समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 31- Jul-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3678 | 23 | 3701 |
रामपुर में प्रतिवर्ष श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर श्री ठाकुरद्वारा मंदिर, विष्णु भक्तों के भारी
भीड़ से खचाखच भर जाता है! उत्सव की भव्यता दूर-दूर से भक्तों को इन मंदिरों की ओर खींच लेती है!
लेकिन आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा की, आज जगन्नाथ रथ यात्रा हमारे रामपुर शहर या भारत
देश तक ही सीमित नहीं रह गई है! बल्कि कई हिंदू धार्मिक संगठनों के सामूहिक प्रयास के कारण इस भव्य
यात्रा का विस्तार आज न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो, मॉस्को, प्राग, डरबन, लंदन और ब्रिस्बेन सहित कई
विदेशी शहरों में भी हो गया है।
भारत के उड़ीसा राज्य का पुरी क्षेत्र जिसे पुरुषोत्तम पुरी, शंख क्षेत्र, श्रीक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है,
भगवान श्री जगन्नाथ जी की मुख्य लीला-भूमि के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध है। श्री जगन्नाथ उत्कल
प्रदेश के प्रधान देवता माने जाते हैं। यहाँ के वैष्णव धर्म की मान्यता है कि राधा और श्रीकृष्ण की युगल
मूर्ति के प्रतीक स्वयं श्री जगन्नाथ जी हैं। इसी प्रतीक के रूप श्री जगन्नाथ से, सम्पूर्ण जगत का उद्भव
हुआ है। श्री जगन्नाथ जी पूर्ण परात्पर भगवान है और श्रीकृष्ण उनकी कला का ही एक रूप है। पूर्ण परात्पर
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी में आरम्भ होती है। इसमें
भाग लेने के लिए, इसके दर्शन लाभ के लिए हज़ारों, लाखों की संख्या में बाल, वृद्ध, युवा, नारी देश के सुदूर
प्रांतों से आते हैं। और आज यह यात्रा विश्व भर में प्रसारित भी हो गई है।
मूल रूप से ओडिशा के राजसी शहर पुरी में मनाए जाने के अलावा, नीचे भारत के बाहर के प्रतिष्ठित शहरों
की सूची दी गई है, जहां रथ यात्रा का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
1. सैन फ्रांसिस्को, यूएसए (San Francisco, USA)
भारत के बाहर पहली रथ यात्रा लगभग 49 साल पहले 1967 में, सैन फ्रांसिस्को शहर में ही मनाई गई थी।
दिलचस्प बात यह है कि, आज तक इस शहर के लोग उत्सव के दौरान यात्रा का अत्यंत भव्यता के साथ
आनंद लेते हैं!
2. प्राग, चेक गणराज्य (Prague, Czech Republic)
चेक गणराज्य की राजधानी प्राग की सड़कों पर हर साल रथ यात्रा पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है, जिन्हे
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों के साथ 40 फुट ऊंचे रथ को खींचते हुए देखा जा सकता
हैं। इस भीड़ में गायकों, संगीतकारों और नर्तकियों की भी अहम भूमिका होती है जो पूरे समय उत्सव में
आनंद से झूमते रहते हैं।
3. डरबन, दक्षिण अफ्रीका (Durban, South Africa)
1988 में पहली बार डरबन तटरेखा में रथ यात्रा को अपनाया गया था और तब से लेकर आज तक यह वहां
बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। वास्तव में, सामान्य रथ परेड के अलावा, स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय
कलाकारों की कई अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ इस आध्यात्मिक दिन की शोभा बढ़ाती हैं!
4. रोम, इटली (Rome, Italy)
जगन्नाथ के इटालियन भक्त भी प्रभु की आराधना करते हुए सड़कों पर उमड़ने और नाचने में बिल्कुल भी
पीछे नहीं हैं। 1981 में वियारेगियो के टस्कन शहर (Tuscan City of Viareggio) में इटली में पहली रथ
यात्रा आयोजित की गई थी।
5. ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया (Brisbane, Australia)
ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत शहर ब्रिस्बेन में रंग-बिरंगे गायन और मस्ती के बीच, रथ यात्रा के अवसर को बड़ी
ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां का यह सांस्कृतिक उत्सव और उल्लासपूर्ण सड़क जुलूस, देखने
लायक होता है!
