समय - सीमा 267
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 814
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
अक्सर हम देखते हैं कि बारिश के दौरान सड़कों पर अत्यंत भीड़ लग जाती है। रामपुर शहर की सड़कों पर अक्सर हम भीड़ देखते हैं पर बारिश के दौरान यह भीड़ अत्यंत ज्यादा हो जाती है। यह भी जानने योग्य है कि बारिश के दौरान ही बड़े पैमाने पर सड़कें उखड जाती हैं, ऐसा क्यों होता है? बारिश के बाद सड़कें ख़राब होने के कारण लोगों को कई समस्याएं आती हैं। यदि सड़कों को बारिश के दौरान खराब होने की धारणा को देखा जाये तो निम्न कुछ बिन्दुएँ महत्वपूर्ण हैं। यदि विशेषज्ञों के अनुसार देखा जाए तो विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है- सड़क बनाने की प्रक्रिया, उसकी गुणवत्ता की पहचान करना, सड़क पर जुटने वाली भीड़ आदि। जैसा कि माना जाता है कि बारिश के दौरान सड़क पर जल की समस्या बढ़ जाती है और जगह-जगह पर पानी भरने लगता है, ऐसे में सड़क पर होने वाले आवागमन पर प्रभाव पड़ता है और वह धीरे हो जाता है जिस कारण सड़कें उखड़ने लग जाती है।
सड़कों के बनाने की गुणवत्ता भी अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदु है सड़कों के उखड़ने में। सड़कें अक्सर बारिश में इस लिए भी उखड़ने लग जाती हैं क्यूंकि इस मौसम में सड़क पर गर्मी पड़ती रहती है और अचानक से जब इस पर पानी पड़ता है तो सड़क जो कि गर्मी की वजह से फैली रहती है अचानक वह सिकुड़ जाती है जिस कारण वह उखड़ने लग जाती है। सड़क के उखड़ने के कारण भी कई समस्याएं आती हैं जिन में से कुछ समस्याएं सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी जुड़ी हैं। रामपुर ही नहीं बल्कि पूरे भारत भर में यह समस्या बहुत ही गंभीर है तथा बारिश के दौरान हम यह भी पाते हैं कि सड़कों का निर्माण बहुत कम ही होता है जिस कारण से भी बारिश में सड़कें ख़राब हो जाती हैं। शहरों में होने वाली जल निकासी भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है। सही जल निकासी न होने के कारण भी शहर में जल भराव की समस्या हो जाती है जिस कारण से भी सड़क पर कई प्रभाव पड़ते हैं।
बढ़ती हुयी जनसंख्या का प्रभाव भी सड़कों पर देखने को मिलता है जैसा कि हम जानते हैं कि जनसंख्या बढ़ने से सड़क पर ज्यादा दबाव पड़ता है और इस प्रकार से सड़कें दबाव न सह पाने के कारण टूटने लग जाती हैं, वर्तमान काल मे भी सड़कों का निर्माण पारम्परिक विधि से किया जाता है जो कि पुराने समय की जनसँख्या एवं वाहनों को नज़र में रखते हुए बनाई गयी थी। विधि के बदलाव से सड़कों को और मजबूत बनाया जा सकता है जिससे कि सड़कों को टूटने से बचाया जा सकता है। सभी जल निकासी के नालों की अच्छी तरह से सफाई करने से भी जल की निकासी हो जाती है जिससे सड़कों पर पानी नहीं भरता है, सड़क पर जल जमा ना होने से भी सड़कों की उम्र में इजाफा होता है।
1. http://www.thehindu.com/news/cities/chennai/Why-our-roads-fail-to-withstand-rain/article12082512.ece
2. https://www.ircwash.org/sites/default/files/Gupta-2005-Drainage.pdf
3. https://www.quora.com/Why-does-traffic-become-crazy-in-Bengaluru-when-it-rains