रामपुर शहर को अपनी समृद्ध विरासत के लिए पूरे भारत में जाना जाता है। यह शहर कई ऐसी ऐतिहासिक वस्तुओं को संजोए हुए है जो मुश्किल से कहीं अन्य स्थानों पर देखने को मिलती हैं। रामपुर के कोठी खास बाग और रज़ा पुस्तकालय जो कि इंडो इस्लामी साहित्य का समृद्ध पुस्तकालय है, में स्थित पुराने फव्वारे भी रामपुर की सांस्कृतिक विरासत में से एक हैं। लोगों को आकर्षित करने, पशुओं की प्यास बुझाने आदि उद्देश्यों के लिए इन फव्वारों का निर्माण यहां के नवाबों द्वारा किया गया था किंतु समय बीतने के साथ इन फव्वारों ने अपनी चमक और महत्व को कहीं खो दिया। ये फव्वारे रामपुर शहर के शानदार शुरुआती दिनों की विरासत हैं किंतु आज हालत यह है कि इन फव्वारों में से कोई भी काम नहीं करता है। हालांकि शहर में कई स्थानों पर अन्य फव्वारों का निर्माण किया जा रहा है किंतु इन पुराने फव्वारों को फिर से जीवित करने की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया है।
पुराने समय में भारत के कई शहरों में भी मनमोहक फव्वारों का निर्माण किया गया था जो अभी भी सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। अगर कोई काम नहीं भी कर रहा हो, तो उसे भी शहर प्रशासन द्वारा ठीक करवा दिया जाता है। इसके प्रत्यक्ष उदाहरणों को मुम्बई और चंडीगढ़ जैसे शहरों में देखा जा सकता है जहां स्थित फव्वारों को अंग्रेजों के समय में या स्वतंत्रता प्राप्ति के कुछ समय बाद बनवाया गया था। पुराने समय के ये फव्वारे उन लोगों की याद दिलाते हैं जिनकी स्मृति में इन्हें बनाया गया था। अगर ये पूर्णतः काम करना बंद कर दें तो इनसे जुड़े हुए इतिहास को कभी वापस नहीं लाया जा सकता है। भारत में स्थित कुछ पुराने फव्वारों को निम्न श्रेणियों में रखा गया है:
• एडम फव्वारा (Adam's fountain)
• बृंदावन गार्डन (Brindavan Gardens)
• फ्लोरा फव्वारा (Flora Fountain)
• गुलज़ार हौज़ (Gulzar Houz)
• हौज़-ए-शम्सी (Hauz-i-Shamsi)
• सहेलियों की बाड़ी (Saheliyon-ki-Bari)
• सुखडिया सर्कल (Sukhadia Circle)
संदर्भ:
1. https://bit.ly/2kHF7Ov
2. https://www.livemint.com/Leisure/RpjbeC3aq51fXrgFkg9aPP/Legacy--The-idea-of-Rampur.html
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Category:Fountains_in_India
4. https://www.thebetterindia.com/113078/pics-mumbai-ancient-water-fountains/
5. http://archive.indianexpress.com/news/chandigarh-the-city-of-fountains/587809/
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.