आज एक समय आगया है जब लोग अपनी हास्य प्रतिभा को विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित करते हैं और वह माध्यम मुख्य रूप से सोशल मीडिया है। भारत में व्याप्त भाषायिक अनेकता हास्य को कई स्थान पर अलग अलग पहचान देती है। जैसे माना जा सकता है कि रामचरण की नौटंकी पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर स्वीकारी जाती है परन्तु यह संभव नहीं है कि वही भाव उसको यहाँ रामपुर या पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिले। हास्य का अपना एक भेद होता है जो कि स्थान पर आधारित होती है। रामपुर में यदि वर्तमान काल के हास्य को देखा जाये तो यहाँ पर हॉलीवुड और बॉलीवुड के आधार पर हास्य बनाया जाता है। यहाँ के हास्य में आवाज का प्रमुख उपयोग किया जाता है।
आवाज पर आधारित हास्य एक प्रकार का हास्य होता है जिसमें कलाकार या कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की आवाज निकालता है और इसे देख लोग ठहाके लगाते हैं\। रामपुर के हास्य से जुडी दर्जनों वीडियो में यह आसानी से दिखाई दे जाता है कि यहाँ का हास्य किस प्रकार से फिल्मों की तरफ और आवाज के आधार पर कार्यरत है।
हास्य आज के समाज में मीम, जिफ आदि के आधार पर व्याप्त हो चुका है जिसमें देश विदेश की विभिन्न प्रकार की वीडियोस और ऑडियो आते हैं। रामपुर में भी युवा ऐसे न जाने कितने ही वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डालता है जिसे हम देखते हैं। यहाँ के वीडियो में रामपुर की भाषा को गर्व के साथ दिखाया जाता है। हॉलीवुड की फिल्मों के क्लिप्स को दुबारा डब कर के रामपुरी लहजे का इस्तेमाल किया जाता है जो एक हास्य प्रेषित करता है। यह सब देख हम कह सकते हैं कि रामपुर का युवा भी आज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपनी प्रतिभा को सबके सामने पेश करने की इच्छा रखता है तथा वह सफलतापूर्वक ऐसा कर भी रहा है। उदहारण के तौर पर ऊपर दी गयी वीडियो रामपुर के यूट्यूबर (Youtuber) ‘Arabic Vlogs’ द्वारा बनाई गईं हैं। आप भी देखें और ठहाके मारें।
1.https://www.huffingtonpost.com.au/2017/07/19/there-are-nine-different-types-of-humour-which-one-are-you_a_23036626/
2.http://www.thehindu.com/opinion/columns/no-humour-please-we-are-indian/article19286300.ece
3.https://www.youtube.com/watch?v=Tiv4XVChX5M
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.