प्रकृति के हर जीव को है खुल कर जीने का अधिकार

स्तनधारी
31-01-2021 11:22 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Feb-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1475 925 0 2400
* Please see metrics definition on bottom of this page.

इस पृथ्‍वी पर मौजूद हर जीव अपने जीवन को पूरी तरह और आनंदपूर्वक जीने के योग्‍य है।  मानव को हमारे आस-पास रहने वाले जानवरों को खत्‍म  करने या उनके जीवन को नरक बनाने का कोई अधिकार नहीं है। जिस सुंदरता को आज हम देख रहे हैं, यह अनुभव आगे की पीढ़ियों को दिलाने के लिए इनका अस्तित्‍व रहना बहुत आवश्‍यक है। जानवरों में भी भावनाएँ होती हैं और हम उन पर पत्थर मारते हैं, यह कोई नैतिक मूल्य नहीं है। वातावरण में सबसे सूक्ष्म जीवों से लेकर समुद्र के विशालकाय व्हेल (whale) तक हर जीव का अपना महत्व है। हर कोई सम्मान और प्यार का हकदार है।

 

आईए इस वीडियो के माध्‍यम से समझते हैं इसे:

https://youtu.be/RvHwWKfwTeI