सुंदर हरे नीले रंग के शैवाल की विशाल आबादी को देखने का एकमात्र तरीका है अंतरिक्ष से

बैक्टीरिया, प्रोटोज़ोआ, क्रोमिस्टा और शैवाल
07-08-2022 12:27 PM
Post Viewership from Post Date to 06- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2645 15 0 2660
* Please see metrics definition on bottom of this page.
फाइटोप्लांकटन(Phytoplankton) सूक्ष्म, पौधे जैसे जीव हैं जो तेजी से गुणन कर सकते हैं और समुद्र की सतह पर विशाल शैवाल निर्मित कर सकते हैं। वे इतनी घनी और बड़ी आबादी में निर्मित होते हैं कि कभी-कभी इन छोटे जीवों की पूरी आबादी को देखने का एकमात्र तरीका अंतरिक्ष से होता है। शैवाल के समूह सैकड़ों किलोमीटर या उससे अधिक तक फैल सकते हैं, और जैसे ही वे महासागरों की धाराओं का अनुसरण करते हैं, वे अप्रत्याशित रूप से सुंदर बवंडर और नीले और हरे रंग के पैटर्न बनाते हैं ।फाइटोप्लांकटन को जब उच्च मात्रा में सूरज की रोशनी और पोषक तत्व मिलते हैं,तथा समुद्र का पानी मिश्रित होता है तब ब्लूम (blooms) बनते हैं।फिर वे विभिन्न प्रकार के समुद्री जानवरों के लिए भोजन के रूप में काम करते हैं और समुद्री खाद्य श्रृंखला के प्रवाह के लिए मौलिक हैं।वे विशाल कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषक भी हैं, जो हर साल मनुष्यों द्वारा जलाए जाने वाले जीवाश्म ईंधन से पैदा होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड के लगभग एक तिहाई की भरपाई करते हैं। आज के वीडियो में दिखाई गई ब्लूम की तस्वीरें नासा के टेरा उपग्रह (NASA’s Terra satellite) द्वारा खींची गई हैं।ऐसा माना जाता है कि आइसलैंड (Iceland’s) के आईजफजल्लाजोकुल (Eyjafjallajokull) ज्वालामुखी के विस्फोट ने फाइटोप्लांकटन को लोहा और अन्य पोषक तत्व प्रदान किए, जिससे फाइटोप्लांकटन का एक शानदार आकार विकसित हुआ। तो आइए इससे सम्बंधित कुछ वीडियोज पर एक नजर डालें।