यदि कोई तैरती हुई झील, तैरती हुई मस्जिद और तैरता हुआ बाजार हो सकता है, तो एक तैरता हुआ डाकघर होना कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस (Floating Post Office) बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कश्मीर के खूबसूरत शहर श्रीनगर की डल झील में एक विशाल हाउसबोट (House-boat) पर स्थित है। वास्तव में, आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि यह मात्र भारत का ही एकमात्र तैरता हुआ डाकघर नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में इकलौता है, जो इसे वास्तुकला का एक अनूठा नमूना बनाता है।
यदि आप श्रीनगर की विशाल डल झील के पानी पर तैरते हुए इस डाकघर को देखते हैं तो पहली नज़र में, आपको लगेगा कि यह एक सामान्य शिकारा नाव है, जो शहर में काफी आम दृश्य है, लेकिन यदि आप निकट से देखते हैं, तो आप भारतीय डाकघर के आधिकारिक लाल और पीले लोगो (Logo) को देखेंगे। इस पर एक बोर्ड भी लगा है, जिसपर लिखा है 'फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस, डल झील'।
अपने में एक खास वास्तुकला होने के कारण यह डाकघर, प्रत्येक पर्यटक के कश्मीर यात्रा कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। अन्य डाकघरों की अपेक्षा इस डाकघर में आने वाले लोगों की संख्या भी अधिक है, यहां लोग अपने प्रियजनों को पोस्टकार्ड भेजने के लिए भी आते हैं। साथ ही यहाँ के स्टैम्प (Stamp) पर डल झील की छवि भी है।
सन्दर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=0U31PfGlvFo
https://www.makemytrip.com/blog/floating-post-office-srinagar-kashmir-india