जब शेन वार्न (Shane Warne) अपनी गेंदबाजी के करियर में शीर्ष पर थे, तब स्टेडियम के चारों ओर हमेशा एक शोर होता था। इस समय लोगों के बीच अपेक्षा की एक अनूठी भावना होती थी। यह एक ऐसी आभा थी, जो ड्रामे से भरा था। यह ऐसा था, जैसे मानो लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi)महत्वपूर्ण फ्रीकिक (Freekick) के लिए तैयार हो रहे हों,या माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) अभी तक एक और डंक (Dunk) के लिए तैयार हों। यह सोचने वाली बात है कि वे एक तेज गेंदबाज नहीं थे, और न ही छक्के मारने के लिए प्रसिद्ध।वह एक स्पिनर (Spinner) थे। भले ही वह एक स्पिनर रहे हों, लेकिन उन्होंने लेग-स्पिन (Leg-spin) गेंदबाजी के कठिन शिल्प में क्रांति ला दी थी। कोई भी वह व्यक्ति जो क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानता,उसके लिए शेन वार्न की कुछ क्लिप इस बात का अच्छा उदाहरण हो सकती हैं, कि वह व्यक्ति इस खेल से रूबरू हो जाए। उनके साथ, हर गेंद एक घटना थी। जब उनके पास गेंद होती थी,तो खेल धीमा लगता था और शायद ही कोई उनसे अपनी नजर हटाकर दूसरे छोर पर बल्लेबाज को देखता हो। छल और स्पिन के थिएटर में यह लगभग एक मनोवैज्ञानिक परीक्षा की तरह था।यदि बल्लेबाज एक कट चूक जाता था, तो उसे हर बार अक्षम महसूस कराया जाता था। जिस तरह से वार्न बल्लेबाज को विचित्र नज़रिए से पोज देते थे, ऐसा लगता था, मानो वह बल्लेबाज को यह कह रहे हों कि ‘वे यहां तक कैसे पहुंचे’? आइए इन वीडियो के जरिए इस संदर्भ में अब तक की रिकॉर्ड की गई कुछ सबसे उत्कृष्ट स्पिन डिलीवरी पर एक नज़र डालें।