समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 17- Apr-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
325 | 92 | 417 |
यह समझना कि शरीर में कितनी वसा और मांसपेशियां हैं, अपने संपूर्ण स्वास्थ्य पर नज़र रखने
वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है। शरीर वसा मापक ऐसे उपकरण होते हैं
जिनका उपयोग एक व्यक्ति घर पर अपने वजन और शरीर की संरचना को मापने के लिए कर
सकता है। शब्द "शरीर संरचना" शरीर के अंदर वसा, मांसपेशियों और पानी के सापेक्ष प्रतिशत को
दर्शाता है।शरीर के भीतर विभिन्न ऊतकों और पदार्थों के सापेक्ष प्रतिशत का अनुमान लगाने के लिए
शरीर में वसा के पैमाने बायोइलेक्ट्रिकल (Bioelectrical) अवरोध विश्लेषण का उपयोग करते हैं। ये
मापक तब एक गणितीय सूत्र का उपयोग करते हैं जो किसी व्यक्ति की उम्र, ऊंचाई और लिंग के
बारे में जानकारी के साथ विद्युत प्रतिरोध के मूल्य को शामिल करता है। लोग आमतौर पर इस
जानकारी को स्मार्टफोन (Smartphone) या अन्य इलेक्ट्रॉनिक(Electronic) उपकरण के माध्यम से
आपूर्ति करते हैं।गणितीय सूत्र तब कुल वसा, मांसपेशी,पानी,हड्डी की घनत्वता के सापेक्ष प्रतिशत का
अनुमान लगाता है।वसा मांसपेशियों या पानी की तुलना में अधिक प्रतिरोध प्रदान करता है। जैसे,
उच्च प्रतिरोध मूल्यों के परिणामस्वरूप शरीर में वसा के अधिक प्रतिशत की गणना की जाती
है।2016 के एक अध्ययन में पाया गया कि मानक, प्रकाशित गणितीय फ़ार्मुलों का उपयोग करते
समय शरीर की संरचना को मापने की बायोइलेक्ट्रिकल प्रतिबाधा विश्लेषण विधि सटीक है। हालांकि,
शोधकर्ताओं ने कुछ शरीर वसा मापक का परीक्षण किया, जिसमें शरीर में वसा प्रतिशत का अनुमान
लगाने के लिए सटीक सूत्रों का उपयोग नहीं किया गया था। इसलिए, उन्होंने बताया कि ऐसे उपकरण
गलत अनुमान लगाते हैं।
जैसा कि वर्तमान समय में वजन मापकों को बहुत उच्च तकनीक से बनाया जा चुका है। वाई-फाई
कनेक्शन (Wi-Fi connection) वाले बाथरूम तराजू से लेकर अनुसंधान या उद्योग में उपयोग किए
जाने वाले अति उच्च सटीकता वाले उपकरणों तक, आधुनिक तराजू लगभग तुरंत ही बहुत सटीक
माप प्रदान करने में सक्षम हैं। अब अधिकांश आधुनिक शरीर मापन यंत्र विद्युत से चलने
वालेहैं।हालांकि पहले तराजू इतने तकनीकी नहीं थे, तो चलिए इसमें सहस्राब्दियों से हुए विकास पर
एक नजर डालें।
तराजू का हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए आविष्कार किया गया था। जैसे-जैसे प्राचीन
काल के दौरान व्यापार विकसित हुआ, व्यापारियों को माल के मूल्य का आकलन करने के लिए एक
तरीके की आवश्यकता थी, जिसे केवल टुकड़ों से नहीं गिना जा सकता था, उदाहरण के लिए,
अनियमित आकार के सोने की डली।सिंधु नदी घाटी (वर्तमान पाकिस्तान (Pakistan) के पास) में
लगभग 2,000 ईसा पूर्व के तराजू का सबसे प्राचीन अवशेष पाया गया।
पहले के ये तराजू वास्तविकता में तोल करने के उद्देश्य से बनाए गए थे,जिसमें दो पलड़ों को तीन
छेद बनाकर आज ही की तरह डोरियाँ निकाल कर डंडी से बाँध दिए जाते थे।जिस डंडी में पलड़े
झुलाए जाते थे, वह मध्य में लगी हुई डंडी से जुड़े होते थे। एक पलड़े में मापने के लिए उपयोग की
जाने वाली वस्तु को रखा जाता था और दूसरे पर वजन तोलने वाले पत्थरों को और तब तक पत्थरों
