रामपुर में अंग्रेजों की वापसी

रामपुर

 25-03-2018 09:53 AM
उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

रामपुर की स्वतंत्रता के प्रति उदासीनता और मुरादाबाद पर अंग्रेजों का अधिकार होने के पश्चात रूहेलखंड पर अधिकार करने का रास्ता खुल गया था। अंग्रेज इसी प्रकार की घटना की अपेक्षा कर रहे थे और उन्होंने अपनी कूटनीति से पूरे स्वतंत्रता संग्राम समर को सफलता पूर्ण तरीके से अंजाम दिया। इस कारण नैनीताल में शरण लिए सभी अंग्रेज मैदान में उतर गए थे। रामपुर के नवाब युसुफ अली खान ने रामपुर के उत्तराधिकारी कल्बे अली खान को कालाढोंगी भेजा जहाँ पर अंग्रेज रुके हुए थे। कल्बे अली खान अपनी सेना लेकर वहां पहुंचे और वहां से सारे अंग्रेज रामपुर रियासत की सेना की सुरक्षा में मुरादाबाद के लिए निकले बाद में सेना में नवाब खुद भी शामिल हुए और उन सबने अंग्रेजों को सुरक्षित रामपुर पंहुचा दिया।

इस कृत्य के लिए अंग्रेजों ने नवाब पर खुल के मेहरबानियाँ की। गवर्नर जनरल ने बीस हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया और जहाँ अभी तक रामपुर 11 तोपों की सलामी तक सीमित था को बाधा कर 13 तोपों की सलामी निश्चित कर दिया।

146 गावों जिनकी आय 5,27,281 रूपए चार आने थी, की जागीर “फरजंद-ए-दिल पजीर” की तहसील शाहबाद, मिलक, तथा बिलासपुर में शामिल हो गयी। इतना ही नहीं अपितु मुरादाबाद की मालगुजारी की जो रकम नवाब रामपुर के कब्जे में थी उसे भी अंग्रेजों ने नहीं वापस लिया। इस प्रकार से रामपुर व रूहेलखंड पर अंग्रेजों की वापसी हो गयी जो फिर 1947 में ही हटी।

1. रूहेलखंड 1857 में, ज़ेबा लतीफ़



RECENT POST

  • आइए समझते हैं, भारत में एफ़िलिएट मार्केटिंग, इसके प्लेटफ़ॉर्मों और जोखिमों के बारे में
    संचार एवं संचार यन्त्र

     15-01-2025 09:28 AM


  • पंचांग की 12 संक्रांतियों में से, सबसे शुभ मानी जाती है मकर संक्रांति
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     14-01-2025 09:23 AM


  • भारत में, पोल्ट्री उद्योग के व्यापक विस्तार के बावजूद, इसका विकास है ज़रूरी
    पंछीयाँ

     13-01-2025 09:24 AM


  • आइए देखें, मकर संक्रांति से जुड़े कुछ चलचित्र
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     12-01-2025 09:27 AM


  • क्या है सामान नागरिक संहिता और कैसे ये, लोगों के अधिकारों में लाएगा बदलाव ?
    सिद्धान्त 2 व्यक्ति की पहचान

     11-01-2025 09:23 AM


  • आइए जानें, दुनिया भर में हिंदी बोलने वाले देशों और उनकी सांस्कृतिक विविधताओं के बारे में
    ध्वनि 2- भाषायें

     10-01-2025 09:29 AM


  • आइए नज़र डालें, क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार से संबंधित कुछ जोखिमों पर
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 10:23 AM


  • भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है लंबित अदालतीं मामलों की समस्या
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:21 AM


  • कैसे एक चक्रीय अर्थव्यवस्था, वैश्विक प्लास्टिक व्यापार को और बेहतर बना सकती है ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:39 AM


  • परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से प्राप्त स्वच्छ ऊर्जा की, क्या कीमत चुकाई जा रही है ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:27 AM






  • © - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id