हमारा जन्म हमारा प्रारंभिक रोकड़ (Opening Balance) होता है!
हमारी मृत्यु हमारी अंतिम रोकड़ (Closing Balance) होती है!
पक्षपातपूर्ण विचार हमारी देनदारी (Liabilities) होते हैं
हमारे रचनात्मक विचार हमारी संपत्ति (Assets) होते हैं
ह्रदय हमारी वर्तमान संपत्ति (Current Asset) है
अन्तः मन हमारी निश्चित संपत्ति (Fixed Asset) है
मस्तिष्क हमारा सावधि जमा (Fixed Deposit) है
सोच हमारा चालू खाता (Current Account) है
उपलब्धियां हमारी पूँजी (Capital) हैं
चरित्र और नैतिकता हमारा दूसरों में बांटने वाला माल (Stock-in-trade) है
हमारे मित्र हमारे सामान्य संचित (General Reserve) हैं
मान और व्यवहार हमारा सद्भाव (Goodwill) है
धीरज हमारा अर्जित ब्याज (Interest Earned) है
प्रेम हमारा लाभांश (Dividend) है
बच्चे हमारे बोनस इशू (Bonus Issue) हैं
शिक्षा ब्रांड/पेटेंट (Brand/Patent) है
ज्ञान हमारा निवेश (Investment) है
अनुभव हमारा प्रीमियम खाता (Premium Account) है
उद्देश्य है इस बैलेंस शीट की ठीक ढंग से गणना करना
लक्ष्य है सर्वश्रेष्ठ लेखा पुरस्कार पाना!
सन्दर्भ:
1.स्पिरिचुअलिटी ऐट वर्कप्लेस, स्वामी इश्वरानंद, चिन्मय मिशन
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.