ऐसा हो ही नहीं सकता कि कोई भी रामपुर वासी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से अनजान हो। एक समय इस जंगले की सीमा रामपुर जिले को भी छूती थी? 100 साल पहले के जिम कॉर्बेट पार्क की कल्पना ही की जा सकती है कि वह कितना विशाल एवं घना हुआ करता होगा जब रामपुर के नवाब और अंग्रेज़ी राज के अफसर यहाँ बाघों और जंगली सूअरों का शिकार करने आया करते थे। परन्तु एक बात है जो आप नहीं जानते होंगे, वो ये कि जिम कॉर्बेट वीडियो फोटोग्राफी (Video Photography) अपनाने वाले कुछ शुरुआती लोगों में से एक थे और ख़ुशी की बात यह है कि उनके द्वारा बनाई कुछ वीडियो आज भी इन्टरनेट पर जीवित हैं।
1935 में कॉर्बेट द्वारा शूट की गयी इस वीडियो में आप बाघों के कुछ विस्तृत चित्र देख सकते हैं जहाँ वे एक धारा से पानी पी रहे हैं और अपने किये शिकार की दावत का मज़ा ले रहे हैं। तो क्लिक करें ऊपर दी गयी वीडियो पर और अनुभव करें 1935 के जिम कॉर्बेट जंगल को।
संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=Ht-CgYhkato&feature=youtu.be
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.