समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 13- Feb-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1203 | 102 | 1305 |
रामपुर का “गवर्नमेंट रज़ा पोस्टग्रेजुएट कॉलेज” (Government Raza
Postgraduate College)‚ उत्तर भारत में इंडो-यूरोपीय वास्तुकला (Indo-
European architecture) के सबसे सुंदर स्मारकों में से एक है। रामपुर एक
ऐतिहासिक शहर है‚ जो अपनी मनोरम भव्यता के लिए जाना जाता है। खुसरो
बाग पैलेस (Khusro Bagh Palace)‚ जिसे नवाब के समर पैलेस (Nawab’s
Summer Palace) के नाम से जाना जाता है‚ वर्तमान में गवर्नमेंट रज़ा
पोस्टग्रेजुएट कॉलेज‚ रामपुर में उच्च शिक्षा की सबसे पुरानी सरकारी सीट है। इस
कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (National Assessment and
Accreditation Council (NAAC))‚ द्वारा पुनः प्रत्यायित ‘बी ग्रेड’ (‘B Grade’)
प्राप्त है तथा यह एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय‚ बरेली (MJP Rohilkhand
University‚ Bareilly)‚ से संबद्ध है।
रामपुर और उसके गांवों में शिक्षा का क्षेत्र निवेश के साथ विकसित हो रहा है।
शहर में कई माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल और कॉलेज हैं। रामपुर की
औसत साक्षरता दर 53.34% है‚ जो राष्ट्रीय औसत 59.5% से कम है। पुरुष
साक्षरता 61.40% है‚ और महिला साक्षरता 44.44% है। काशीपुर-अंगा
(Kashipur-Anga)‚ केमरी (Kemri)‚ बिलासपुर (Bilaspur) आदि जैसे आस-पास
के स्थानों के छात्रों के लिए शैक्षणिक संस्थान मुख्य आकर्षण हैं‚ क्योंकि मुख्य रूप
से एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय‚ बरेली से संबद्ध‚ विभिन्न उच्च शिक्षा के
लिए शहर में कई नए संस्थान सामने आए हैं‚ हालांकि शहर में कई शैक्षणिक
संस्थान पहले से ही मौजुद हैं। रामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई सार्वजनिक और
सरकारी प्राथमिक विद्यालय भी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Muhammad Ali Jauhar University)
स्थापित होने वाला पहला विश्वविद्यालय है तथा इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड
टेक्नोलॉजी (Impact College of Science & Technology) एक नया खोला
गया डिग्री कॉलेज है।
गवर्नमेंट रज़ा पोस्टग्रेजुएट कॉलेज शांत वातावरण में स्थित है। रामपुर राज्य के
अंतिम शासक नवाब‚ सर सैयद रजा अली खान (Sir Syed Raza Ali Khan)‚
इस कॉलेज के संस्थापक हैं‚ जिन्होंने खुसरो बाग पैलेस का पूरा भवन और परिसर
कॉलेज को दान कर दिया और भंग रामपुर राज्य संविधान सभा के गुणवत्ता वाले
फर्नीचर को स्थानांतरित कर दिया गया। इस प्रकार राज्य के खर्च पर 16 जुलाई
1949 को कॉलेज अस्तित्व में आया और इसका पहला शैक्षणिक सत्र 2 सितंबर
1949 को शुरू हुआ। यहां स्नातकोत्तर कक्षाएं वर्ष 1968-69 के दौरान शुरू हुईं।
नवाब रजा अली खान के पिता‚ नवाब हामिद अली खान (Hamid Ali Khan) ने
मदरसा-ए-आलिया (Madrasa-e-Aliya) और रामपुर रियासत पुस्तकालय की
विरासत के माध्यम से शिक्षा के विकास और एक बौद्धिक वातावरण को बढ़ावा
देने में गहरी रुचि ली और रामपुर को ज्ञान के केंद्र के रूप में मजबूती से स्थापित
किया। उनके बेटे और उत्तराधिकारी नवाब रजा अली खान ने रामपुर के
आधुनिकीकरण और औद्योगीकरण पर जोर दिया‚ जो रामपुर में आधुनिक
पश्चिमी शिक्षा के उनके संरक्षण में भी स्पष्ट है। उन्होंने स्टेट हाई स्कूल को
1939 में “रज़ा इंटर कॉलेज” (Raza Inter College) नामक एक इंटर कॉलेज में
अपग्रेड किया और 1949 में रामपुर राज्य के विलय से ठीक पहले इसे रज़ा डिग्री
कॉलेज नाम से एक डिग्री कॉलेज के रूप में खोला गया था जबकि रामपुर रज़ापुस्तकालय को भारत की राष्ट्रीय विरासत के हिस्से के रूप में विनियोजित किया
गया है।
गवर्नमेंट रज़ा पोस्टग्रेजुएट कॉलेज‚ ज्ञानी समाज की अर्थव्यवस्था और विकास की
बहु-आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्चतम गुणवत्ता की जनशक्ति पैदा
करने की दृष्टि से उच्च शिक्षा प्रणाली की पेशकश करता है। जिसका मिशन‚
नागरिकों को विकसित करने के उद्देश्य से‚ एक जानकार समाज के सदस्य होने
