भारत में अपराध-मुक्त गाँवों की संख्या दुर्लभ तो नहीं है, मगर आज रामपुर पूरे राज्य के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में सामने आया है। परन्तु कहीं धोखा ना खा जाइएगा। यहाँ बात हमारे रामपुर जिले की नहीं हो रही। जी हाँ, भारत में रामपुर नाम के कई गाँव एवं शहर हैं जैसे एक रामपुर हिमाचल में भी है। उसी तरह एक रामपुर दफेरपुर गाँव स्थित है उत्तर प्रदेश राज्य के ही फर्रुखाबाद जिले में। यह रामपुर भी एक ऐसे राज्य में स्थित है जहाँ का राज्य अपराध दर राष्ट्रीय अपराध दर से ज़्यादा है। ये गाँव राज्य की राजधानी से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बादपुर ब्लॉक में स्थित रामपुर दफेरपुर नाम का यह छोटा सा गाँव जो मौदरवाजा पुलिस के क्षेत्राधिकार में आता है, वहाँ पिछले 27 सालों में केवल 25 ऍफ़.आई.आर. (F.I.R.) दर्ज हुए हैं। पुलिस के मुताबिक उन्हें इस गाँव की विशिष्टता तब पता चली जब उन्होंने वार्षिक अपराध रिकॉर्ड की जाँच की। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार यह पता लगा कि वर्ष 1990, 1991, 1993, 1994, 1996, 1997, 1998, 1999, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2009, 2010, 2012, 2013, 2014 और 2017 में कोई भी FIR और लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।
यहाँ पर पंचायती रूप से ही अधिकतर मामले हल हो जाते हैं जिससे लोगों को पुलिस के पास जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ती। रामपुर दफेरपुर में अपराध दर तो कम है ही साथ ही साथ यह गाँव काफ़ी विकसित है, यहाँ के 99 प्रतिशत बच्चे विद्यालय जाते हैं, गाँव में पक्की सड़कें हैं और हर घर में बिजली है। यह रामपुर किसी स्वप्न के देश से कम नहीं लगता जहाँ पर इतनी शांति और सद्भाव है।
अब यदि हमारे रामपुर जिले के कुछ ऐसे गावों को देखा जाए जो कि एक आदर्श गावं हैं तो यहाँ का कल्याणपुर ऐसा ही गावं है जहाँ पिछले 40 वर्षों से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस गाँव में 300 के करीब नागरिक निवास करते हैं जो कि ज्यादातर मजदूर हैं। ऐसे गाँव किसी सपने से कम नहीं हैं और ये किसी प्रेरणा से भी कम नहीं हैं। लेकिन वहीँ दूसरी तरफ इस गाँव में विकास की काफी कमी है। अधिकतम सड़कें अभी भी कच्ची हैं जो अक्सर बारिश में बंद हो जाती हैं।
अब बात करते हैं सम्पूर्ण रामपुर ज़िले की -
*NCRB की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 में, 1970 अपराध दर्ज किये गए थे।
*रामपुर का अपराध दर (84.34), राष्ट्रीय अपराध दर (218.67) से काफ़ी कम है।
*रामपुर में डकैती सबसे अधिक होती है और चोरी सबसे कम।
रामपुर जिला देश भर में अपराध के रिकॉर्ड में 371वें स्थान पर आता है। हत्या में 97वें स्थान पर, बलात्कार में 118वें स्थान पर, डकैती में 103 स्थान पर, चोरी में 212वें स्थान पर ,डकैती में 42वें स्थान पर, अपहरण में 128वें स्थान पर और दंगो में 204 स्थान पर। ये आंकड़े काफी आँखें खोलने वाले प्रतीत होते हैं।
यदि रामपुर जिले और पूरे राज्य में भी अपराध इन्हीं गावों (रामपुर दफेरपुर, कल्याणपुर) की तरह कम हो जायें तो किसी सोने पर सुहागा से कम नहीं है। ये छोटे लेकिन आदर्श गाँव देश के कितने ही अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं।
1.https://timesofindia.indiatimes.com/city/agra/rampur-village-with-no-fir-in-19-years-a-role-model-for-state-which-accounts-highest-crime-rate/articleshow/62393546.cms
2.http://www.dnaindia.com/india/report-police-not-needed-a-up-village-with-no-crime-in-40-years-2577607
3.http://www.neighbourhoodinfo.co.in/crime/Uttar-Pradesh/Rampur
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.