर की नहर प्रणाली सियासती काल की है मतलब 100 से भी अधिक पुरानी। सभी नहर प्रणालियाँ मेड, मिट्टी के बांध, आड़, नदियों पर बिठाये गए छोटे नियामक आदि से निर्मित कि गयी हैं। रामपुर ज़िले में 18 नहर प्रणालियाँ हैं जिनका पानी कोसी, पिलाखर, धीमरी, डाकरा, कलियानी आदि नदियों से आता है।

रामपुर नवाब मुश्ताक़ अली खान और हामिद अली खान ने श्री. डब्लू. सी. राईट इन्हें प्रमुख अभियंता नियुक्त किया और रामपुर में ईमारत निर्माण की साथ-साथ नहर और बांध आदि लोकहितार्थ बनवाए। रामपुर के सभी प्रमुख नदियाँ तथा उनके उप-नदियों पर पक्के तथा अस्थायी बांध एवं मेड बनाए गए थे।

आज भी इनके कार्यकाल में, सन 1895 में बनाया हुई कोसी नहर जो कोसी नदी पर बनाए लालपुर मेड से निकलती थी आज भी उपयोग में है। यह चिनाई से बनाया हुआ बांध इस ज़िले का बहुतसा सिंचित क्षेत्र इस बांध से जुड़े नहरों से सींचे जाते हैं। इस 272 मी मेड का प्रमुख कार्य था कोसी के पानी को लकड़ी के किवाड़ों का इस्तेमाल कर कोसी नहर में मोड़ना। 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत इस बांध के पुनर्निर्माण का कार्य निर्धारित है।

नदियों के पानी के स्तर के ऊपर नहरों का पानी का स्तर निर्भर होता है, जब यह कम होता है तो नहरों में भी कम पानी आता है जिसकी वजह से कृषि आदि के लिए पानी की कमतरता होती है।

इसके लिए सरकार पानी के अलग स्त्रोतों की जाँच कर रही है। हम नागरिक भी इस कार्य में हाथ बटा सकते हैं अगर हम पानी की बचत करें और बारिश के पानी का संग्रहण आदि करें तो।

प्रस्तुत चित्र पानी के घटते स्तर का चित्रण है।


1.http://environmentclearance.nic.in/writereaddata/Online/TOR/29_Aug_2017_112225303M0Q597KIBriefSummaryofProject.pdf
2. http://idup.gov.in/pages/en/ce-ii-eastern-ganga/en-eastern-ganga-about
3. http://upenvis.nic.in/SiteSearch.aspx?text=potable
4. http://upenvis.nic.in/Database/Hydrogeology_UP_1480.aspx
5.http://www.cwc.nic.in/main/downloads/Hydrological%20network%20details%20of%20CWC.pdf
6. रामपुर स्टेट गज़ेटियर 1911



RECENT POST

  • आइए आनंद लें, फ़ुटबॉल से जुड़े कुछ मज़ेदार चलचित्रों का
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:23 AM


  • मोरक्को में मिले 90,000 साल पुराने मानव पैरों के जीवाश्म, बताते हैं पृथ्वी का इतिहास
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:31 AM


  • आइए जानें, रामपुर के बाग़ों में पाए जाने वाले फूलों के औषधीय लाभों और सांस्कृतिक महत्व को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:19 AM


  • वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में, भारत कहाँ खड़ा है?
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:22 AM


  • रामपुर क्षेत्र के कृषि विकास को मज़बूत कर रही है, रामगंगा नहर प्रणाली
    नदियाँ

     18-12-2024 09:24 AM


  • विविध पक्षी जीवन के साथ, प्रकृति से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है रामपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, कैसे हम, बढ़ते हुए ए क्यू आई को कम कर सकते हैं
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:31 AM


  • आइए सुनें, विभिन्न भारतीय भाषाओं में, मधुर क्रिसमस गीतों को
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     15-12-2024 09:34 AM


  • आइए जानें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गईं स्टार रेटिंग्स और उनके महत्त्व के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     14-12-2024 09:27 AM


  • आपातकालीन ब्रेकिंग से लेकर स्वायत्त स्टीयरिंग तक, आइए जानें कोलिझन अवॉयडेंस सिस्टम के लाभ
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     13-12-2024 09:24 AM






  • © - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id