के लिए ज्ञान‚ कौशल और दृष्टिकोण से भरपूर‚ राष्ट्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध‚
वर्तमान विविधता का सम्मान करते हुए‚ भारतीय समाज में राष्ट्रीय और मानवीय
मूल्यों के साथ अंतर्निहित‚ राष्ट्रीय और सामाजिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी
और आर्थिक आत्मनिर्भरता की शक्ति के साथ संस्थान को देश में उच्च शिक्षा के
सर्वश्रेष्ठ सरकारी संस्थानों में से एक में बदलना है। इसके लक्ष्यों में: 1- गुणवत्ता
और मानकों के राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत स्तरों के लिए छात्रों में ज्ञान‚ दृष्टिकोण
और कौशल विकसित करना।‚ 2- हिंदी और अंग्रेजी में संचार कौशल के संबंध में
छात्रों में कंप्यूटर साक्षरता के साथ-साथ उच्च स्तर की योग्यता प्रदान करना।‚ 3-
न्यूनतम वित्तीय लागत पर उच्च गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा प्रदान करना।‚ 4-
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम और
अनुसंधान शुरू करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर के संगठनों के साथ प्रभावी
सहयोग विकसित करना।‚ 5- राष्ट्रीय‚ सामाजिक और सामुदायिक जरूरतों के प्रति
छात्रों में मजबूत प्रतिबद्धता विकसित करना।‚ 6- महिलाओं/अल्पसंख्यकों और
समाज के कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा और पोषण करना।‚ 7- शिक्षकों की
शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षमता को बढ़ाकर शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की गुणवत्ता
में वृद्धि करना। आदि शामिल हैं।
एक सदी की विरासत के रूप में “गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज” (Govt Girls PG
College) रामपुर में स्थित एक संस्थान है, जहां छात्र मुख्य रूप से कला और
वाणिज्य की शिक्षा प्राप्त करते हैं। यह संस्थान रामपुर किला परिसर के अंदर ही
स्थित है। यह एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय (M.J.P. Rohilkhand
University) से संबद्ध है तथा राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी)
(National Assessment and Accreditation Council (NAAC)) द्वारा
मान्यता प्राप्त है‚ जो भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)
(University Grants Commission (UGC)) द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त
निकाय है। इसकी स्थापना वर्ष 1976 में हुई थी। कॉलेज परिसर रामपुर किले के
अंदर एक विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। यह भवन मूल रूप से रामपुर के नवाबों
का निवास स्थान था।
नवाब मुर्तजा अली खान (Nawab Murtaza Ali Khan) के
शासनकाल के दौरान इसे एक कॉलेज में परिवर्तित कर दिया गया था। प्रसिद्ध
रज़ा पुस्तकालय भी इसी किले के परिसर में ही स्थित है। कॉलेज परिसर में
प्रशासनिक कार्यालय‚ संकाय भवन‚ कक्षाएं‚ खेल मैदान‚ सभा-भवन और
पुस्तकालय हैं। इसमें परिसर के बीच में संगमरमर से बना एक प्राचीन स्विमिंग
पूल भी है। खेल के मैदानों में नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित
किये जाते हैं तथा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुउद्देशीय भवन में किया जाता
है। कॉलेज परिसर पेड़ों और बगीचों से भरा हुआ है और अध्ययन के लिए एक
अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3HZcxgI
https://bit.ly/34Lhqvp
https://bit.ly/3feI7dJ
https://bit.ly/3HZcG3K
https://bit.ly/3K7Gr3Z
https://bit.ly/3fipBkM
चित्र संदर्भ
1. मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पुस्तकालय को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. रामपुर के “गवर्नमेंट रज़ा पोस्टग्रेजुएट कॉलेज” को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
3. मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4 .गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज” (Govt Girls PG College) रामपुर में स्थित एक संस्थान है, जिसको दर्शाता एक चित्रण (facebook)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.