रामपुर हिमालय के तराई क्षेत्र में स्थित है, तराई क्षेत्र में होने के कारण यहाँ पर प्रकृति उर्वरकता है। कृषि व जीवन के लिये पानी की उपलब्धता अति आवश्यक है। रामपुर की प्रमुख नदी कोसी है जो कि एक हिमालयी नदी है। यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धरपानी धार नामक स्थान से निकलती है। कोसी अपने उद्भव स्थान से रामनगर आदि जगहों से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। रामपुर को सींचती हुए यह नदी रामगंगा में जाकर मिल जाती है। कोसी नदी को कोसीला नाम से भी जाना जाता है। इस नदी की पूरी लम्बाई 168 किलोमीटर की है। मिट्टी, रेग, बालू और बजरी रामपुर की प्रमुख खनिज़ सम्पदा है। कोसी नदी में बड़े पैमाने पर बालू की खुदाई की जाती है जो दिल्ली व अन्य क्षेत्रों में इमारतों के निर्माण के लिये प्रयोग में लायी जाती है। बालू का महत्व नदी के जीवन के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसकी अधिक खुदाई नदी के जीवन के लिये खतरे का संकेत होता है। रामपुर में स्थाई खदान की उपलब्धता नही है। बालू की खुदाई उसके जमाव के आधार पर होती है।
1. डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट फॉर सैंड माइनिंग, उत्तर प्रदेश सरकार।