समय - सीमा 266
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1049
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 260
जीव-जंतु 314
संदीप वर्मा की लघु फिल्म (Short Film) ‘कहानीबाज़’ दमित क्रोध और लाचारी के घुमावदार परिणामों की पड़ताल करती है। यह एक टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) (आशीष विद्यार्थी) पर केंद्रित है, जो एक शादीशुदा जोड़े को शिरडी ले जाने का कार्य स्वीकार कर लेते हैं। जब वह अपनी टैक्सी में सवार जोड़े को झगड़ते देखता है, तो टैक्सी चालक उत्तेजित हो जाता है और उन्हें एक कहानी सुनाने का फैसला करता है।
काहानीबाज़ संगीत स्ट्रीमिंग ऐप (Streaming App) ‘गाना’ (Gaana) द्वारा इसी नाम की एक ऑडियो (Audio) श्रृंखला से प्रेरित है। विद्यार्थी द्वारा आयोजित, इस पॉडकास्ट (Podcast) में लोकप्रिय अंग्रेजी लघु कथाओं के भारतीय रूपांतरण हैं। इस लघु फिल्म को यूटयूब चैनल (Youtube Channel) ‘लार्ज शॉर्ट फिल्म्स’ (Large Short Films) पर देखा जा सकता है।