समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 27- Aug-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3532 | 15 | 3547 |
जहां पक्षियों की घटती जनसंख्या को बचाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं इन सभी
प्रयासों में इस वर्ष की गंभीर गर्मी बाधा बनकर सामने आ खड़ी हुई है। पिछले कुछ महीनों में लंबे
समय से चली आ रही लू का असर अब दिखना शुरू हो गया है। उत्तरी भारत में,पर्यावरण कार्यकर्ताओं
द्वारा लंबे समय तकहो रही गर्मी और आसपास के जल स्रोत जैसे तालाब और नहर के सूखने के
कारण,आसमान से निर्जलित पक्षियों के गिरने की सूचना दीगई है।वहीं अस्पताल के डॉक्टरों के
मुताबिक इस वर्ष दर्ज की गई उच्च गर्मी के कारण गंभीर हालत और इलाज के लिए लाए जाने वाले
पक्षियों की संख्या में दस गुना वृद्धि हुई है।अस्पताल में लाए जाने के बाद, डॉक्टर द्वारा पानी और
मल्टीविटामिन के मिश्रण से पक्षियों का इलाज किया जाता है। वहीं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों
और पर्यावरणविदों ने लोगों से आग्रह किया था कि वे पक्षियों के लिए पानी के कटोरे अपनी छतों पर
रखें ताकि उन्हें निर्जलीकरण से बचाया जा सके।शुक्र है कि मानसून यहाँ अब पक्षियों, जानवरों और
इंसानों को समान रूप से राहत दे रहा है!
एक समय ऐसा भी हुआ करता था जब हमारे घरों के बगीचों और आँगन में इन पक्षियों की
चहचहाहट सुनाई देती थी। लेकिन घटते बगीचों और नष्ट होते इनके निवास स्थलों के कारण अबइन्हें देख पाना अत्यंत ही दुर्लभ हो चुका है। हालांकि हम अपने घर के बगीचों और आँगन में इनके
अनुकूलित वातावरण तैयार करके इन्हें आकर्षित कर, प्रकृति के इन आकर्षक जीवों को देख जीवन
का आनंद उठा सकते हैं ।
बुलबुल को आकाश की बेल की तरह घनी-बढ़ती लताओं में घोंसला बनाना
पसंद करती हैं। वे लैंटाना (Lantana) के काले जामुन पसंद करते हैं, और अक्सर लैंटाना के बाड़े में
घोंसला बनाते हैं। क्योंकि यह हर जगह जंगली रूप से उगते हैं, इन्हें एक उपद्रव माना जाता है,
लेकिन वास्तव में, चमकीले नारंगी या गुलाबी फूल वास्तव में बहुत सुंदर होते हैं।रेड-व्हिस्कर्ड बुलबुल
गैर-प्रवासी बुलबुल हैं जो उष्णकटिबंधीय एशिया में, पाकिस्तान (Pakistan) और भारत से दक्षिण-पूर्वी
एशिया और चीन (China) में पाए जाते हैं। वे आमतौर पर अव्यवस्थित समूहों में रहते हैं। इन्हें उन्हें
स्थानीय रूप से तेलुगु में तुराहा पिगली-पिट्टा, बंगाली में सिपाही बुलबुल, पहाड़ी बुलबुल / कनेरा
बुलबू (हिंदी में) के रूप में जाना जाता है।भारत के कुछ हिस्सों में, ये पक्षी लोकप्रिय रूप से पिंजड़े में
पाले जाते थे, क्योंकिउनके विश्वासपात्र स्वभाव के कारण उन्हें आसानी से पकड़ लिया जाता था।रेड-
वेंटेड बुलबुल (Red-vented Bulbuls), व्हाइट-ईयर बुलबुल (White-eared Bulbuls), व्हाइट-स्पेक्टेड
बुलबुल (White-spectacled Bulbul), ब्लैक-क्रेस्टेड बुलबुल (Black-crested Bulbul) और
हिमालयन बुलबुल (Himalayan Bulbul) जैसी संकर नस्लों को पालतू रूप से कैद में रखे जाने का
विवरण मौजूद है।उन्हें दक्षिणपूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of
America–फ्लोरिडा(Florida)) सहित दुनिया के कई उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में भी पेश किया गया है।और
इनकी आयु लगभग 11 वर्ष मानी जाती है।
लाल-मूंछ वाली बुलबुल पूंछ सहित लंबाई में लगभग 20 सेंटीमीटर लंबी होती है।ऊपर के पंख
