रमजान में कैसे हुई रोज़ा रखने की शुरुआत व देखें खजूर खाकर ही क्यों खोलते हैं रोज़ा

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
17-03-2024 09:29 AM
Post Viewership from Post Date to 17- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1533 122 0 1655
* Please see metrics definition on bottom of this page.

इस साल रमज़ान का महीना 12 मार्च से शुरू हो गया है। इस्लाम धर्म में रमज़ान को सभी महीनों में सबसे पवित्र और इबादत वाला महीना माना जाता है। शाबान यानी इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने के बाद रमजान का महीना शुरू होता है। मुसलमान रमज़ान के पूरे महीने रोज़ा रखते हैं। वैसे तो इस्लाम में रोजा रखने की परंपरा बहुत पुरानी है और लोग सालों से रोजा रखते आ रहे हैं। लेकिन रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई और इस महीने में रोज़े का क्या महत्व है? तो आइए आज समझते हैं कि रमज़ान के पवित्र महीने में रोज़े क्यों रखे जाते हैं और साथ ही जानते हैं कि रमज़ान में रोज़े की शुरुआत कैसे हुई।





संदर्भ:

https://tinyurl.com/y7d66m2z

https://tinyurl.com/n3vcz96c

https://tinyurl.com/3657vjbe