मैपिन एंड वेब ने बनाईं रामपुर के नवाबों के लिए शाही प्लेटें

रामपुर

 19-12-2018 09:52 AM
म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण

चित्र में दिखाई गयीं शाही प्लेटें जिनपर रामपुर की मुहर लगी है, ये रामपुर के नवाबों द्वारा ‘मैपिन एंड वेब’ (Mappin & Webb) नाम की एक कंपनी से बनवायीं गयीं थीं। मैपिन एंड वेब ब्रिटिशों के गौरव के लिए एक आभूषण के समान है, जो चांदी और आभूषणों की 241 वर्षों से अधिक की परंपरा और ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखता है। बेहतर गुणवत्ता और समकालीन डिज़ाइन (Design) के साथ दो शताब्दियों से इन्होंने उत्कृष्ट आभूषण, सुरुचिपूर्ण चांदी के बने पदार्थ, घड़ियाँ, कांच के बने पदार्थ और अनूठी जीवन शैली के सामान तैयार किए हैं। इस अद्भुत कंपनी का इतिहास इसके द्वारा बनाई गयी वस्तुओं की तरह ही रोचक है।

जोनाथन मैपिन (Jonathan Mappin) ने शेफील्ड (Sheffield) में सबसे सुंदर तैयार किए गए चांदी के बर्तन बनाने के लिए 1775 में एक सिल्वर वर्क शॉप (Silver Workshop) खोली थी। वहीं एक साल के अंतर्गत ही परख कार्यालय में मैपिन हॉलमार्क को दर्ज कर दिया गया और 1780 में जोनाथन मैपिन को कटलर कंपनी (Cutler company) की स्वाधीनता भी दे दी गई। जोनाथन के बाद उनके बेटे और उनके बाद उनके पोते जोसफ मैपिन ने इस रीत को जारी रखा।

1849 में, जोसेफ मैपिन ने 15 फोर स्ट्रीट पर अपना पहला लंदन शोरूम खोला। उसके बाद भाइयों से अनबन के कारण उन्होंने अपने बहनोई जॉर्ज वेब के साथ नया कारोबार शुरू किया जबकि मैपिन ब्रदर्स लिमिटेड दूसरे भाइयों द्वारा चलता रहा।

1864 में मैपिन, वेब एंड कंपनी का गठन हुआ, उसी वर्ष जॉर्ज वेब की मृत्यु हो गयी। मैपिन एंड वेब लिमिटेड पहली बार 1889 में दर्ज की गई थी, और इस स्तर पर कारोबार से जुड़ा सारा निर्माण शेफील्ड में केंद्रित था।

1884 में मैपिन एंड ब्रदर्स को बेच दिया गया।

1890 में पहली विदेशी बुटीक जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में विटवाटर्स रैण्ड (Witwaters Rand) में सोने की खोज करने के बाद स्थापित की गयी थी।

1897 में रानी विक्टोरिया ने मैपिन एंड वेब को अपने सुनारों के रूप में शाही अधिकार प्रदान किये।

1898 में ओमडर्मन की लड़ाई में सैनिकों को मैपिन एंड वेब की प्रशंसित कैंपेन घड़ी की आपूर्ति की गयी।

1903 में मैपिन, वेब एंड कंपनी ने मैपिन ब्रदर्स को खरीद लिया।

1904 में महाराजा राज राम भवौर सिंह मैपिन एंड वेब के उत्कृष्ट चांदी के बर्तनों की ओर ऐसे आकर्षित हुए कि उन्होंने उनसे एक संपूर्ण चांदी के शयनकक्ष की मांग की, जिसमें चार पोस्टर बेड (Poster bed), टेबल (Table) और अलमारी शामिल थे। ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट बुटीक की खिड़की में प्रदर्शित करने पर इसने जिज्ञासु दर्शकों की इतनी बड़ी भीड़ जमा कर दी कि पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा के हितों में इसे हटाने का अनुरोध किया।


वहीं प्रथम विश्व युद्ध में कंपनी ने अपना काफी योगदान दिया, जिसमें नौसेना-विभाग के लिए सेना के कपड़ों, युद्ध सामग्री और जलरोधक घड़ियों का उत्पादन शामिल था। आज इस ब्रांड को रानी एलिज़ाबेथ के ज्वैलर्स (Jewellers), गोल्डस्मिथ (Goldsmiths, सुनार) और सिल्वरस्मिथ (Silversmiths, चांदी का काम करने वाला) के रूप में शाही अधिकार प्राप्त है, और वेल्स के राजकुमार (His Royal Highness The Prince of Wales) के सिल्वरस्मिथ के रूप में भी शाही अधिकार हासिल है।


राजसी राज्यों के लिए और उनकी सामग्री के बारे में ‘दि स्फीयर मैगज़ीन’ (The Sphere Magazine) ने ‘दि स्टेट ऑफ़ रामपुर’ (The State of Rampur) पर एक लेख प्रकाशित किया और साथ ही उसी संस्करण में मैपिन एंड वेब (Mappin & Webb) का विज्ञापन भी शामिल है। इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह कंपनी अधिकतर राजघरानों को ही अपने ग्राहक के रूप में देखती थी।

संदर्भ:
1.https://www.mappinandwebb.com/i/our-history



RECENT POST

  • मेहरगढ़: दक्षिण एशियाई सभ्यता और कृषि नवाचार का उद्गम स्थल
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:26 AM


  • बरोट घाटी: प्रकृति का एक ऐसा उपहार, जो आज भी अनछुआ है
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:27 AM


  • आइए जानें, रोडिन द्वारा बनाई गई संगमरमर की मूर्ति में छिपी ऑर्फ़ियस की दुखभरी प्रेम कहानी
    म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण

     19-11-2024 09:20 AM


  • ऐतिहासिक तौर पर, व्यापार का केंद्र रहा है, बलिया ज़िला
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:28 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर चलें, ऑक्सफ़र्ड और स्टैनफ़र्ड विश्वविद्यालयों के दौरे पर
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:27 AM


  • आइए जानें, विभिन्न पालतू और जंगली जानवर, कैसे शोक मनाते हैं
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:15 AM


  • जन्मसाखियाँ: गुरुनानक की जीवनी, शिक्षाओं और मूल्यवान संदेशों का निचोड़
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:22 AM


  • जानें क्यों, सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में संतुलन है महत्वपूर्ण
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:17 AM


  • आइए जानें, जूट के कचरे के उपयोग और फ़ायदों के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:20 AM


  • कोर अभिवृद्धि सिद्धांत के अनुसार, मंगल ग्रह का निर्माण रहा है, काफ़ी विशिष्ट
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:27 AM






  • © - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id