शिक्षक के विभिन्न पहलुओं को चित्रित कर रहे हैं, रचनात्मक विज्ञापन

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
05-09-2021 01:03 PM
Post Viewership from Post Date to 10- Sep-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3965 187 0 4152
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जीवन में शिक्षक के महत्व को उजागर करने के लिए हर 5 सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक की परिभाषा केवल कक्षा की चार दीवारों तक सीमित नहीं है। यह शब्द हर उस व्यक्तित्व को संदर्भित करता है, जो अनंत काल तक आप पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। वह शिक्षक ही हैं, जो आपको अच्छे विचारों को सोचने और सही रास्ते पर चलने के लिए आपका मार्गदर्शन करते हैं। आज, कई अलग-अलग ब्रांड अपने गुरुओं को धन्यवाद दे रहे हैं तथा अपने रचनात्मक तरीके से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक 'शिक्षक' के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करने और बेहतरीन यादों को ताजा करने के लिए विज्ञापन से बेहतर और क्या हो सकता है। तो आइए शिक्षक दिवस के मौके पर एक नजर डालते हैं कुछ रचनात्मक विज्ञापनों पर, जो मानव जीवन में शिक्षक की भूमिका को उजागर करते हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/3BIYysc