6. मास्को, रूस (Moscow, Russia)
मॉस्को में रथ यात्रा का दृश्य बेहद शानदार होता है, जहां कई बार रूसी भक्त शून्य से नीचे के मौसम और
बर्फ गिरने दौरान भी आनंदित नज़र आते हैं, जो वाकई में देखने लायक नजारा होता है!
7. भक्तपुर, नेपाल (Bhaktapur, Nepal)
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में रथ यात्रा शानदार ढंग से भक्तपुर शहर में मनाई जाती है। यहां आप
काठमांडू में जगन्नाथ मंदिर भी जा सकते हैं, जो चमत्कारिक रूप से 2015 के भीषण भूकंप से बच गया
था।
8. फ्लोरिडा, यूएसए (Florida, USA)
रथ यात्रा के शुभ दिन पर फ्लोरिडा के खूबसूरत समुद्र तटों पर रंगीन और सजावटी रथों को देखना
रोमांचकारी अनुभव होता है। रथों के साथ ही शास्त्रीय नृत्य और संगीत, इस उत्सव को बेहद रोमांचकारी
बना देते है!
9. लंदन, इंग्लैंड (London, England)
लंदन का प्रसिद्ध ट्राफलगर स्क्वायर (Trafalgar Square) रथों के जीवंत रंगों से भर जाता है, क्योंकि रथ
यात्रा को आनंदपूर्वक मनाने के लिए हर साल भारी भीड़ यहां इकट्ठा होती है!
10. ऑकलैंड, न्यूजीलैंड (Auckland, New Zealand)
रथ यात्रा को ऑकलैंड के खूबसूरत शहर में भी मनाया जाता है। इसकी कीर्ति के अनुरूप भक्तों का रथों के
आगे पूरे जोश के साथ नृत्य देखने लायक दृश्य होता है!
पिछले वर्ष सिंगापुर में, 10,000 से अधिक उड़िया लोग और मूल निवासी रथ यात्रा उत्सव में शामिल हुए
थे। पुरी में मुख्य त्योहार के समान यहां भी अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसके बाद रथों को एक
स्थानीय स्टेडियम के चारों ओर ले जाया गया जहां उत्सव की मेजबानी की गई थी। यह उत्सव 29 मई को
फ्लोरिडा के डेटोना बीच (Florida's Daytona Beach) पर भी आयोजित किया गया था। चमकीले रंग के
फूलों से सजाए गए, भगवान और उनके भाई-बहनों को सैकड़ों भक्तों द्वारा समुद्र तट पर रथों पर सवार
किया गया था।
भारत के बाहर पहली रथ यात्रा 9 जुलाई, 1967 को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित की गई थी और अब,
मियामी, लॉस एंजिल्स (Miami, Los Angeles) सहित दुनिया भर के प्रमुख शहरों में परेड आयोजित की
जाती हैं। यह उत्सव अन्य कम-ज्ञात शहरों जैसे व्लादिमीर, मॉस्को और यूक्रेन में निप्रॉपेटोव्स्क में भी
आयोजित किया जाता है। अधिकांश स्थानों पर त्योहार का आयोजन आध्यात्मिक संस्था इस्कॉन द्वारा
किया जाता है, जबकि कई स्थानों पर ओडिया संघ रथ यात्रा की मेजबानी करते हैं। .
1968 से इस्कॉन हरे कृष्ण आंदोलन (ISKCON Hare Krishna movement) के माध्यम से रथ यात्रा
उत्सव दुनिया के अधिकांश प्रमुख शहरों में एक आम दृश्य बन गया है। महाप्रभु श्री जगन्नाथ और चैतन्य
की दया से, ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने उत्सव को सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया था जो अब
दुनिया भर के स्थानों में 108 से अधिक शहरों में वार्षिक आधार पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
संदर्भ
https://bit.ly/3a25oRe
https://bit.ly/3udIrRQ
https://bit.ly/2lLkCgG
चित्र संदर्भ
1. विदेश में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. प्राग, चेक गणराज्य रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
4. डरबन, दक्षिण अफ्रीका में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (facebook)
5. रोम, इटली में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
6. ब्रिस्बेन, में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
7. रूस में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
8. भक्तपुर, नेपाल में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
9. यूएसए में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
10. इंग्लैंड में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
11. न्यूजीलैंड में रथ यात्रा को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
12. इस्कॉन मंदिर भुवनेश्वर, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.