नेवले और गिलहरी के केप कोबरा के साथ संघर्ष को दिखाता वीडियो

व्यवहार के अनुसार वर्गीकरण
19-06-2022 12:12 PM
Post Viewership from Post Date to 20- Jul-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3455 88 0 3543
* Please see metrics definition on bottom of this page.
आपने ऐसी कई वीडियो देखी होंगी, जिसमें एक नेवला और कोबरा आपस में संघर्ष करते दिखाई देते हैं, लेकिन स्मिथसोनियन चैनल (Smithsonian Channel) के इस वीडियो में आप देखेंगे कि नेवले के आने से पहले ही एक गिलहरी केप कोबरा (Cape cobra) से भिड़ जाती है। इस लड़ाई को देखना एक मिश्रित मार्शल आर्ट (martial arts) मैच को तेज गति से देखने जैसा है। नेवले में रेज़र-शार्प रिफ्लेक्सिस (Razor-sharp reflexes) होते हैं,जो कि कोबरा से उन्हें बचाता है। केप कोबरा, अफ्रीका (Africa) का सबसे जहरीला कोबरा है।जैसा कि इस वीडियो में दिखाया गया है कि नेवला हमेशा विजयी नहीं होता और न ही वह हमेशा सुरक्षित रहता है। हालांकि वे सांप के जहर के प्रति बहुत अधिक सहनशील होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सांप का जहर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।यह एक मिथक है कि उन पर सांप के जहर का कोई असर नहीं होता। नेवले के पास एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स (Acetylcholine receptors) होते हैं,जो इस तरह से बने होते हैं, कि सांप का जहर अपने आप उन पर संलग्न नहीं हो सकता। ऐसा माना जाता है कि यह नेवले को जहर के प्रति प्रतिरोधी बनाता है, हालांकि इस क्षमता के विशिष्ट यांत्रिकी का अभी भी अध्ययन किया जा रहा है।केप कोबरा हमेशा उत्तेजित होने पर ही अपना फन नहीं उठाता, वह उत्तेजित न होने पर भी अपना फन उठाता है। इसकी वजह से कई बार वह गैर विषैले मोल (Mole) सांप की तरह लगता है, जिसकी वजह से कोबरा के साथ अनजाने में टकराव और संभावित रूप से घातक स्नेक बाइट (Snake bites) होती हैं।