समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 744
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 31- Jul-2023 31st | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3618 | 581 | 4199 |
आज दुनिया भर की कई बड़ी तकनीकी कंपनियों का नेतृत्व भारत से निकले हुए होनहार युवा कर रहे हैं। हालांकि, यह सभी अलग-अलग हुनर या कौशल के दम पर इस ऊंचाई पर पहुचें हैं, लेकिन एक बात जो कि इन सभी में समान है, वह यह है कि इनमें से अधिकांश युवा, भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे कि आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) की दुनिया में सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके पहुंचे हैं। हालांकि, इन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए भी एक कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है, जिसे ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) अर्थात जेईई (JEE) कहा जाता है।
जेईई प्रवेश परीक्षा (JEE Entrance Exam), विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और पेशेवर डिग्री पाठ्यक्रमों (Professional Degree Courses) में प्रवेश पाने का एक तरीका है।
1➼जेईई मुख्य परीक्षा (JEE Main): जेईई मुख्य परीक्षा सभी छात्रों के लिए खली होती है। यह परीक्षा के पहले चरण के रूप में कार्य करती है। जेईई मेन एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test (CBT) होती है जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं।
2➼जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा: जेईई मुख्य परीक्षा के शीर्ष 2,50,000 छात्र जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, और यह अंतिम चरण होता है। जेईई एडवांस्ड भी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसमें एक ही विषय में बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ दो पेपर होते हैं।
यदि आप जेईई मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप देशभर के एनआईटी और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं। हालाँकि, कम अंक होने के बावजूद भी आप अन्य अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges) में प्रवेश पा सकते हैं। आपके अंक जितने अच्छे होंगे, आप उतने ही बेहतर कॉलेज में प्रवेश पा सकेंगे। आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए आपको जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण करना होगा।
यदि आप 12वीं कक्षा में हैं, तो आप अगले तीन वर्षों तक जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। जेईई मेन के लिए कोई विशिष्ट योग्यता अंक निर्धारित नहीं हैं। सभी उम्मीदवारों को एक रैंक (Rank) दी जाती है, और उनकी रैंक के आधार पर एक निश्चित संख्या में उम्मीदवार जेईई अग्रिम परीक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं।
आपके 12वीं कक्षा के अंक सीधे तौर पर आपके जेईई मेन के आवेदन को प्रभावित नहीं करते हैं। हालांकि, एनआईटी और आईआईटी जैसे कुछ संस्थान 12वीं कक्षा के अंकों को अहमियत देते हैं। इन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए, आपको आमतौर पर 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंक (एससी / एसटी (SC / ST) के लिए 65%) की आवश्यकता होती है।
जेईई प्रवेश परीक्षा, विशेष रूप से जेईई मेन, ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी’ (National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। सरकार द्वारा जेईई मेन और एनईईटी यूजी (NEET UG) जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के संचालन के लिए विशेष रुप से इस एजेंसी का गठन किया गया था। 2019 से एनटीए द्वारा सभी प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन (Online) आयोजित की जा रही हैं। जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप एनआईटी, आईआईटी और विभिन्न केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (Undergraduate Engineering Programs) कर सकते हैं।
जेईई मेन के प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती सहित विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होते हैं। आप भाषा का चयन आवेदन फॉर्म (Application Form) भरने के दौरान अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।
जेईई मेन परीक्षा के प्रमुख बिंदु:
हर साल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स (Architecture Course) में 25,000 से ज्यादा सीटें जेईई मेन के अंकों के आधार पर भरी जाती हैं।
2023 में जेईई मेन परीक्षा के दूसरे सत्र में पिछले साल की तुलना में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रही। यहां पर पुरुष उम्मीदवारों की कुल संख्या बढ़कर 2,909,36 हो गई और महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या बढ़कर 1,321,76 हो गई। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में 38% उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, 10.82% उम्मीदवार सामान्य आर्थिक कमजोर वर्ग (General Economic Weaker Section (EWS) से, 37.97% उम्मीदवार ओबीसी वर्ग (OBC Category) से और 9.67% उम्मीद्वार एससी वर्ग (SC Category) से थे। बीई/बीटेक (B.E./B.Tech) के पहले पेपर (Paper One) में 43 उम्मीदवारों ने 100 में से 100 अंक हासिल किए । पिछले साल 24 उम्मीदवारों ने यह हासिल किए थे। अधिकांश शीर्षअंक प्राप्तकर्ता (toppers) तेलंगाना राज्य से थे।
जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है।
लेख में आगे महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों की सूची दी गई है:
1. आयु सीमा: जेईई मेन परीक्षा में बैठने के लिए कोई विशेष आयु सीमा नहीं है। हालांकि, उम्मीदवारों को उस विशेष संस्थान की आयु आवश्यकताओं के बारे में पता होना चाहिए, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं।
2. योग्यता परीक्षा: वे उम्मीदवार, जिन्होंने 2021, 2022 में अपनी कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, या जो 2023 में इसके लिए उपस्थित होंगे, वे जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
3. योग्यता परीक्षा में विषयों की संख्या : जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने अपनी कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम पांच विषयों का अध्ययन करना जरूरी है।
4. अंकों का न्यूनतम प्रतिशत: आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी और सीएफटीआई (CFTIs) जैसे शीर्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना जरूरी है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम प्रतिशत 65% है।
5. बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture ) पात्रता: बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। डिप्लोमा धारक आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। एनटीए भारत सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का कड़ाई से पालन करता है।
आरक्षण प्रतिशत नीचे दिए गए हैं:
➼ओबीसी: 27%
➼अनुसूचित जाति: 15%
➼अनुसूचित जनजाति: 7.5%
➼विकलांग व्यक्ति: 5%
जेईई मेन के स्तर की एक और कठिन परीक्षा ‘उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ (Uttar Pradesh Combined Entrance Test (UPCET) अर्थात यूपीसीईटी भी है। यूपीसीईटी परीक्षा, जिसे पहले यूपीएसईई (UPSEE) के नाम से जाना जाता था, उत्तर प्रदेश में एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को छात्रों को ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय’ (Dr APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU), ‘मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ (Madan Mohan Malviya University of Technology (MMMUT) से संबद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाता है।
यूपीसीईटी परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी’ द्वारा आयोजित ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (Common University Entrance Test (CUET), की यूजी/पीजी परीक्षा में भाग लेने की आवश्यकता है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है और भारत भर के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक, एकीकृत, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (Diploma), प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होती है।
यूपीसीईटी के लिए पात्रता मानदंड पाठ्यक्रम के आधार पर अलग-अलग होते हैं। उदाहरण के लिए, बी.आर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान में न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी तरह, बैचलर ऑफ डिजाइन (Bachelor of Design (B.Des), बी.फार्मा (B.Pharma) और एमबीए (MBA) जैसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए विशिष्ट मानदंड परिभाषित किए गए हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/5c79f49x
https://tinyurl.com/4u6s3b7m
https://tinyurl.com/y3krak4j
https://tinyurl.com/ycxc7ate
चित्र संदर्भ
1. परीक्षा की तैयारियों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) को दर्शाता चित्रण (prarang)
3. रोबोट बनाते छात्रों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. परीक्षा को दर्शाता चित्रण (Nationalistbharat)
5. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय’ के लोगो को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.