रिवर्स स्विंग के पीछे विज्ञान क्या है?

हथियार और खिलौने
06-01-2019 10:00 AM

स्विंग गेंदबाजी क्रिकेट के खेल में गेंदबाजी की एक तकनीक है। इसे इस्तेमाल करने वालो को स्विंग गेंदबाज़ कहा जाता है। स्विंग गेंदबाज़ी , तेज गेंदबाज़ी के उपप्रकार के रूप में वर्गीकृत है। हैस्विंग गेंदबाज़ी का सार यह है कि क्रिकेट गेंद को अपने मार्ग से बल्लेबाज़ की तरफ या उनसे दूर हटाना जब वह हवा में आगे बढ़े |

रिवर्स स्विंग स्विंग एक गेंदबाज को गेंदबाजी के पारंपरिक स्विंग के बजाए पुरानी गेंद के चमकदार तरफ की ओर पुरानी गेंद के साथ मिलती है। यदि कोई गेंदबाज आउटविंगर गेंदबाजी कर रहा है, तो रिवर्स-स्विंग इसे एक इंसविंगर बनाता है और इसके विपरीत।

आइये ऊपर दिए गए हुए विडियो के माध्यम से इसके पीछे के विज्ञान को समझने कि कोशिश करते है

संदर्भ

1.https://en.wikipedia.org/wiki/Swing_bowling