“अम्ब्रेला” (Umbrella), आठ मिनट का एक ऐसा वीडियो है, जिसमें एक भी शब्द नहीं बोला गया है। यह वीडियो दुनिया भर के दर्शकों द्वारा देखा गया है, जिसे फेस्टिवल सर्किट (Festival circuit) पर भी प्रशंसा प्राप्त हुई है। ऑस्कर (Oscars) के लिए अर्हता प्राप्त करने के बाद अब ब्राज़ीलियाई एनिमेटेड शॉर्ट (Brazilian animated short) अकादमी के सदस्यों के लिए अपनी उम्मीद की कहानी ला रहा है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित थी। अम्ब्रेला, हेलिना हिलारियो (Helena Hilario) और मारियो पेसे (Mario Pece) द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है। यह फिल्म अनाथालय में रहने वाले एक लड़के जोसेफ (Joseph) की कहानी को अभिव्यक्त करती है। जोसेफ चाहता है, कि उसके पास एक पीला छाता हो। एक दिन वह एक ऐसी छोटी लड़की से मिलता है, जो उसकी अतीत की यादों को जगा देती है। यह फिल्म अवलोकन करने, सुनने और समझने के महत्व को उजागर करती है, तथा बताती है, कि हमें लोगों के बीते अनुभवों को जाने बगैर उनका आंकलन नहीं करना चाहिए। हर कोई उन परिस्थितियों से गुजरता है, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते, इसलिए हमें एक दूसरे के प्रति दया का भाव रखना चाहिए। यह कहानी समानुभूति और आशा को ध्यान में रखकर बनायी गयी है, जिसकी हमें अत्यंत आवश्यकता है। एनीमेशन और संगीत का उपयोग कर बनायी गयी यह संवाद रहित फिल्म गहरी भावनाओं को जाग्रत करती है।
संदर्भ:
https://bit.ly/2R3tUrK