अपनी परिस्थिति को स्‍वीकार करते हुए उसमें खुश रहना सिखाती हुयी एक लघु फिल्‍म

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
14-11-2021 10:41 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Dec-2021 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1910 126 0 2036
* Please see metrics definition on bottom of this page.

"द प्रेजेंट" (The Present)जर्मनी (Germany) के जैकब फ्रे (Jacob Frey) द्वारा एक लड़के और उसे मिलने वाले उपहार के बारे में लघु एनिमेशन (Short Animation) है। अगर हम इस वीडियो को विंसेंटियन (Vincentian) दृष्टिकोण से प्रतिबिंबित करते हैं, तो हमारे पास इसके बारे में कहने और टिप्पणी करने के लिए बहुत कुछ होगा। यह एक अमूल्य सामग्री है जिसका उपयोग हमारे विन्सेंटियन (Vincentian) परिवार के छोटे सदस्यों के साथ किया जा सकता है। गरीबों के साथ, सशक्तिकरण, प्रणालीगत परिवर्तन, खुशी की खोज, अकेलापन, सहयोग कुछ ऐसे विषय हैं जिन्हें कोई भी इस सरल और आनंदमय कहानी के पीछे छिपा सकता है; लघु फिल्म बच्चों और युवाओंऔर वयस्कोंके साथ बैठकों में इनमें से किसी भी विषय के परिचय के रूप में भी काम कर सकती है।

संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=C_nJJHaNmnY