शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मूलभूत अधिकार है और वास्तव में यह अत्यंत आवश्यक भी है क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति का पूर्ण रूप से बौद्धिक और सामाजिक विकास सम्भव है। व्यक्तित्व के विकास के लिये शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। इस क्षेत्र में विद्यालय और शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। ये दोनों ही वह माध्यम हैं जो छात्रों को उचित दिशा प्रदान कर उसके व्यक्तित्व का विकास करते हैं। इसलिए इन दोनों को भी मज़बूत और बेहतर बनाये जाने की आवश्यकता होती है ताकि मानक प्रशिक्षण स्थापित किया जा सके।
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट-DIET) भी इस दिशा की ओर कार्यरत है। ये संस्थान जिला स्तर के शैक्षिक संस्थान हैं जिन्हें भारत सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक जिले में स्थापित किया गया है। इनका कार्य जिला स्तर पर सरकारी नीतियों के समन्वय और कार्यान्वयन में मदद करना है। विद्यालय स्तर पर शैक्षिक पद्धति में नवाचारों को समायोजित करने के लिये लगभग 30 लाख प्राथमिक और सामान्य शिक्षकों को आवर्तक अभिविन्यास की आवश्यकता है और इसकी ज़िम्मेदारी डाइट ने ली है। इसका उद्देश्य जिले के शैक्षिक संस्थानों और विद्यालयों को मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह शैक्षिक क्षेत्र में अनुसंधान और प्रयोगात्मक कार्य के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है।
इसके अंतर्गत आने वाले विभाग निम्नलिखित हैं:
• पूर्व-सेवा शिक्षक शिक्षा (PSTE)
• इन-सर्विस प्रोग्राम फ़ील्ड इंटरैक्शन, इनोवेशन एंड को-ऑर्डिनेशन (In-service program field interaction, innovation and co-ordination-IFIC)
• जिला संसाधन इकाई (DRU)
• योजना और प्रबंधन (P&M)
• शैक्षिक प्रौद्योगिकी (ET)
• कार्य अनुभव (WE)
• पाठ्यचर्या सामग्री विकास एवं मूल्यांकन (CMDE)
• प्रशासनिक शाखा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य उद्देश्य निम्न हैं:
• शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 का प्रभावी क्रियान्वयन।
• शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में NCERT, NUEPA, NCTE, SCERT, SIEMAT विश्वविद्यालयों तथा निजी संस्थाओं के साथ अंतःक्रिया।
• प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर की शैक्षिक संस्थाओं के शैक्षिक उन्नयन हेतु जिला संस्थान केंद्र के रूप में कार्य करना।
• संसाधनों का विकास करना, शिक्षा नवाचार और प्रयोगिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत विस्तार सेवायें और अकादमिक सहायता प्रदान करना।
• जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रतियोगिता, कार्यशाला, सेमिनार (Seminar), सम्मेलन, और प्रदर्शनी का आयोजन करना।
संदर्भ:
1.https://en.wikipedia.org/wiki/District_Institute_of_Education_and_Training
2.http://www.preservearticles.com/education/district-institute-of-education-and-training-diet/18002
3. https://bit.ly/2KOJfb2
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.