समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 03- Sep-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3402 | 48 | 3450 |
रामपुर में स्थित कोठी खास बाग़ हम सभी रामपुर वासियों के लिए एक चित परिचित ईमारत है!
लेकिन उसी परिसर में एक और ईमारत "रोसाविले कॉटेज" (Rosaville Cottage) भी है। जितनी
भव्यता इस ईमारत में निहित है, उतना ही शानदार इतिहास इसके निर्माता “सर अब्दुस समद
खान” का भी है, जिन्होंने तत्कालीन रामपुर के कायाकल्प में भी अहम योगदान दिया!
पूर्व सेनापति और विदेश मंत्री साहबजादा याकूब खान के नाम से कई लोग परिचित होंगे, लेकिन
उनके पिता साहबजादा सर अब्दुस समद खान को अधिकांश लोग नहीं जानते है, जो 1920 और
1930 के दशक के दौरान ब्रिटिश भारत में महान कद के सज्जन और एक प्रमुख प्रशासक माने
जाते थे।
सर समद मुगल साम्राज्य के पतन के दौरान पश्तो भाषी क्षेत्रों से आए रोहिलों के कबीले से ताल्लुख
रखते थे। 17वीं और 18वीं शताब्दी के बीच, उन्होंने पश्चिमी अवध के एक क्षेत्र पर नियंत्रण प्राप्त
कर लिया जिसे रोहिलखंड के नाम से जाना जाने लगा। उन्होंने नजीबाबाद राज्य की स्थापना की,
और 1773 में उन्हें मुगल सम्राट अहमद खान द्वारा नजीब-उद-दौला की उपाधि प्रदान की गई।
13 साल की उम्र में, नवाब हामिद अली खान अंग्रेजों द्वारा नियुक्त एक रीजेंट के तहत रामपुर के
सिंहासन पर चढ़े, तथा राष्ट्र संघ के ब्रिटिश भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया। उस समय
रामपुर रीजेंसी काउंसिल (Rampur Regency Council) के उपाध्यक्ष, नवाब जलालुद्दीन के बेटे
जनरल अजीमुद्दीन खान और सर समद के पिता के पहले चचेरे भाई थे।
जनरल अजीमुद्दीन अपने वार्ड की शिक्षा के प्रभारी थे। चूंकि नवाब और अब्दुस समद एक ही उम्र
के थे, इसलिए दोनों लड़कों को रामपुर में अरबी, अंग्रेजी, उर्दू और फारसी में एक साथ पढ़ाया जाता
था। समद के अंग्रेजी शिक्षक ने उन्हें मैकडफ (macduff) कहा, और यह उनका उपनाम बन गया।
इस बीच, उनके भाई अब्दुल वाहिद खान ने ऑक्सफोर्ड में कानून पढ़ा।
जनरल अजीमुद्दीन एक सुधारक और एक अच्छे प्रशासक थे, लेकिन रूढ़िवादी रोहिल्ला रईसों को
उनसे घृणा हो गई क्योंकि उन्होंने उनके बड़े ऋणों को प्रतिबंधित कर दिया था, जिनमें से कई
अवैतनिक थे। साज़िशों के परिणामस्वरूप, 1891 में उनकी हत्या कर दी गई जब वह केवल 37 वर्ष
के थे। कुछ ही समय बाद, 21 वर्षीय नवाब हामिद को पूर्ण शासकीय शक्तियों के साथ पदोन्नत
किया गया, और उन्होंने सर समद को अपना निजी सचिव नियुक्त किया। 1900 में, 26 वर्ष की
आयु में, सर समद को मुख्यमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया, जिसे उन्होंने तीस वर्षों तक जारी
रखा।
1907 में, सर समद ने रामपुर में एक, दो मंजिला हवेली का निर्माण किया, जिसकी वास्तुकला
पश्चिमी और पूर्वी शैलियों का मिश्रण थी। उस युग में अपनाई जाने वाली परंपराओं के अनुसार,
हवेली में पुरुष और महिला क्वार्टर थे, जिनके अपने आंगन, बरामदे और शयनकक्ष थे। हवेली में
लॉन और फूलों के बगीचों की एक व्यापक संपत्ति थी! साथ ही इसमें एक आम का बाग, एक
मस्जिद, अस्तबल, धोबी (धोने वाला आदमी) और नौकर क्वार्टर भी था। क्योंकि सर समद फूलों से
बहुत प्यार करते थे इसलिए उन्होंने अपने बेडरूम की खिड़की के सामने एक गुलाब का बगीचा
तैयार करवाया, और घर को रोसाविल (Rosaville) नाम दिया।
1915 में, तुर्की के सुल्तान ने सर समद को उस्मानिया के आदेश से सम्मानित किया। सर समद के
