समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 17- Aug-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3690 | 45 | 3735 |
रामपुर के नवाबी परिवार के खासबाग महल की सुंदरता से भला कौन नहीं वाकिफ होगा! कोसी
नदी के तट पर स्थित यह भव्य महल यूरोपीय इस्लामी शैली में बना है, और इसके चारों ओर के
बगीचे, इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इस महल के आसपास स्थित उद्यानों में आम,
अमरूद और विभिन्न प्रजातियों के एक लाख से अधिक पेड़ हैं। संस्कृति तथा प्रकृति की यही
मौलिक एकता किसी भी शहर, भवन या स्थान को अद्वितीय बना देती हैं!
महात्मा गांधी ने एक बार कहा था "भारत अपने गांवों में रहता है” और भारतीय पर्यावरणविदों ने
उनकी इस कहावत का दृढ़ता से पालन भी किया है। चिपको आंदोलन और नर्मदा बचाओ आंदोलन
जैसे प्रसिद्ध लोकप्रिय संघर्षों तक, भारत में पर्यावरण आंदोलन काफी हद तक ग्रामीण इलाकों पर
केंद्रित रहे है।
हालाँकि, इन गावों के अलावा भारत अपने कस्बों और शहरों में भी रहता है। हमारे महाकाव्यों में
अयोध्या और इंद्रप्रस्थ जैसे प्रसिद्ध शहरों का वर्णन है। बनारस दुनिया का सबसे पुराना जीवित
शहर होने का दावा करता है। मध्यकालीन उत्तर भारत में, मुगलों ने दिल्ली, आगरा और लाहौर के
कई शहरों का विकास किया! मध्ययुगीन दक्षिण भारत में, एक महान साम्राज्य ने खुद को
विजयनगर, 'विजय का शहर' कहा। अंग्रेजों के आगमन और बॉम्बे, कलकत्ता और मद्रास के
प्रेसीडेंसी शहरों (Presidency Towns) की स्थापना से भी बहुत पहले, भारत में एक समृद्ध शहरी
सभ्यता थी।
तेजी से शहरीकरण करने वाले भारत की सामाजिक और पर्यावरणीय समस्याओं का अनुमान एक
सदी पहले भारतीय उपमहाद्वीप में कार्यरत पैट्रिक गेडेस (Patrick Geddes) द्वारा लगाया गया
था। पैट्रिक गेडेस को "आधुनिक नगर नियोजन के जनक" के रूप में भी जाना जाता है। सर पैट्रिक
गेडेस एक स्कॉटिश जीवविज्ञानी, समाजशास्त्री, भूगोलवेत्ता, परोपकारी और अग्रणी टाउन प्लानर
(Town Planner) थे। उन्हें शहरी नियोजन और समाजशास्त्र के क्षेत्र में उनकी नवीन सोच के लिए
जाना जाता है।
उन्होंने वास्तुकला और योजना के लिए "क्षेत्र" की अवधारणा की शुरुआत की और "महानगर" शब्द
गढ़ा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ठोस नियोजन निर्णय, विस्तृत क्षेत्रीय सर्वेक्षण पर
आधारित होने चाहिए, जिसने एक क्षेत्र के जल विज्ञान, भूविज्ञान, वनस्पतियों, जीवों, जलवायु और
प्राकृतिक स्थलाकृति के साथ-साथ इसके सामाजिक और आर्थिक अवसरों और चुनौतियों की एक
सूची स्थापित की।
हाल के दशकों में भारत में शहरीकरण की गति में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है। स्वतंत्रता के समय,
छह में से एक भारतीय कस्बों या शहरों में रहता था! लेकिन अब यह अनुपात तीन में से एक के
करीब है। हमारी शहरी आबादी में इस भारी वृद्धि ने सामाजिक और पर्यावरणीय ताने-बाने पर
भारी बोझ डाल दिया है, जिससे नागरिकों और योजनाकारों के लिए कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े हो
गए हैं। संक्षेप में, हम शहर के निवासियों के जीवन को, शब्द के सभी अर्थों में और अधिक रहने
योग्य कैसे बना सकते हैं?
