समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 744
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 19- Jan-2023 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1214 | 929 | 2143 |
बारूद एक विस्फोटक रासायनिक मिश्रण है। इसे गनपाउडर (gunpowder) या अपने काले रंग के कारण काला पाउडर (black powder) भी कहा जाता हैं।बारूद गंधक (sulfur), कोयला (charcoal) एवं कल्मी शोरा जिसे पोटेशियम नाइट्रेट(potassium nitrate) या साल्टपीटर ( saltpetre) भी कहा जाता है, का मिश्रण होता है और यह मानव इतिहास का सर्वप्रथम निर्मित विस्फोटक था। बारूद का प्रयोग पटाखों एवं अग्निशस्त्रों (firearms) में किया जाता है। बारूद चिंगारी पाकर तेजी से जलता है जिससे भारी मात्रा में गैस एवं गरम ठोस पदार्थ उत्पन्न होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इतिहास क्या है ?
चलिए बात करते हैं इसके इतिहास की, तो अनेक इतिहासकारों ने इसके पीछे अलग-अलग कहानियाँ बताई है जिसमें से एक है ‘ए हिस्ट्री ऑफ ग्रीक फायर एंड गनपाउडर ‘ (A History of Greek Fire and Gunpowder), इस किताब में , जेम्स रिडिक पार्टिंगटन (James Riddick Partington) ने 16वीं और 17वीं शताब्दी के मुगल भारत के बारूद युद्ध का वर्णन किया है, और वह लिखते हैं कि "यूरोप में ऐसे रॉकेटों का इस्तेमाल होने से पहले भारतीय युद्ध रॉकेट ऐसे हथियार थे जिन पर विजय पाना कठिन था।
भारत पर मंगोल आक्रमणों के माध्यम से बारूद और बारूद के हथियार भारत में प्रेषित किए गए थे । भारतविद डॉ. गुस्ताव ओपर्ट के अनुसार ‘’ प्राचीन भारतीयों ने दीवाली पर पटाखे (उल्का) बनाने के लिए बारूद के प्रमुख घटक शोरा (अग्निचूर्ण) का इस्तेमाल किया। बारूद की उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई’’। प्रक्षेप्य हथियारों से मिसाइलों के निर्वहन के लिए बारूद का उपयोग प्राचीन भारत में एक प्रसिद्ध तथ्य था। यह प्रश्न कि क्या चीन को बारूद का ज्ञान भारत से प्राप्त हुआ था, या इसके विपरीत भारत ने चीन से यह ज्ञान प्राप्त किया, यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है , क्योंकि इस प्रश्न से संबंधित कोई विश्वसनीय दस्तावेज मौजूद नहीं है। प्राचीन भारत शोरा के बारे में जानता था, जिसे पुराने संस्कृत ग्रंथों में ‘अग्रतिचूर्ण’ (ऐसा चूर्ण जो अग्नि उत्पन्न करता है) के रूप में वर्णित किया गया था।
वास्तव में, कौटिल्य रचित अर्थशास्त्र (300 ईसा पूर्व से 300 ईसवी के बीच) युद्ध के मैदान में दुश्मन को विचलित करने के लिए जहरीला धुआं बनाने के लिए शोरा, राल और अन्य पेड़ की छाल का उपयोग करने की बात करता है। प्राचीन और प्रारंभिक मध्ययुगीन भारतीयों द्वारा आग लगाने वाले उपकरणों की प्राचीनता से संबंधित प्रश्न पर किसी भी चीनी कृति की तुलना शुक्रनीति से नहीं की जा सकती है, इसलिए भले ही चीनियों ने स्वतंत्र रूप से बारूद का आविष्कार किया हो, आविष्कार की प्राथमिकता का दावा निश्चित रूप से भारत के पास रहेगा। माचिस की तीलियों में गन पाउडर का उपयोग मध्य युग में हुआ। प्राचीन भारतीय खनन और युद्ध में साल्टपीटर (अग्निचूर्ण) का इस्तेमाल करते थे । कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र में युद्ध के हथियार (चौथी शताब्दी ईसा पूर्व)के रूप में इसका उल्लेख पहले ही किया जा चुका है।
यहाँ तक कि अरब भी अपनी किताबों में उल्लेख करते हैं कि उन्हें भारत से बारूद मिलता था। जब मुगलों के पूर्वज तैमूर ने 1398 ई० में भारत पर आक्रमण किया, तो भारतीय सैनिकों ने उनकी सेना को रॉकेट और आतिशबाजी से मार डाला था। यहाँ तक कि 13वीं शताब्दी में, भारत में एक मंगोल विदेशी राजदूत का स्वागत 3000 जश्न मनाने वाले पटाखों से किया गया था, जो दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के दौरान भारतीय आतिशबाज़ी समारोहों की बहुत याद दिलाते हैं। महाभारत के कथावाचक वैशम्पायन ने प्राचीन भारतीयों द्वारा बारूद का उपयोग करके धुएं के गोले के निर्माण का वर्णन किया है । अथर्वनारहस्य में आतिशबाजी बनाने के लिए लकड़ी का कोयला, गंधक और शोरा के उपयोग का उल्लेख है, जो आज भी बारूद बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री है। प्राचीन भारतीयों ने बारूद का उपयोग किया था, हालांकि उनके पास माचिस की तरह एक प्रक्षेपित हथियार नहीं था जिसे आग के साथ एकत्रित किया जा सके। वे बस बारूद से अपने तीर चलाते थे और दुश्मन पर निशाना साधते थे।
संदर्भ-
https://bit.ly/3Cy8yaA
https://bit.ly/3jVJgwt
https://bit.ly/3GR28WH
चित्र संदर्भ
1. हालेबिडु मंदिर में एक नक्काशी प्राचीन भारत में रॉकेट युद्ध की गवाही देती है को दर्शाता एक चित्रण (twitter "Sunny Pagare")
2. गनपाउडर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. रॉबर्ट होम द्वारा मैसूर रॉकेट मैन, को दर्शाता एक चित्रण (Creazilla)
4. गनपाउडर फ्लास्क इंडिया MBA लियोन L480 को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. महाभारत युद्ध कलाकृति को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.