मेडिटेशन के कारण शरीर की आंतरिक क्रियाओं में विशेष परिवर्तन होते हैं और शरीर में प्रसन्नता, शांति और उत्साह का संचार भी बढ़ जाता है। मेडिटेशन के कई लाभ हैं जैसे एल्जाइमर, डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप का कम होना, तनाव से सम्बंधित शरीर में कम दर्द, अनिंद्रा, मांशपेशियों एवं जोड़ों के दर्द से राहत, प्रतिरक्षा तंत्र तथा भावनात्मक स्थिरता में सुधार, प्रसन्नता में संवृद्धि, मानसिक शांति एवं स्पष्टता आदि तथा मेडिटेशन मस्तिष्क को केन्द्रित करते हुए कुशाग्र बनाता है तथा ध्यान आपको जागृत करता है और कुशाग्र बुद्धि व विस्तारित चेतना का समन्वय करता है।
क्या आपको आँखे बंद करके घंटों तक शांत बैठना कठिन लगता है? इस वजह से चिंतित न हों आप ऐसे अकेले नहीं हैं। जो व्यक्ति ध्यान करना या सीखना चाहता है, उनके लिए हम कुछ सरल उपाय लाए हैं। इनके अभ्यास से आप नियमित होंगे और निश्चित ही आसानी से ध्यान कर पायेंगे।
सुविधाजनक स्थान के साथ सुविधाजनक समय को चुनें जहां आपको कोई परेशान न कर सके और आप शांतिपूर्ण वातावरण का अनुभव कर सकें। ध्यान के समय आराम से और स्थिर बैठना बहुत आवश्यक है। आप ध्यान करते समय सीधे बैठें और रीड की हड्डी सीधी रखें। ध्यान करते समय आँखे बंद ही रखें और आप आराम से चौकड़ी मार कर भी बैठ सकते हैं। आप चाहें तो ध्यान के दौरान एक मंत्र का जाप भी कर सकते हैं, मंत्र को दोहराते समय आप अन्य विचारों से मुक्त हो कर एकाग्रता से ध्यान कर सकतें हैं। मंत्र को आप चुपचाप दोहरा सकते हैं, ताकि आप आसानी से सांस लें और छोड़ सकें, इससे सांस की लय स्थिर हो जाती है और मन शांतिपूर्ण ध्यान अवस्था में चला जाता है। अपने मन मे कुछ भी न सोचें और अपने शरीर को ढीला छोड़ दें।
ये प्रक्रिया 20 -25 मिनट तक करते रहें। तनावपूर्ण स्थिति के प्रभावों का सामना करने के लिए आप सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ध्यान का अभ्यास करें। जैसे ही आप ध्यान के अंत में पहुंचते हैं तो अपनी आँखों को जल्दी से न खोलें। आँखे खोलने पर मन बाहरी चीजों के तरफ भागने लगता है, इसलिए ध्यान के पश्च्यात आँखे धीरे धीरे खोलें।
1.https://www.healthandyoga.com/html/meditation.aspx
2.https://chopra.com/articles/learn-to-meditate-in-6-easy-steps
3. https://zenhabits.net/meditation-guide/
4.https://www.huffingtonpost.com/david-magone/meditation-practice_b_2807126.html
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.