मार्गदर्शन में रामपुर भारतीय सेवा इन्फैंट्री की एक टुकड़ी ने पूर्वी अफ्रीकी अभियान में लड़ाई भी
लड़ी।
रामपुर के राजकुमारों के पास पांडुलिपियों का एक विशाल व्यक्तिगत संग्रह था, जिसे उन्होंने राष्ट्र
को उपहार में दिया था। आज यह हामिद मंजिल में शाही किले (किला-ए-मुआला) के भीतर स्थित
रजा पुस्तकालय बन गया है, जो एक शानदार झूमर के प्रभुत्व वाले एक गिल्ट और संगमरमर
दरबार हॉल के आसपास केंद्रित एक इमारत है। रज़ा अली आबिदी द्वारा कुतुब खाना के अनुसार,
रज़ा पुस्तकालय भारत में सबसे बड़ा पुस्तकालय है; इसमें अरबी, फारसी, उर्दू और कुछ पश्तो और
तुर्की में हजारों ग्रंथ शामिल हैं।
माना जाता है की संगीत का रामपुर घराना प्रसिद्ध है, और रामपुर के शासक महान संगीत पारखी
थे। नवाब रज़ा अली खान (उनकी सबसे बड़ी बहन से शादी हुई थी) ने "अपने दरबार में शानदार
कलाकार" इकट्ठा किए और वह "स्वयं भी एक कुशल संगीतकार थे"। उन्होंने "संगीत सागर
नोटेशन के साथ" संगीत पर किताबें लिखी, उन्होंने रागों की भी रचना की! रामपुर में संगीत हर
अवसर के लिए केंद्रीय था और किले में, मुबारक बादी और राग दरबारी के बीच एक मर्दाना और
जनाना दरबार भी था। रामपुर अपने व्यंजनों के लिए काफी प्रसिद्ध था। यहाँ प्रत्येक विशेषता के
लिए अलग-अलग रसोइये थे।
अब्दुल समद खान के पुत्र लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) साहिबज़ादा याकूब खान का 25 जनवरी,
2016 को इस्लामाबाद में निधन हो गया। दिसंबर 1920 में साहिबजादा सर अब्दुल समद खान के
घर रामपुर में जन्मे थे। उनके पिता रामपुर राज्य के मुख्यमंत्री थे और इसलिए वे एक उच्च
सुसंस्कृत और परिष्कृत वातावरण में पले-बढ़े। शुरू में देहरादून में कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल
(Colonel Brown Cambridge School) में अध्ययन करने के बाद, वह प्रिंस ऑफ वेल्स इंडियन
मिलिट्री एकेडमी (Prince of Wales Indian Military Academy) में शामिल हो गए, और
दिसंबर 1940 में 18 वीं किंग एडवर्ड्स ओन कैवेलरी (King Edward's Own Cavalry) में
कमीशन किया गया।
पूर्वी पाकिस्तान के अलग होने और जुल्फिकार अली भुट्टो के प्रभुत्व के बाद, उन्हें फ्रांस और फिर
अमेरिका में राजदूत के रूप में भेजा गया था। बाद में उन्होंने 1982 तक सोवियत संघ में राजदूत के
रूप में भी काम किया। पाकिस्तानियों के लिए साहिबज़ादा याकूब एक कुशल सैनिक, एक महान
राजनेता थे, लेकिन सबसे बढ़कर वह उनके लिए एक नेक इंसान थे।
संदर्भ
https://bit.ly/3JoyJTd
https://bit.ly/3Jl6vZt
https://bit.ly/3cUjPI3
चित्र संदर्भ
1. ईमारत रोसाविल कॉटेज और 1935 में जर्मनी के मुंस्टर में सर समद ने लॉन्गिंस ड्रेस घड़ी खरीदी और अपने बेटे यूसुफ को भेंट की जिसको दर्शाता एक चित्रण (tribune)
2. 1935 में यूरोप के दौरे के दौरान अपनी सबसे बड़ी बेटी और दामाद नवाब रज़ा अली खान के साथ वियना में सर समद, को दर्शाता एक चित्रण (tribune)
3. साहबजादा सर अब्दुस समद खान को दर्शाता एक चित्रण (tribune)
4. कवर छवि कैप्शन: 1938 में भारतीय सैन्य अकादमी में शामिल होने से पहले अपने सबसे छोटे बेटे याकूब (सबसे बाईं ओर) के साथ श्रीनगर में सर समद की एक दुर्लभ तस्वीर। केंद्र में कश्मीर के दो पूर्व प्रधान मंत्री (एल) हरि किशन कौल हैं और (आर) कर्नल केएन हक्सर को दर्शाता एक चित्रण (tribune)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.