समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 04- Mar-2023 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
6512 | 1064 | 7576 |
भारत में बस अथवा रेल परिवहन की दशा का अंदाज़ा तो आप बसऔर रेलवे स्टेशनों पर लगी भारी भीड़ को ही देखकर लगा सकते हैं। लेकिन भारत में वैमानिकी क्षेत्र (Aeronautics) अर्थात हवाई जहाजों और हवाई अड्डों की क्या स्थिति है इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद मिल जाएगी।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र भारत में 487 हवाई अड्डे, हवाई पट्टी, उड़ान स्कूल और सैन्य स्थल मौजूद हैं, जिनमें कुल 346 परिवहन हवाई अड्डे हैं। । देश में 123 नियमित वाणिज्यिक उड़ानों (Commercial flights) के साथ 35 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, जो कि आम नागरिकों और भारतीय सेना दोनों द्वारा उपयोग किए जाते हैं। देश में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाले शीर्ष आठ राज्यों की सूची निम्नवत दी गई हैं-
उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश में कुशिनगर, लखनऊ, और वाराणसी में कुल तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। हालांकि, जेवर और अयोध्या में दो निर्माणाधीन हवाई अड्डों को मिलाकर उत्तर प्रदेश में अब कुल पांच हवाई अड्डे हैं, जो इसे देश का सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य बनाते हैं।
केरल: केरल में सात हवाई अड्डे हैं, जिनमें से चार अंतर्राष्ट्रीय हैं। यह चार कन्नूर, कोच्चि, कैलिकट और त्रिवेंद्रम जिलों में स्थित हैं। राज्य का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इस हवाई अड्डे की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि यह विश्व का सबसे पहला पूर्णतया सौर ऊर्जा पर चलने वाला हवाई अड्डा है।
तमिलनाडु: केरल की भाँति तमिलनाडु में भी चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली और मदुरई में स्थित चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इसके अलावा, राज्य में तीन घरेलू हवाई अड्डे भी हैं। यहाँ मौजूद तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, देश का सबसे छोटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में हैदराबाद, विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा में कुल तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
गुजरात: अहमदाबाद और वडोदरा में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ, गुजरात में एक तीसरा हवाई अड्डा राजकोट में बन रहा है। इनके साथ ही गुजरात में कुल नौ घरेलू हवाई अड्डे, दो निजी हवाई अड्डे और तीन सैन्य ठिकाने हो गये हैं।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मुंबई और नागपुर में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे है। वही पुणे में छत्रपति संभाजी हवाई अड्डे (जो कि अभी निर्माणाधीन है) को मिलाकर राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की कुल संख्या तीन हो गई है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।
कर्नाटक:बेंगलुरु में ‘केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ (Kempegowda International Airport) और मैंगलोर में ‘मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ (Mangalore International Airport) दक्षिणी राज्य कर्नाटक में आने जाने वाले यात्रियों की सेवा कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ और सिलीगुरी के ‘बगडोगरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ को मिलाकर दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। यह हवाई अड्डे देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करते हैं।
दिल्ली का ‘इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’, अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात के मामले में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा माना जाता है। इसके बाद मुंबई के ‘छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का नंबर आता है। ‘कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ पूरी तरह से सौर बिजली पर चलने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा बन गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के जेवर में बहुप्रतीक्षित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दुनिया का पहला शुद्ध-शून्य-उत्सर्जन (Net-Zero-Emission) करने वाला हवाई अड्डा होगा।
दुनिया के 40 देशों में हवाई अड्डों की संख्या निम्नवत् दी गई है: .
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.