रामपुर में जब लार्ड हास्टिंग्स आये थे

रामपुर

 12-02-2018 09:52 AM
द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य

रामपुर नवाब ब्रितानी शासकों के साथ समन्वय बनाए रखते थे। नवाब फैज़ुल्ला खान द्वारा रामपुर सूबा अवध के संधि के मुताबिक 1774 में ब्रिटिश सेनापति कर्नल चैंपियन के सामने स्थापित किया गया जिसके बाद रामपुर ब्रिटिश शासन के संरक्षण में रहा। रामपुर में काम काज के और अन्य कई कारणों की वजहसे बहुत से ब्रितानी अधिकारी आया करते थे। उनमेसे एक थे लार्ड हास्टिंग्स। उनकी रामपुर भेंट इसलिए महत्वपूर्ण है क्यूंकि इस वाकये को इतिहास में लिखा भी गया है और चित्रकारी में कैद भी। लार्ड हास्टिंग्स अपने पत्नी के साथ जब बंगाल से लौट रहे थे तब उन्होंने काफी सारे चित्रकारों को अपने साथ हर जगह की खूबसूरती और खूबियाँ अभिलिखित करने के लिया था। उनमें से एक थे सीताराम जी। सीताराम जी ने रामपुर के महल के प्रवेशद्वार का बहुत ही शानदार चित्रण किया है। प्रस्तुत चित्र वही है। यह चित्र आज काफी मायने रखता है क्युंकी ये रामपुर महल के मूल प्रवेशद्वार का है, रामपुर के अनेक स्थापत्यों का 19वी शताब्दी में पुनर्निर्माण किया गया था। यह प्रवेशद्वार भी उसमे शामिल था। रामपुर प्रवासवर्णन में लार्ड हास्टिंग्स लिखते हैं की रामपुर के नवाब 1 दिसम्बर 1814 (मतलब इस वक़्त नवाब थे अहमद अली खान बहादुर) के दिन रामपुर से तीन मिल की दुरी पर उनसे मिलने आये तथा रामपुर आने का न्योता दिया। इसके बाद हास्टिंग्स रामपुर के राजभवन में गए जहाँ उन्हें एवम उनकी पत्नी को आलीशान और खुबसूरत वस्तुएं भेंट की गयी। उन्हें चलने के लिए रेशम के वस्त्र बिछाये गए और बैठने के लिए एक खुबसूरत कुर्सी पेश की गयी जो खास तौर पर इसी मौके के लिए बनवाई गयी थी। लार्ड हास्टिंग्स बताते हैं की उन्हें दो बहुत ही शानदार तलवार नज़र की गयीं जिनकी म्यान और मूंठ हीरे जवाहरात से जड़ी हुई थी। वे आगे बताते हैं की वे जिस रेशम के वस्त्रों पर चलें उन्हें उनके नौकरों को दे दिया गया। सीताराम के चित्रकारी की खासियत है वास्तववादी चित्रण। रामपुर महल के प्रवेशद्वार के चित्रण में उन्होंने उस द्वार की भव्यता अचूक कैद की है। 1. रामपुर स्टेट गज़ेटियर 1914 2. http://blogs.bl.uk/asian-and-african/2016/01/the-rediscovery-of-an-unknown-indian-artist-sita-rams-work-for-the-marquess-of-hastings.html 3. द ग्राफ़िक आर्ट ऑफ़ ब्रिटिश इंडिया, 1780-1860: द मैक्स एलन कलेक्शन http://www.arslibri.com/collections/AllenCollection.pdf 4. वारेन हास्टिंग्स: ए बायोग्राफी- कैप्टेन लिओनेल जेम्स ट्रोटर http://scans.library.utoronto.ca/pdf/3/32/warrenhastingsbi00trotuoft/warrenhastingsbi00trotuoft.pdf



RECENT POST

  • आइए आनंद लें, फ़ुटबॉल से जुड़े कुछ मज़ेदार चलचित्रों का
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:23 AM


  • मोरक्को में मिले 90,000 साल पुराने मानव पैरों के जीवाश्म, बताते हैं पृथ्वी का इतिहास
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:31 AM


  • आइए जानें, रामपुर के बाग़ों में पाए जाने वाले फूलों के औषधीय लाभों और सांस्कृतिक महत्व को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:19 AM


  • वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में, भारत कहाँ खड़ा है?
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:22 AM


  • रामपुर क्षेत्र के कृषि विकास को मज़बूत कर रही है, रामगंगा नहर प्रणाली
    नदियाँ

     18-12-2024 09:24 AM


  • विविध पक्षी जीवन के साथ, प्रकृति से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है रामपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, कैसे हम, बढ़ते हुए ए क्यू आई को कम कर सकते हैं
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:31 AM


  • आइए सुनें, विभिन्न भारतीय भाषाओं में, मधुर क्रिसमस गीतों को
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     15-12-2024 09:34 AM


  • आइए जानें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गईं स्टार रेटिंग्स और उनके महत्त्व के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     14-12-2024 09:27 AM


  • आपातकालीन ब्रेकिंग से लेकर स्वायत्त स्टीयरिंग तक, आइए जानें कोलिझन अवॉयडेंस सिस्टम के लाभ
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     13-12-2024 09:24 AM






  • © - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id