आज के समय में अपनी कार रखने की लागत

रामपुर

 08-08-2018 11:57 AM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

भारत, जो अन्य देशों से 90% से अधिक पेट्रोल/डीज़ल आयात करता है, में कार का बाज़ार काफी बड़ा है। नई चमचमाती कारों को देखते ही अधिकांश भारतीयों के मन में उसे खरीदने का ख्याल आने लगता है, और वे कुल लागत की तुलना करे बिना ही उसे खरीदने की तैयारी शुरू कर देता है। लेकिन कई बार कार खरीदने का वास्‍तविक खर्च हमारी सोच से कहीं ज़्यादा होता है। यदि आप किसी तरह इस खर्च का प्रबंध कर भी लेते हैं, तब भी आगे चलकर आपको इसकी देख रेख के लिए कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आपने कार खरीदने का मन बनाया है, तो सबसे पहले उसकी कुल कीमत पता करें। अखबार, टीवी या होर्डिंग (hoarding) आदि पर दिखाए जा रहे इश्तेहारो में अक्सर कार का एक्स-शोरूम प्राइस (ex-showroom price) ही दिखाया जाता है, अर्थात जिस दाम पर आप विक्रेता से खरीदते हैं। जबकि कार की कुल कीमत में एक्स शोरूम प्राइस के अलावा मसलन सेल्स टैक्स (sales tax), रजिस्ट्रेशन फीस(registration fees), इंश्योरेंस (insurance) आदि तमाम चीजें भी शामिल होती हैं। साथ ही यदि आप कार के लिए कुछ अतिरिक्त चीजें जैसे ऐक्सेसरीज़ (accessories) खरीद रहे हैं तो उसके लिए भी आपको अलग से पैसे देने होते हैं। साथ ही साथ आगे की सर्विस और रखरखाव में अलग खर्च होता है।

उदाहरणता यदि आप मारुति स्विफ्ट जैसी कम रखरखाव वाली हैचबैक (hatchback) कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसका खरीद मूल्य लगभग 5 लाख रुपए है; इस पर सालाना अतिरिक्त व्यय (इंधन लागत (15,724), ब्याज (13,912), बीमा (13,912), अवांछित या वांछित सर्विस(2,046) आपको लगभग 99,157 रूपये तक पड़ सकता है।

यदि आप ये सोच रहे हैं कि अपनी कार खरीदने में लगाने वाली कुल लागत की तुलना में उबर (uber) या ओला (ola) कैब (cab) ज्यादा सस्ती और किफायती हैं, तो हम आपको बता दें की आप कैब बुक करके तीन साल की अवधि में लगभग 98000 से 1.86 लाख रुपए तक बचत कर सकते हैं, परन्तु आपकी खुद की कार खरीदने की स्वामित्व की भावना की संतुष्टि अन्य कोई कार या कैब नहीं कर सकती है। अपनी कार से बुकिंग की कोई परेशानी नहीं होती है और गाड़ियों की प्रतीक्षा भी नहीं करनी पड़ती है। आप आपातकालीन स्थिति में जैसे यदि अस्पताल जाना हो, जल्दी जाने के लिए आपकी कार के साथ निश्चित समय पर आसानी से पहुंच सकते हैं।

उपर्युक्त जानकारी से यह स्पष्ट है कि उबर या ओला को बुक करने से आपकी जेब पर थोड़ा कम फर्क पड़ता है, परतुं जो सुविधाएं आपको अपनी कार खरीदने से मिलती है, वो अन्य कैब या कार में नहीं मिलती। इसलिए, कार खरीदने के निर्णय लेने से पहले लाभ और हानियों की अच्छी तरह से तुलना कर लें। बचत करने का एक और विकल्प है कार पट्टे पर लेना, जिसमे आप कार के लिए मासिक शुल्क देकर खुद उसे चला सकते हैं।

संदर्भ:
1.चित्र: Background image created by Xb100 - Freepik.com
2.https://www.mycarhelpline.com/index.php?option=com_easyblog&view=entry&id=496&Itemid=91
3.http://www.rediff.com/business/report/buying-a-car-vs-leasing-it-the-pros-and-cons/20180403.htm
4.https://economictimes.indiatimes.com/wealth/spend/should-you-buy-a-car-in-the-age-of-uber-and-ola/articleshow/49698867.cms
5.https://auto.ndtv.com/research/cost-to-own



RECENT POST

  • आइए आनंद लें, फ़ुटबॉल से जुड़े कुछ मज़ेदार चलचित्रों का
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:23 AM


  • मोरक्को में मिले 90,000 साल पुराने मानव पैरों के जीवाश्म, बताते हैं पृथ्वी का इतिहास
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:31 AM


  • आइए जानें, रामपुर के बाग़ों में पाए जाने वाले फूलों के औषधीय लाभों और सांस्कृतिक महत्व को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:19 AM


  • वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में, भारत कहाँ खड़ा है?
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:22 AM


  • रामपुर क्षेत्र के कृषि विकास को मज़बूत कर रही है, रामगंगा नहर प्रणाली
    नदियाँ

     18-12-2024 09:24 AM


  • विविध पक्षी जीवन के साथ, प्रकृति से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है रामपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, कैसे हम, बढ़ते हुए ए क्यू आई को कम कर सकते हैं
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:31 AM


  • आइए सुनें, विभिन्न भारतीय भाषाओं में, मधुर क्रिसमस गीतों को
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     15-12-2024 09:34 AM


  • आइए जानें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गईं स्टार रेटिंग्स और उनके महत्त्व के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     14-12-2024 09:27 AM


  • आपातकालीन ब्रेकिंग से लेकर स्वायत्त स्टीयरिंग तक, आइए जानें कोलिझन अवॉयडेंस सिस्टम के लाभ
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     13-12-2024 09:24 AM






  • © - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id