ज्यादातर भूरे होते हैं। उनके सिर में लंबा नुकीला काला मुकुट, चेहरे में लाल धब्बे और मोटी काली
मूँछों की रेखा बनी हुई है। सफेद युक्तियों के साथ पूंछ लंबी और भूरे रंग की होती है (कुछ उप-
प्रजातियों में सफेद युक्तियों की कमी होती है)। उनके आँखों के नीचे के भाग के थोड़ी सी जगह लाल
रंग की होती है। उनकी ज़ोरदार आवाज़ों को तीखे किंक-ए-जू के रूप में वर्णित किया गया है, और
उनके गीतों को डांट-फटकार जैसे के रूप में वर्णित किया गया है।उनके मुख्य आहार में विभिन्न फल
होते हैं (थेवेटिया पेरुवियाना (Thevetia peruviana) सहित जो स्तनधारियों के लिए जहरीले होते हैं),
साथ ही साथ पराग और कीड़े भी।इन पक्षियों से कई पौधों को उनके बीज को बिखराने में भी बहुत
लाभ हुआ है, जिससे उत्पादक पौधे के मूल क्षेत्र से कई दूर भी पौधे उत्पन्न हुए हैं।उदाहरण के लिए,
रीयूनियन (Réunion) द्वीप पर, जहां लाल-मूंछ वाले बुलबुल पेश किए गए थे, उन्होंने विदेशी पौधों
की प्रजातियों (जैसे कि रुबस एलेसिफोलियस (Rubus alceifolius) के प्रसार में सहायता
की।अधिकांश प्रजनन गतिविधियाँ दिसंबर से मई के बीच दक्षिणी भारत में और मार्च से अक्टूबर के
बीच उत्तरी भारत में होती हैं। इस समय के दौरान, वे लगभग 0.3 हेक्टेयर (0.75 एकड़) के क्षेत्रों की
रक्षा करते हैं। इनके घोंसले आमतौर पर झाड़ियों में रखे जाते हैं और उसमें औसत 2-3अंडे होते हैं।
प्रत्येक अंडे का माप लगभग 21 x 16 मिमी होता है।
अंडे लगभग 12 दिनों तक सेते हैं।माता-पिता
दोनों ही बच्चों का पालन-पोषण करते हैं, उन्हें खिलाते हैं और उनकी रक्षा करते हैं। माता-पिता
संभावित शिकारियों को घोंसले से दूर विचलित करने के लिए चोट लगने का नाटक कर सकते हैं।
इन पक्षियों को अपने बगीचे या आँगन में आकर्षित करने के लिए आपको इनके अनुकूलित वातावरण
तैयार करना होगा। सबसे पहले इनके आराम करने और प्रजनन के लिए एक सुरक्षित जगह बनाएं।
भोजन, दोनों शाकाहारी और मांसाहारी, कीटनाशकों के बिना। व्यावहारिक रूप से कोई भी पक्षी
शाकाहारी नहीं होते हैं। यहां तक किबीज खाने वाले एक घरेलू गौरैया को भी अपने बच्चों को कीड़े
और कैटरपिलर (Caterpillar) खिलाना पड़ता है, जो उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन और ऊर्जा से भरपूर
वसा से भरे होते हैं।हमारे बगीचे में पक्षियों के लिए उपयुक्त जल मौजूद होना चाहिए।
वहीं पक्षियों
को अधिकांश भोजन हमारे द्वारा लगाए जाने वाले पौधों से मिल जाता है इसलिए पक्षी के अनुकूल
पौधे लगाएं, जिससे पक्षी काफी आसानी से आकर्षित हो सकते हैं। पानी को एक उथले तश्तरी के
आकार के मिट्टी के बर्तन में रखा जाना चाहिए जिसमें डुबकी और पेय दोनों की सुविधा पक्षियों को
प्रदान की जा सकें।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3z2VgQS
https://bit.ly/3z3CMzJ
https://bit.ly/3PRUIEg
चित्र संदर्भ
1. लाल-मूंछ वाली बुलबुल के जोड़े को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
2. अपने घोसंले में लाल-मूंछ वाली बुलबुल को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. स्नान करती लाल-मूंछ वाली बुलबुल को दर्शाता एक चित्रण (Pixabay)
4. लाल-मूंछ वाली बुलबुल के जोड़े को दर्शाता एक चित्रण (Stock Gratis)
5. घर के गेट पर लाल-मूंछ वाली बुलबुल को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.