पिछले कुछ चिट्ठियों में हमने रामपुर जिले में शिक्षा कि हालत पर नज़र डाली| इससे एक बात अच्छे से उभर आयी है की एक समय पर रामपुर नवाबों के अंतर्गत शिक्षा एवं कला का केंद्र हुआ करता था लेकिन आज इसी रामपुर में शिक्षा का स्तर गिर कर वह उत्तर प्रदेश का सबसे कम साक्षरता वाला जिला बन गया है| इस सूँचि में दूसरे जिले भी है जैसे श्रावस्ती, बलरामपुर, बदायूँ आदि|
मोहम्मद अली जौहर यहाँ पर स्थापित किया गया पहला विश्वविद्यालय था| रामपुर के नाम की संज्ञा ना ही सिर्फ भारत बल्कि कई जगह विख्यात है| आज भी फ़िजी में रामपुर कॉलेज एवं रामपुर स्कूल हैं| यहाँ का रामपुर विद्यालय 1979 में बनवाया गया था, इसे नुकुलाऊ बेट के लोगों द्वारा स्थापित किया गया था| वे अपने बच्चों को नउवा हाईस्कूल (जिसको अब वशिष्ठ मुनि कॉलेज के नाम से जानते हैं) भेजने में असमर्थ थे क्यूंकि उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे| आज यह विश्वविद्यालय एवं स्कूल कई बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है|
1. http://www.milligazette.com/news/4280-muhammad-ali-jauhar-university-inaugurated
2. जिलेवार विकास संकेतक, उत्तर प्रदेश 2015 - अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान नियोजक विभाग , उत्तर प्रदेश
3. http://rampureducation.org/?page_id=35