समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 13- Apr-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
238 | 155 | 393 |
1911 का दिल्ली दरबार शायद ब्रिटिश (British) राज का सबसे भव्य आयोजन था। भारत के राजा-
सम्राट के रूप में किंग जॉर्ज पंचम (King George V) के राज्याभिषेक को चिह्नित करने के लिए इस
कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस समय कार्यक्रम की तैयारी में लगभग दस लाख पाउंड का
खर्च आया था तथा तैयारी का एक वर्ष इसे कार्यान्वयन करने में लग गया। इस भव्य समारोह में
भारत की हर रियासत के राजा और नवाब उपस्थित थे और राज की धूमधाम और भव्यता के बीच,
यह घोषणा की गई थी कि ब्रिटिश भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया
जाएगा। सम्राट्गण अपनी शाही राजतिलक वेशभूषा में आये थे। सम्राट ने आठ मेहराबों युक्त भारत
का शाही मुकुट पहना, जिसमें छह हज़ार एक सौ सत्तर उत्कृष्ट तराशे हीरे, जिनके साथ नीलम, पन्ना
और माणिक्य जड़े थे और साथ ही एक शनील और मिनिवर (Miniver) टोपी भी थी, जिन सब का
भार 965 ग्राम था। फिर वे लाल क़िले के एक झरोखे में दर्शन के लिये आये, जहां दस लाख से
अधिक लोग दर्शन हेतु उपस्थित थे।
वहीं दिल्ली दरबार 1911 में लगभग 26,800 पदक दिये गये, जो कि अधिकांशतः ब्रिटिश रेजिमेंट के
अधिकारी एवं सैनिकों को दिये गये थे। भारतीय रजवाड़ों के शासकों और उच्च पदस्थ अधिकारियों
को भी एक छोटी संख्या में स्वर्ण पदक दिये गये थे। 1911 में दिल्ली दरबार के आयोजन में भाग
लेने वाले ब्रिटिश और भारतीय सेनाओं के पुरुषों और अधिकारियों को छब्बीस हजार आठ सौ
(26,800) चांदी के पदक प्रदान किए गए। एक और दो सौ सोने के पदक भारतीय रियासतों के
शासकों और सर्वोच्च रैंकिंग वाले सरकारी अधिकारियों को दिए गए। हालांकि दरबार ने भारतीय
राजकुमारों के मध्य ब्रिटिश शासन के लिए समर्थन को मजबूत करने के अपने उद्देश्य को प्राप्त कर
लिया, जिसे प्रथम विश्व युद्ध के दौरान दिए गए समर्थन से देखा जा सकता है।
वहीं दिल्ली दरबार 1911 की एक प्रसिद्ध औपचारिक रंगीन चित्र में हम दिल्ली दरबार के दौरान
मौजूद भारत के शासकों को देख सकते हैं। लेकिन भारतीय राजाओं की इस सभा में रामपुर नवाब
चौथी पंक्ति में क्यों है? दरसल इस चित्र में 6 पंक्तियाँ हैं, जिनमें से प्रत्येक पंक्ति 21, 19, 17,
15, 13 और 11 सलामी का प्रतिनिधित्व करती है। किसी राज्य को कितनी सलामी दी जाएं यह
ब्रिटिश राज द्वारा तय किया जाता था, एक सलामी राज्य ब्रिटिश राज के तहत एक रियासत थी
जिन्हें ब्रिटिश शासक द्वारा तोपों की सलामी दी गई थी। बंदूक-सलामी प्रणाली पहली बार 18 वीं
शताब्दी के अंत में ईस्ट इंडिया कंपनी के समय में स्थापित की गई थी और इसे 1858 से सीधे
क्राउन (Crown) शासन के तहत जारी रखा गया था।एक शासक को दी जाने वाली बंदूक की सलामी
की संख्या आमतौर पर अंग्रेजों के साथ उसके संबंधों की स्थिति और/या उसकी राजनीतिक शक्ति को
प्रतिबिंब करती थी; 21 तोपों की सलामी को सर्वोच्च माना जाता था।
इस तस्वीर को आप इस लिंक ( https://bit.ly/3KulSih ) पर देख सकते हैं। यहां इन्हें नीचे (पंक्ति 1)
से ऊपर (पंक्ति 6) पर क्रमांक करते हैं। नीचे पंक्ति 1 और 2 दो में मिश्रित, उदाहरण के लिए पंक्ति
1 में बाईं ओर कश्मीर सिंधिया के पीछे प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में एक ही पंक्ति में है।इसी
तरह चरम बाएँ नीचे की पंक्ति में,त्रावणकोर पहली पंक्ति में प्रतीत होता है लेकिन वास्तव में 19
तोपों की सलामी की पंक्ति 2 में है। वहीं पंक्ति 1 में 21 तोपों की सलामी वाले राज्य के राजकुमार
हैं, जिसमें कश्मीर, ग्वालियर, बड़ौदा, हैदराबाद, मैसूर और नेपाल (एक स्वतंत्र राज्य, हालांकि वह
समारोह में शामिल होने के लिए सहमत हो गया)।निज़ाम स्पष्ट रूप से भारत के प्रमुख राजकुमार के
