भौगोलिक स्थिति वजह रामपुर का कृषि क्षेत्र अत्यन्त उपजाऊ है। यह क्षेत्र कोसी नदी के बाँए किनारे पर स्थित होने के कारण इस क्षेत्र की मिट्टी अधिक उपजाऊ है, जिसका प्रमुख कारण है नदी के पानी के बहाव के साथ आने वाली उपजाऊ मिट्टी का यहाँ के क्षेत्र मे आकर रूक जाना। इसी कारण इस क्षेत्र में दोमट मिट्टी की अधिकता पायी जाती है।
रामपुर जिले की 97 प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है, अतः यहाँ की प्रमुख फसलें गेहूँ, चावल, गन्ना, आलू, दलहन, तथा मेन्थोल हैं।
यदि सी- डैप तथा कृषी विज्ञान केंद्र के रिपोर्ट को देखा जाये तो यह पता चलता है की रामपुर में धान की खेती एक लाख सोलह हजार हेक्टेयर में होती है और धान की पैदावार 22.45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है। गेहूं की खेती यहाँ पर एक लाख पैंतीस हजार हेक्टेयर में होती है तथा 34.65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार होती है।
गन्ने की खेती यहाँ 22 हजार हेक्टेयर में की जाती है तथा पैदावार 576.96 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है और मेंथा 1 हजार तीनसौ हेक्टेयर में बोया जाता है तथा इसकी पैदावार 16.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है।
1. सी- डैप रामपुर।
2. कृषी विज्ञान केंद्र रामपुर।