समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
भारत में कोयले के संकट ने स्पंज आयरन (Sponge iron - स्पंज आयरन एक स्टील बनाने वाला
कच्चा माल है जो कोयले या गैस के रूप में कार्बन का उपयोग करके उच्च तापमान पर लौह अयस्क
को गर्म करने के बाद बनाया जाता है।) उत्पादकों को अपनी मिलों को बचाए रखने के लिए विश्व को
हिला कर रख दिया है, जिससे मुद्रास्फीति दबाव बढ़ गया है क्योंकि वे महंगे आयात की ओर झुकते
हैं।जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel & Power Ltd ), जो अपने स्पंज आयरन संयंत्रों
को 40% क्षमता पर संचालित करती है क्योंकि उनके पास पर्याप्त जीवाश्म ईंधन नहीं है, ने दक्षिण
अफ्रीका से मई और जून के महीनों के लिए 150,000 टन थर्मल कोयले का ऑर्डर दिया है। हालांकि
बताया जा रहा है कि यह एक महीने में सबसे अधिक आयात है।
भारत एक ऊर्जा संकट से जूझ रहा
है जिससे दुनिया के सबसे बड़े स्पंज आयरन उद्योग में उत्पादन कम होने का खतरा है। राज्य द्वारा
संचालित बेहेमोथ कोल इंडिया लिमिटेड (Behemoth Coal India Ltd) जीवाश्म ईंधन की कमी
महसूस कर रहा है क्योंकि इसे बढ़ते अंधकार के बीच रोशनी को बनाए रखने के लिए अपने
अधिकांश उत्पादन को बिजली संयंत्रों में स्थानांतरित करने पड़ रहे हैं।
दक्षिण एशियाई देश में निरंतर मुद्रास्फीति के दबाव को देखते हुए, वैश्विक कोयले की कीमतों में तंग
आपूर्ति के कारण स्थिति और खराब हो गई है।छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने
पिछले महीने कहा था कि केंद्रीय राज्य छत्तीसगढ़ में, लौह अयस्क और इस्पात बनाने के लिए, स्पंज
आयरन निर्माता सामान्य स्तर के लगभग 60% पर चल रहे हैं।स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरर्स
एसोसिएशन के अनुसार, भारत का स्पंज आयरन उद्योग इस वित्तीय वर्ष में 35 मिलियन टन कोयले
का निर्यात कर सकता है, जो एक साल पहले की तुलना में 30% अधिक है। सरकारी आंकड़ों के
मुताबिक मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष में भारत का स्टील निर्यात 25 फीसदी बढ़कर 13.5 मिलियन
टन हो गया।
जैसा कि पिछले कुछ हफ्तों में कोयले की कमी और बिजली संकट पर अखबारों में असंख्य रूप से
खबरें देखने को मिल रही थीं। क्या वास्तव में कोयले की कमी हो गई है या केवल इस मलिन ईंधन
के उपयोग को जारी रखने और कुछ निहित स्वार्थों को लाभ प्रदान करने के लिए एक पारिस्थितिकी
तंत्र बनाने के लिए है? हालांकि बिजली मंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि कोयले की कोई
कमी नहीं है। उनके बयान के विपरीत, सरकार द्वारा स्थानीय निवासियों से परामर्श करने पर प्रभाव
मूल्यांकन और नियमों के आवेदन के बिना अधिकृत क्षमता से अधिक उत्पादन में 10% की वृद्धि
को "विशेष वितरण" के रूप में अनुमति दी है। सरकार ने राज्य सरकारों से कोयले के आयात मेंतेजी लाने का भी आग्रह किया। कोयले को प्राथमिकता देने के लिए कई यात्री ट्रेनों को बाधित या
रोक दिया गया।
आइए हम गैर-कोकिंग (Coking) कोयले, या थर्मल (Thermal) कोयले के संदर्भ में देखें, जो बिजली
उत्पादन के लिए आवश्यक है। भारत के पास अब तक लगभग 150 बिलियन टन कोयले का भंडार
सिद्ध हो चुका है। अनुमानित कुल भंडार 300 अरब टन से अधिक है। इसलिए संसाधनों की कोई
कमी नहीं है।थर्मल कोयले की वर्तमान जरूरत 700 मिलियन टन प्रति वर्ष से कम है। लगभग 1.5
बिलियन टन उत्पादन करने की क्षमता वाली खदानों को लाइसेंस (License) दिया और खोला गया
है। इस प्रकार, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण और वन मंजूरी में देरी और अंधाधुंध विस्तार या आयात
की अनुमति देने की कम क्षमता का हवाला देना तर्कहीन है और तथ्यों पर आधारित नहीं है।
पर्यावरण और जैव विविधता के नुकसान के संदर्भ में कोयला खनन के युक्तिकरण में एक और बहुत
महत्वपूर्ण पहलू है। कोल इंडिया (Coal India) को 200 से अधिक खदानों में 12,500 करोड़ रुपये
का घाटा हो रहा है।यह पारदर्शी नहीं है क्योंकि बारीक खान स्तर का लाभ और हानि आधार सामग्री
सार्वजनिक अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
यह कंपनी द्वारा सालाना दिखाए जाने वाले भारी मुनाफे के
पीछे छिपा है। हम इन्हें बंद कर सकते हैं और संसाधनों का उपयोग श्रमिकों के पुनर्वास और
पर्यावरणीय प्रभावों के प्रभावी शमन के लिए कर सकते हैं जिससे स्थानीय समुदायों की आजीविका
बहाल हो सके।देश में 400 से अधिक कोयला खदानें हैं। हालांकि, शीर्ष 26 खदानों में आवश्यक सभी
कोयले का उत्पादन करने की क्षमता है। अन्य 25 हमारी 2030 तक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
यह प्रभाव के पदचिह्न को कम करेगा और कुशलता से प्रबंधित किया जा सकता है।
आइए बिजली की क्षमता को देखें। हमारे पास बिजली उत्पादन के लिए 4.01 मिलियन मेगावाट से
अधिक क्षमता है। 16 मई को दोपहर के समय पीक डे (Peak day) के दौरान 1.97 मिलियन
मेगावाट की मांग को पूरा करने के बाद, 6,494 मेगावाट का अधिशेष था।यदि हम विकास के लिए
कोयला खनन के नाम पर जनजातियों पर किए जाने वाले अत्याचारों, कोयले और ताप विद्युत
उत्पादक क्षेत्रों में जो भारी प्रदूषण देखते हैं और कोयले की वास्तविकता को देखते हैं, तो यह
महत्वपूर्ण और अत्यावश्यक है कि हम अपने कोयले और थर्मल पावर उद्योग को पूरी तरह से बदल
दें। इसके लिए कोयला खानों को खानों की संख्या और उत्पादन के प्रबंधन के तरीकों और वास्तविक
लागत को दर्शाने के लिए उनके मूल्य निर्धारण के संदर्भ में युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता है।हमें
अधिक कठिन बुनियादी ढांचे की नहीं बल्कि मेहनती योजना और कुशल प्रबंधन की आवश्यकता है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3PtsSi2
https://bit.ly/3wwFXjg
https://bit.ly/3wJAgx8
चित्र संदर्भ
1 कोयला लदे ट्रक को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. भारत का कोयला उत्पादन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. कोयले से लदी मालगाड़ी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. कोयले की खदान को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.