1914 और 1924 के बीच, गेडेस ने ब्रिटिश भारत के बड़े हिस्से की यात्रा की, जो उन्होंने देखा उसके
बारे में अध्ययन और लेखन किया। उनके भारतीय प्रवास से उनकी रिपोर्ट उनके मूल स्कॉटलैंड में
पुस्तकालयों में निहित है। हालांकि सीमित संस्करणों में प्रकाशित रिपोर्ट और गेडेस अब बड़े पैमाने
पर भुला दिए गए हैं।
गेडेस का उद्देश्य न केवल भौतिक डिजाइनों के रूप में संस्कृति की भौतिक अभिव्यक्ति में
योगदान करना था, बल्कि सांस्कृतिक मेटाडिजाइन (cultural metadesign) में संलग्न होना
और ट्रांसडिसिप्लिनरी शिक्षा (transdisciplinary education) के माध्यम से संस्कृति की
सामाजिक और मनोवैज्ञानिक अभिव्यक्ति को प्रभावित करना भी था। गेडेस ने एक ऐसे डिजाइन
दृष्टिकोण की वकालत की जिसमें जैव क्षेत्रीय एकीकरण, संस्कृति और विश्वदृष्टि में परिवर्तन के
साथ ही ट्रांसडिसिप्लिनरी संश्लेषण और समग्र शिक्षा भी शामिल थी। भारत में उनकी रुचि सबसे पहले आयरिश अध्यात्मवादी, मार्गरेट नोबल (Margaret Noble), जो भारतीयों को सिस्टर निवेदिता के नाम से जानी जाती है, के प्रभाव के कारण एक संयोग से पैदा हुई। उनकी और गेडेस में घनिष्ठ मित्रता हो गई। बाद में अपने काम, सिटीज इन इवोल्यूशन (Cities in Evolution) को समाप्त करने के तुरंत बाद , गेडेस ने भारतीय उपमहाद्वीप की यात्रा की योजना बनाई। गेडेस 1914 की शरद ऋतु में मद्रास पहुंचे। उन्होंने भारत के शहरों और कस्बों के उत्थान, पतन और परिवर्तन का अध्ययन करने का मन बना लिया। वह पूरे एक दशक तक भारत में रहे।
भारत में गेडेस ने एक स्वतंत्र नगर योजनाकार के रूप में काम किया और फिर बॉम्बे विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र और नागरिक शास्त्र के पहले प्रोफेसर के रूप में काम किया। उन्होंने व्यापक रूप से भारत की यात्रा की। उपमहाद्वीप में अपने वर्षों में गेडेस ने लगभग पचास नगर योजनाएं भी लिखी, कुछ महाराजाओं द्वारा कमीशन की गईं, अन्य औपनिवेशिक प्रशासकों के इशारे पर लिखी गईं। गेडेस की नगर योजनाओं में तीन केंद्रीय विषय हैं: प्रकृति का सम्मान, लोकतंत्र का सम्मान और परंपरा का सम्मान। गेडेस की नगर योजना गहन पारिस्थितिक हैं, और वे भारत की पारंपरिक नदियों को पवित्र मानते थे। गेडेस इंदौर शहर को उसकी नदियों के आसपास फिर से डिजाइन करना चाहते थे। साथ ही जहां नदियां नहीं थीं, वहां उन्होंने टैंकों के नवीनीकरण और पुनरुद्धार पर जोर दिया। एक कुशल वनस्पतिशास्त्री के रूप में उनकी गहरी नजर थी कि कौन सी प्रजाति किस पहलू के साथ जाती है। उन्होंने संसाधनों के संरक्षण पर भी जोर दिया, ताकि शहर के भीतरी इलाकों पर निर्भरता को कम किया जा सके। यहाँ विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वे कुओं के बारे में कहते थे की, "कुओं को मौजूदा जल आपूर्ति के लिए एक मूल्यवान भंडार के रूप में माना जाना चाहिए।" पैट्रिक गेडेस ने रीसाइक्लिंग के महत्व पर भी जोर दिया।
गेडेस की योजनाओं में प्रकृति की केंद्रीयता भी शामिल थी। वह "प्रकृति की ओर लौटने" की बात करते हैं, जिसमें शुद्ध हवा और पानी के साथ हर पर्याप्त योजना शामिल है। गेडेस ने महिलाओं और बच्चों के अधिकारों और जरूरतों पर जोर दिया, जिन्हें ज्यादातर योजनाओं में नजरअंदाज कर दिया जाता है।
ऐसे समय में जब पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों पर मानव शोषण के प्रभाव, सांस्कृतिक और जैविक
विविधता का विनाश, और ग्रह की वायुमंडलीय संरचना के मानवजनित परिवर्तन खतरनाक
पारिस्थितिक, सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पैदा करने लगे हैं, ऐसे में पैट्रिक गेडेस का जीवन के
प्रति दृष्टिकोण और भी अधिक ध्यान देने योग्य है।
पैट्रिक गेडेस और इस्लामी संस्कृति कुछ मायनों में एक दूजे का समर्थन करती प्रतीत होती है!
इस्लामी संस्कृति में, उद्यान सृष्टि के सभी तत्वों के सार से ऊपर होते है। रामपुर के नवाब परिवार
का खासबाग पैलेस या कोठी खास बाग भी इस संदर्भ में बेहद खास है। कोसी नदी के तट पर स्थित
यह महल यूरोपीय इस्लामी शैली में बना है और इसके चारों ओर बगीचे भी हैं। जो गेडेस की
संस्कृति तथा प्रकृति की मौलिक एकता को प्रदर्शित करते हैं।
संदर्भ
https://bit.ly/3aCXGO0
https://bit.ly/3RyHVIm
https://bit.ly/3o5S2qx
https://bit.ly/3cjffTB
चित्र संदर्भ
1. वाबों की कोठी खास बाग को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
2. चिपको आंदोलन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. पैट्रिक गेडेस की एक चित्रकारी (art.uk)
4. सर पैट्रिक गेडेस (1854-1932) एंड द इमर्जेंस ऑफ इकोलॉजिकल प्लानिंग, इकोलॉजिकल डिजाइन, को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
5. खासबाग पैलेस या कोठी खास बाग, को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.