को रखा जाता था जब तक पलड़े एक बराबर न आ जाएं। मोहनजोदड़ो, हड़प्पा और चन्हू-दारू से कुल
558 तराजुओं की खुदाई की गई थी, जिसमें दोषपूर्ण तराजू शामिल नहीं थे।हालांकि इन पांच अलग-
अलग परतों (जिनमें से प्रत्येक की गहराई लगभग 1.5 मीटर थी) से खोदे गए तराजुओं के बीच
सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण कोई अंतर नहीं मिला।यह इस बात का सबूत था कि कम से कम 500
साल की अवधि के लिए व्यापार में मजबूत नियंत्रण मौजूद था।13.7-ग्राम का तराजू सिंधु घाटी में
इस्तेमाल की जाने वाले मात्रकों में से एक उपयोग किया जाता था। यह अंकन द्विआधारी और
दशमलव प्रणाली पर आधारित था। 83% तराजू जो उपरोक्त तीन शहरों से खोदे गए थे, घन थे,
और 68% शीस्ट से बने थे।
वहीं भारत में वैदिक काल के धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष कार्यों में वजन और माप का उल्लेख मिलता
है।शतपथ ब्राह्मण, आपस्तंब सूत्र और व्याकरणविद् पाणिनि के आठ अध्याय में माप की विभिन्न
इकाइयों का उल्लेख करने वाले कुछ स्रोत हैं।अर्थशास्त्र उस समय के मानकीकृत वजन और माप की
विस्तृत किस्मों के लिए साक्ष्य का खजाना प्रदान करता है। साथ ही बताता है कि उनके उपयोग और
मानकीकरण को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया था।विभिन्न विशेष मापों
का उल्लेख किया गया है, उदाहरण के लिए खाई खोदने, सड़कों या शहर की दीवारों को बनाने के
लिए।राजस्व, व्यापार, भुगतान, या महल के उद्देश्यों के लिए क्षमता के माप विभिन्न मानकों पर
निर्धारित किए गए थे: ये तरल और ठोस दोनों के लिए लागू थे।
उस समय तराजू भी कई शृंखलाओं
में थे: कीमती पदार्थों के लिए सोने, चांदी और हीरे के लिए तीन थे; एक और श्रृंखला वजन और
सामान्य उद्देश्यों के लिए थी।महाराष्ट्र राज्य में अजंता गुफा संख्या 17 की कला में समान भुजाओं
के तराजू का चित्रण मिलता है।8 वीं शताब्दी सीई पुरातात्विक स्थलों सिरपुर और आरंग से तोल
यंत्रतराजू के डंडे पाए गए हैं।
भारतीय उपमहाद्वीप 'बिस्मेर' के प्राचीन तराजू पट्टी से लेकर इसकी यूरोपीय (European) प्रतिकृति
डेनिश (Danish)तोल यंत्र तक, कोयंबटूर में नवा इंडिया का यह अनूठा संग्रहालय तराजू और माप के
विभिन्न ऐतिहासिक प्रकार के बारे में जानकारी प्रदान करता है।इस संग्रहालय में वर्तमान में दुनिया
के विभिन्न हिस्सों से 138 प्रकार के तराजू और माप हैं। इसमें अधिकांश विदेशी संग्रह जैसे रूसी
(Russian) फिशिंग स्केल (Fishing scale) और पूर्ण चमड़े के चाइनीज बीम स्केल (Chinese
beam scale)भी देखे जा सकते हैं।संग्रहालय में विभिन्न देशों द्वारा तराजू और माप पर लाए गए
डाक कवर (Postal covers) और टिकटों की झलक भी देखने को मिलती है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3LXGAHh
https://bit.ly/3xjPU4m
https://bit.ly/3O0OOQZ
चित्र संदर्भ
1. प्राचीन और आधुनिक मापन उपकरणों को दर्शाता एक चित्रण (flickr,
Trusted Reviews)
2. विथिंग्स बॉडी स्कैन एक स्मार्ट स्केल को दर्शाता एक अन्य चित्रण (Trusted Reviews)
3. प्राचीन वजनी मशीन को दर्शाता एक अन्य चित्रण (wikimedia)
4. हड़प्पा से प्राप्त तराजू को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.