उत्तरप्रदेश में कई प्रकार की भौगोलिक दशायें पायी जाती हैं। कहीं पर पथरीली जमीन, तो कहीं पर दोमड मिट्टी का मैदान, तो कहीं पर बलुआ मैदान। रामपुर गंगा के सिंचित क्षेत्र तथा यह क्षेत्र तराई में भी आता है जिसका प्रतिफल यह है कि यहाँ पर कृषि हेतु अत्यन्त सुगम जमीन पायी जाती है।
रामपुर मे कुल 3.17 लाख हेक्टेयर के शुद्ध क्षेत्र में खेती की जाती है। कृषि के क्षेत्र से प्राप्त आँकड़ो के आधार पर देखा जाये तो रामपुर में काफी हद तक कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है। रामपुर की भूमि तराई क्षेत्र में होने के कारण बहुत उपजाऊ है तथा गंगा के सिंचित क्षेत्र में आने के कारण यहाँ की मिट्टी अत्यन्त उर्वर व कृषी के लिये उपयोगी है।
यदि खनिज के दृष्टिकोण से देखा जाये तो रामपुर में किसी प्रकार का खनिज नही पाया जाता।
रामपुर मुख्य रूप से मेन्था, मक्का, गन्ना और चावल आदि का उत्पादन भारी मात्रा में करता है। धान (चावल), गेहूं और गन्ना जिले की मुख्य फसलें हैं। शहर की प्रमुख नकद फसल मेन्थॉल है। यह ग्रामीण इलाका होनेस्तव अधिकांश फसलें किसानों द्वारा भोजनरूप इस्तेमाल कीं जाती हैं तथा इसकारण यहाँ की फसलों को अधिक मात्रा में बाजार में नहीं ले जाया जाता। ज्यादा संख्या में बाहर भेजी जाने वाली फसलों में आम, मेंथा आदि हैं।
1.http://www.bbc.com/hindi/business/story/2006/04/060418_agri_india.shtml
2.http://www.bbc.com/hindi/business/story/2006/04/060418_agri_india.shtml
3. https://www.samanyagyan.com/general-knowledge/importance-of-agriculture-and-major-crops-of-india-in-hindi.php
4. https://www.samanyagyan.com/general-knowledge/importance-of-agriculture-and-major-crops-of-india-in-hindi.php
5. http://bharatdiscovery.org/india/
6. http://bharatdiscovery.org/india/
7. http://www.vivacepanorama.com/the-importance-and-role-of-agriculture/
8. http://www.vivacepanorama.com/the-importance-and-role-of-agriculture/