समय - सीमा 265
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1047
मानव और उनके आविष्कार 811
भूगोल 260
जीव-जंतु 313
डायनासोर विविध समूह के सरीसृप क्लेड डायनासोरिया (Clade Dinosauria) में पाए जाते हैं। इन्होंने धरती पर दो करोड़ साल पहले ट्रायेसिक (Triassic) अवधी के दौरान पहला कदम रखा था। यह जीव उस दौरान कई विशेष रूप-रंग में पाए जाते थे और यह जीव मांसाहारी और शाकाहारी उपप्रजतियों में बँटे हुए थे। आज डायनासोर के मूल (Origin) की क्रमागत उन्नति (Evolution) पर विशेष शोध चल रहे हैं। विश्व के हर देश में डायनासोर के अवशेष पाए गए हैं और उन पर शोध कर विशेषज्ञों ने डायनासोर के बारे में बहुत विचित्र राज़ों से पर्दा उठाया है। खुदाई के दौरान शोधकर्ताओं और पुरातत्त्वेत्ताओं ने डायनासोर के अंडे खोज निकाले। ऐसे अंडे विश्व के अन्य देशों में भी खोज के दौरान पाए गए हैं।
डायनासोर के अंडे अन्य अण्डों की तरह ही होते हैं लेकिन उनका आकार अन्य अण्डों से काफ़ी बड़ा होता है। डायनासोर के अलग प्रजातियों के अंडे अलग रूप में पाए गए हैं और इनके रंग भी अलग-अलग पाए गए हैं। अण्डों की खोज से पहले यह माना जाता था कि अगर डायनासोर सरीसृप हैं तो वे अंडे ज़रूर देते होंगे और इसी मान को लेकर खोजकर्ताओं ने मंगोलिया में 1923 में डायनासोर के अण्डों के जीवाश्म खोजे; कैट स्कैन, X-ray, आदि से अण्डों पर शोध किया गया और कुछ अण्डों के अन्दर भ्रूण (Embryo) के अवशेष पाए गए। सबसे पुराने डायनासोर के अंडे और भ्रूण मासोस्पोंडायलस (Massospondylus) (डायनासोर की एक प्रजाति जो धरती पर 16 करोड़ साल पहले पायी जाती थी) पे गए।
अण्डों की पहचान - डायनासोर के अण्डों में मुख्यतः यह तीन लक्षण पाए जाते हैं :
1- अंडों की चौड़ाई और मोटाई मुश्किल से सामान्य होती है।
2- अंडों के छोर वक्र (Curved) होते हैं।
3- अण्डों के ऊपर छोटे-छोटे कई छिद्र (Pores) होते हैं और अण्डों के खोल के ऊपर कुछ टुकड़े होते हैं जो टक्करों से अंडे को बचाते हैं।
अण्डों का वज़न - शुतुरमुर्ग के अंडे 15 सेंटीमीटर लम्बे, 13 सेंटीमीटर चौड़े और 1.4 किलोग्राम के होते हैं, यह माना जाता है कि डायनासोर के अंडे इन अण्डों से 20 गुना ज्यादा वजनीय होते हैं।
हाल ही में गुजरात में डायनासोर (राजासौरस) के जीवाश्म पाए गए हैं और खोज के दौरान बहुत से अंडे भी पाए गए हैं, यह सभी अवशेष ‘डायनासोर एंड फॉसिल पार्क’, गुजरात में रखे गए हैं। मिर्जापुर के शलखन में भी बड़ी मात्रा में ये अंडे पाये गए हैं।
1. इंडिका प्रणय लाल
2. www.wikipedia.com/dinosaur
3. Pegasus book on Animal world- reptiles
4. www.thoughtco.com
5. The Dinosauria