रूप में सामने और केंद्र में है।समान संख्या में सलामी के भीतर भी एक पदानुक्रम था। 21 तोपों को
याद रखने के लिए अंग्रेजों ने एक मुहावरा बनाया हुआ था, जो कुछ इस प्रकार था हैविंग कीपपर्स एट
ब्रेक्फस्ट (Having Kippers at Breakfast (हैदराबाद / कश्मीर / बड़ौदा)) रखा गया था, यह पता
लगाना थोड़ा मुश्किल है कि मैसूर और ग्वालियर इसमें कैसे रखा गया था।
पंक्ति 2 में 19 तोपों की सलामी वाले राज्य के राजकुमार हैं, जिसमें कलात (ग्वालियर और बड़ौदा
के बीच); इंदौर (शिवाजीराव होल्कर) हैदराबाद/मैसूर के बीच, कोल्हापुर (शाह छत्रपति) मैसूर और
नेपाल के बीच, त्रावणकोर चरम बाएं सामने की पंक्ति में होने जैसे दिखाई दे रहे हैं।परेड में भोपाल
की बेगम नहीं दिखाई दे रही हैं और उदयपुर के महाराणा प्रमुख राजपूत राजकुमार होने के कारण
इसमें शामिल नहीं हुए। पंक्ति 4 में 15 तोपों की सलामी वाले राज्य के राजकुमार हैं जिनमें 11
राजकुमार मौजूद हैं - पटियाला के एक युवा राजकुमार भूपिंदर सिंह,उनके दाहिनी में रामपुर के
नवाब, ओर, त्रावणकोर के पीछे अलवर के जय सिंह। पंक्ति 5 में नाभा (सफेद दाढ़ी वाले सिख) के
महाराजा हीरा सिंह और कपूरथला के एक युवा जगतजीत सिंह के साथ 13 तोपों की सलामी वाले
राज्य के राजकुमार हैं।
यह चित्र एक अज्ञात भारतीय कलाकार द्वारा चित्रित किया गया था और यह स्पष्ट रूप से संमिश्रित
है क्योंकि हमारे स्कूल की वार्षिक तस्वीरों की तरह 40 महाराजाओं को एक साथ सही पंक्ति में
चित्रित करना काफी असंभव था! हालांकि बाद में इस तरह की कई तस्वीरें मौजूद हैं, जब
नरेन्द्रमण्डल की तस्वीर ली गई थी। इसे 1911 के राज्याभिषेक दरबार के लिए ए. विवियन मैनसेल
एंड कंपनी (A. Vivian Mansell& Co) द्वारा लंदन में रंगीन प्रिंट किया गया था।इस फर्म ने 1911
के लिए 2 अन्य शिलामुद्रण भी छापे, इस लिंक (https://bit.ly/3r6hQoq) पर देखें।इसमें किंग जॉर्ज
(King George) और क्वीन मैरी (Queen Mary) को सैन्य सलामी स्वीकार करते हुए दिखाया गया
है, उनके पीछे प्रसिद्ध राजकुमार हैं। वहीं इस तीसरे वाले (https://bit.ly/3Jf4Raj) में जॉर्ज पंचम को
उसी सलामी अधिक्रम में खड़े राजकुमारों के साथ दिखाया गया है।
विद अवर किंग एंड क्वीन थ्रू इंडिया (1912) नामक राज्याभिषेक की एक महत्वपूर्ण फिल्म जिसे
दिल्ली में दरबार के नाम से भी जाना जाता है, को प्रारंभिक रंग प्रक्रिया किनेमा रंग (Kinemacolor)
में फिल्माया गया और 2 फरवरी 1912 को प्रकाशित की गई। वर्तमान रानी के पास एक शानदार
मुकुट है जिसे दिल्ली दरबार तिआरा (Delhi Durbar Tiara) कहा जाता है। यह मुकुट पटियाला की
महारानी द्वारारानी मैरी को भेंट किया गया था। रानी के सुझाव पर, इसे दिल्ली दरबार के लिए
बनाए गए उनके अन्य पन्ना आभूषणों से मेल खाने के लिए रूपांकित किया गया था। वहीं वर्तमान
में राज्याभिषेक पार्क एक संरक्षित खुली जगह है जिसका खालीपन उत्तरी दिल्ली के शहरी फैलाव के
घने यातायात और भीड़-भाड़ वाले झोंपड़ियों के बीच दिखाई देता है। यह आमतौर पर बंद ही रहता है
तथा पार्क का उपयोग कभी-कभी बड़े धार्मिक त्योहारों और नगरपालिका सम्मेलनों के लिए किया
जाता है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3KulSih
https://bit.ly/3r6hQoq
https://bit.ly/3Jf4Raj
https://bit.ly/3x67Jnm
https://bit.ly/3uQJCGo
https://bit.ly/3Jec767
चित्र संदर्भ
1.भव्य आयोजन दिल्ली दरबार 1911 का प्रसिद्ध चित्र, भारतीय राजवाड़ों के शासकों के समूह में रामपुर नवाब को दर्शाता एक चित्रण (auctions.bidandhammer)
2. 'शाही दिल्ली दरबार। भारत के शासक राजकुमारों और राजाओं के साथ महामहिम किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी' को दर्शाता एक चित्रण (bonhams)
3. किंग जॉर्ज (King George) और क्वीन मैरी (Queen Mary) को सैन्य सलामी स्वीकार करते हुए दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.