रामपुर के प्राचीनतम ज्ञात चित्र

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
09-01-2018 07:14 PM
रामपुर के प्राचीनतम ज्ञात चित्र

प्रस्तुत किये गए रामपुर के चित्र एक अनजान फोटोग्राफर द्वारा खीचे गए थे तथा इन्हें रामपुर के दृश्यों की एक एल्बम में संकलित कर फेस्टिवल ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर द्वारा नवम्बर 1911 में अंग्रेजों के इंडिया ऑफिस को भेंट किया गया था। जॉर्ज V. के राजतिलक के उपलक्ष्य में क्रिस्टल पैलेस में रखी गयी फेस्टिवल ऑफ़ एम्पायर प्रदर्शनी में रामपुर के नवाब, हामिद अली खान (1896-1930) भी प्रदर्शकों में से एक थे। हामिद अली खान ने एक व्यापक निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जो मुख्य अभियंता, डब्ल्यू. सी. राइट, द्वारा सिद्ध किया गया। राइट की वास्तुकला इस्लामिक, हिंदू और विक्टोरियन गॉथिक के तत्वों का संश्लेषण करती है, जिसे इंडो-सारसेनिक कहा जाता है। दिए गए चारों चित्रों की जानकारी निम्न है: 1. प्रथम चित्र- लाइब्रेरी (पुस्तकालय) जो रामपुर के किले का ही एक हिस्सा है 2. द्वितीय चित्र- हामिद मंज़िल 3. तृतीय चित्र- कोठी ख़ास बाग़ 4. चतुर्थ चित्र- रामपुर गेस्ट हाउस