मौसम है सर्दियों का, और रामपुर में भी अच्छी खासी ठण्ड बरस रही है। परन्तु सर्दियों की एक झलक होती है जिसका लुत्फ़ कई लोग अपने शहर में रहकर नहीं उठा पाते, और वह है आसमान से गिरती हुई बर्फ को स्पर्श करना। गर्मियों में तो कई रामपुर वासी गर्म मौसम से भागने के लिए नैनीताल पहुँचते हैं, परन्तु क्या आप कभी बर्फ देखने के लिए नैनीताल गए हैं?
जी हाँ, नैनीताल में सर्दियों के समय अक्सर पारा शून्य के नीचे चला जाता है और बर्फ देखने को मिलती है। ज़्यादातर यह दिसम्बर के अंत में या जनवरी की शुरुआत में देखने को मिलती है। नीचे दी गयी विडियो पर क्लीक कीजिये और नैनीताल के इन बर्फ से ढके शानदार नज़ारों का मज़ा लीजिये। विडियो में नक्की झील, बोट हाउस, आदि दिखाए गए हैं।
इसके अलावा यदि नैनीताल से 50 कि.मी. का सफ़र तय किया जाए तो धानाचूली, मुक्तेश्वर और रामगढ़ में भी बर्फ देखी जा सकती है। पर याद रखियेगा, अपने सर्दी के ऊनी कपड़े ज़रूर बाँध लीजियेगा, क्योंकि रामपुर की ठण्ड का ऐसी ठण्ड से कोई मुकाबला नहीं है।
सन्दर्भ:
1.https://www.youtube.com/watch?v=qJ_uG1Ty_Ao
2.https://www.youtube.com/watch?v=a0uPV2z8464
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.